खेल

डब्ल्यूडब्ल्यूई के पूर्व पहलवान जेम्स हैरिस का 70 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली। वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के दिग्गज पहलवान जेम्स हैरिस उर्फ कमला का निधन हो गया। वह 70 साल के थे। उनके निधन का कारण नहीं बताया गया है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्विटर पर उनके निधन की जानकारी दी और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्वीट किया,”यह जानकर दुख हुआ कि जेम्स हैरिस, जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रशंसक कमला के नाम से जानते हैं, का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई हैरिस के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।”

कमला 80 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनका वर्चस्व 1992-93 तक रहा। अपने करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा मैच खेले। कमला रिंग में अपने चेहरे पर पेंट कर उतरते थे और विरोधियों से लड़ते थे। अपने करियर में कमला ने दिग्गज हल्क होगन, द अंडरटेकर और आंद्रे द जाइंट के साथ लड़ाई की।

 

हल्क होगन ने जेम्स हैरिस के निधन पर जताया शोक

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के दिग्गज पहलवान हल्क होगन ने सोमवार को अपने साथी जेम्स हैरिस उर्फ कमाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

होगन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कमाला के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। एक भीड़ के मनोरंजन के लिए उनका जुनून दूसरे नंबर पर था। मेरी संवेदना और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। भगवान आपकी आत्मा को शान्ति दे।”

बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज जेम्स हैरिस, जिन्हें कमाला के रूप में प्रशंसकों के बीच जाना जाता है, का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

6 फीट 7 इंच लंबे और 380 पाउंड वाले कमाला ने खेल-मनोरंजन के इतिहास में महानतम सुपरस्टार्स को हराया, जिसमें हल्क होगन, द अंडरटेकर और आंद्रे द जाइंट शामिल हैं। उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ कई हिस्सों में 400 से अधिक मैचों में कुश्ती की। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मीडिया टाइकून गिरफ्तार

Mon Aug 10 , 2020
हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मीडिया टाइकून और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आलोचक जिम्मी लाई को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। लाई पर विदेशी शक्तियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। लाई की कंपनी नेक्स्ट डिजिटल एपल डेली नाम से एक जैनिक निकालती है। लोकतंत्र समर्थक है और हांग […]