भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मंदिरों में हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

भोपाल। भगवान विश्वकर्मा की जयंती आज राजधानी में मनाई जा रही है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण कोई बड़े कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। शहर के विश्वकर्मा मंदिरों में सीमित संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे। वहीं, कारखानों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार पूजा की जा रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा शिल्पकार और वास्तुकार थे। इसी वजह से उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर कहा जाता है। विश्वकर्मा समाज के विभिन्न संगठनों के लोग शहर के हमीदिया रोड अग्रसेन चौराहा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में पूजा करेंगे। इस मंदिर से प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जयंती पर पीरगेट से छोला दशहरा मैदान तक विभिन्न झांकियों के साथ चल समारोह निकाला जाता था, लेकिन इस बार नहीं निकाला गया। इसके अलावा कोलार रोड, हिनौतिया आलम, सुमित्रा परिसर, गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, करोंद जेल रोड, बड़वई, छोला, अशोका गार्डन सेमरा एकतापुरी मैदान आदि स्थानों पर विश्वकर्मा मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की गई।

Share:

Next Post

ड्रैगन के 3.1 अरब डॉलर के कर्जजाल में फंसा मालदीव

Thu Sep 17 , 2020
मालदीव। कर्जजाल में फंसाकर मनचाहा हड़पने की चीनी नीति एक और देश में सफल होती दिख रही है। भारत के पड़ोसी देश मालदीव के सिर पर ड्रैगन ने इतना कर्ज का बोझ लाद दिया है कि अब उसे श्रीलंका की तरह बहुत कुछ खोने का डर सताने लगा है। पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था वाला देश किस […]