भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

लिख लो… मध्यप्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार

  • कमलनाथ के बाद अब राहुल गांधी का दावा…
  • दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा…

भोपाल। मीडिया में सर्वे के हवाले से कांग्रेस को कम सीटें मिलने के बाद पूरी कांग्रेस सर्वे को झुठलाकर बचाव की स्थिति में आ गई है। एक दिन पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस ने कोई सर्वे नहीं कराया। मप्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए कहा- मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के चुनाव को जीतेगी। भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी। मध्यप्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि भाजपा ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है। प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
इससे पहले नवंबर में राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का जिक्र किया था। उन्होंने खरगोन में कहा था कि भाजपा ने मेरी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने मेरी एक छवि बनाई है। लोग सोचते हैं कि यह मेरे लिए हानिकारक है, लेकिन वास्तव में यह मेरे लिए फायदेमंद है, क्योंकि सच्चाई मेरे साथ है। सत्य को छिपाया नहीं जा सकता। उन्होंने मेरी छवि खराब करने के लिए जितना पैसा खर्च किया है, उतनी ही ताकत मुझे दे रहे हैं। बता दें, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल को बोला था कि उनका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा हो गया है। इसी के बाद राहुल ने टिप्पणी की थी।


मप्र सरकार के मंत्री सारंग ने किया पलटवार
राहुल गांधी के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत और भाजपा के सफाए के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा- राहुल का बयान मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है। राहुल खेत पर खड़े होकर खलिहान की बात करते हैं और खलिहान में खड़े होकर खेत की बात करते हैं। 48 घंटे पहले ही कांग्रेस नेता दिग्विजय के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने यह खुलासा किया है कि कमलनाथ के सर्वे में कांग्रेस की हालत बद से बदतर है। राहुल गांधी को कमलनाथ के सर्वे की जानकारी नहीं है। स्क्रिप्टेड बयान देना राहुल की आदत है। राहुल गांधी सरकार बनाने का दावा करने से पहले किसानों को जवाब दें, जिनसे उन्होंने 2 लाख की कर्जमाफी का वादा किया था। मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़कर यथार्थ की बात करें। राहुल गांधी कहते हैं कि वो लिखकर देंगे, मेरी चुनौती है कि बिना किसी से पूछे 2 लाइन लिखकर दिखाएं।

Share:

Next Post

महिला कर्मचारी को प्रेग्नेंसी के कारण नौकरी से निकाला, बॉस को देने पड़े 15 लाख रुपये

Sun Jan 1 , 2023
नई दिल्‍ली। एडमिन वर्कर (admin worker) के तौर पर काम कर रही महिला (Woman) ने अपनी फीमेल बॉस (female boss) को बताया कि वह प्रेग्‍नेंट (Pregnant) हैं, यह बात सुनते ही कंपनी ने उन्‍हें तुरंत नौकरी (fired from the job) से निकाल दिया. महिला को इंप्‍लॉयमेंट ट्रिब्‍यूनल (employment tribunal) की ओर से इस मामले में […]