भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

तीज माता की पूजा की और रात में दिया चंद्रमा को अरक

संत नगर। उपनगर में गुरुवार को सिंधी समाज द्वारा तीजरी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दिन समाज की महिला और युवतियां इस व्रत भी रखा। तीज पर्व के पूर्व की संध्या पर महिलाओ अपने हाथों पर मेहंदी लगाई। मेहंदी सुहाग का प्रतीक होती है। व्रत के दिन अलसुबह भोर को उठकर कुछ खा कर मुंह झूठा करती है फिर सो जाती है ।
उक्त जानकारी सिंधी महिला पंचायत की अध्यक्ष किरण वाधवानी ने देते हुए बताया कि महिलाएं दिनभर उपवास रखा और दिन में मंदिर में तीज माता की पूजा की। मंदिर के झुले में खुद बैठकर अपनी गोदी में तीज माता झूला कर परंपरागत गीत (तीजड़ी माता हथ कडी हिण्डोरे लोडे रानी पूजा राज सा मा पूजा सुहाग) गाए। ओर माताजी को मीठा जल नरियाल अखा चावल गेहू, अर्पित करके मीठा जल ग्रहण किया ओर रात को चंद्र देखकर भोजन ग्रहण किया। सिंधी महिला पंचायत ने मंदिर में पूजा रखवाई ओर महिलाओ को झूला झूलवाया पूजा अर्चना में विशेष रुप से मोना, नैना, किरण गेहानी, पुष्पा मोतियानी, ममता रामनानी आदि सम्मिलित थी।

Share:

Next Post

बोरवन पार्क के गेट पर सीसीटीवी एवं गार्ड तैनात हो

Fri Aug 7 , 2020
वूमेन सिक्यूरिटी फोर्स देगा पर्यटक मंत्री को ज्ञापन संत नगर। वूमेन सिक्यूरिटी फोर्स द्वारा बोरवन पार्क संत हिरदाराम नगर भोपाल के निरीक्षण को लेकर पर्यटन मंत्री को जल्द ही एक ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे उल्लेख किया जाएगा बोरवन पार्क में आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहन गेट के बाहर खडी […]