खेल

विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैंपियनशिप की ब्रांड एम्बेसडर बनीं कांस्टेंटिना डिटा

क्वै एंटोनी। रोमानिया की 2008 की ओलंपिक चैंपियन कांस्टेंटिना डिटा को 17 अक्टूबर को होने वाले विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैंपियनशिप गिडेनिया 2020 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

बता दें कि वर्ल्ड हाफ मैराथन चैंपियनशिप के आठ संस्करणों में डिटा ने हिस्सा लिया है और सात पदक अर्जित किए हैं, जिससे वह इस आयोजन के इतिहास की सबसे सफल एथलीट बन गई हैं। वर्ष 2005 में एडमोंटन में उनकी दोहरी जीत, व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण पदक लेना, उनके करियर के मुख्य आकर्षण में से एक है।

वर्ष 2005 की जीत पर डिटा ने कहा,”एक प्रमुख चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतना,मेरे लिए काफी खुशी का पल था। मेरे लिए यह आश्चर्यजनक था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ट्रैक और फील्ड विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत पाऊंगी। मेरा स्वर्ण पदक एक बड़ी उपलब्धि थी। इसने मुझे अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया।”

डिटा ने बीजिंग में 2008 ओलंपिक खेलों में मैराथन में स्वर्ण पदक जीता। इस पदक से पहले उन्होंने 2004 शिकागो मैराथन जीता और 2005 में दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने लंदन मैराथन के तीन संस्करणों में पोडियम पर भी जगह बनाई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

यूपी में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी प्रियंका गांधी

Wed Oct 14 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर बड़ी खबर आई है। एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने संकेत दिए हैं कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो वह मुख्यमंत्री उम्मीदवार बन सकती हैं। प्रियंका गांधी यूपी के मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रही हैं। यूपी में […]