खेल

WPL Final: दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान पर आरसीबी को मिला दर्शकों का प्यार

28 हजार सात सौ 81 दर्शक फाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे

नई दिल्ली (New Delhi)। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 (Women’s Premier League (WPL) 2024) के फाइनल में रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में ही घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच खेला गया। फाइनल मैच को देखने रिकॉर्ड 28 हजार 7 सौ इक्यासी दर्शक स्टेडियम में पहुंचे।


खिताबी मुकाबले भले ही घरेलू टीम खेल रही थी, लेकिन दर्शकों का समर्थन आरसीबी के साथ था। खचाखच भरे स्टेडियम में दिल्ली के नीले झंडे के मुकाबले आरसीबी के लाल झंडे ज्यादा दिख रहे थे। पहले आरसीबी द्वारा लिये गए विकेट और फिर हर बाउंड्री पर दर्शकों के शोर से स्टेडियम झूम जा रहा था।

आरसीबी ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया और दिल्ली को केवल 113 रनों पर समेट दिया। समाचार लिखे जाने तक 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 8.1 ओवर में 1 विकेट पर 49 रन बना लिया था

Share:

Next Post

मप्रः रतलाम में दो साल के बच्चे को लेकर कुएं में कूदी महिला, दोनों की मौत

Mon Mar 18 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam district) में रावटी थाना क्षेत्र (Raoti police station area) के ग्राम हरथल में एक महिला और अपने दो साल के बेटे को लेकर कुएं में छलांग लगा दी। दोनों की डूबकर मौत हो गई। घटना रविवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। दोपहर […]