टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi 13 Pro की Amazon पर सेल शुरू, 22,000 रुपये तक का मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

डेस्क: हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था और आज से इस हैंडसेट की बिक्री Amazon के अलावा कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर शुरू हो गई है. आइए आप लोगों को बताते हैं कि कैसे आप शाओमी 13 प्रो पर बंपर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

  • Xiaomi 13 Pro Specifications
  • डिस्प्ले: इस शाओमी स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.73 इंच की 2K डिस्प्ले है जो 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है.
  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए शाओमी 13 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
  • कैमरा सेटअप: शाओमी 13 प्रो के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 सेंसर दिया गया है, साथ ही 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर मौजूद है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बता दें कि इस डिवाइस में आपको Leica 75mm का फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस मिलेगा.
  • बैटरी: फोन में 4820 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 120 वॉट वायर्ड चार्ज और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Xiaomi 13 Pro Price in India : इस लेटेस्ट शाओमी मोबाइल फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 79 हजार 999 रुपये है. अगर आप इस डिवाइस को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो नीचे बताए गए ऑफर्स का फायदा उठाकर पैसे बचा सकते हैं.

इस लेटेस्ट शाओमी स्मार्टफोन की खरीदी पर अगर आप आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप 10 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. 10 हजार की इस छूट के बाद ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन आपको 69,999 रुपये में पड़ेगा. इसके अलावा पुराना फोन देने पर 12 हजार रुपये तक का स्पेशल एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

मी डॉट कॉम पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो कंपनी की ऑफिशियल साइट से अगर आप इस फ्लैगशिप फोन को खरीदते हैं तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 8 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

Share:

Next Post

Gold-Silver Price Today: 390 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के दाम में भी गिरावट, जानें आज का भाव

Fri Mar 10 , 2023
नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर की कीमत में गिरावट की वजह से, सोने की कीमत शुक्रवार को दो हफ्ते के निचले स्तर से रिकवर कर गई है. अप्रैल 2023 के लिए गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बढ़ोतरी के साथ 55,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. और कुछ ही मिनटों में 55,360 रुपये के […]