विदेश

यमन विद्रोहियों का सऊदी हवाई अड्डे पर हमला, विमान में लगी आग

दुबई । यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) ने दक्षिण पश्चिम सऊदी अरब (Southwest Saudi Arabia) में अबहा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Saudi airport) को निशाना बना कर हमला किया, जिससे वहां खड़े एक यात्री विमान में आग (passenger plane caught fire) लग गई। सऊदी सरकारी टीवी की खबर में यह जानकारी दी गई। अल अखबारिया टीवी की बुधवार की खबर के मुताबिक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। शुरूआती खबरों के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है।



ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन के सैन्य प्रवक्ता येहिया सारिया ने कहा कि हवाईअड्डे को निशाना बनाने के लिए बम लदे चार चार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘(यमन में) लगातार की जा रही बमबारी के जवाब में यह हमला किया गया।’’ साथ ही, यह भी कहा कि हूती हवाईअड्डे को एक सैन्य लक्ष्य मानते हैं। सऊदी अधिकारियों से भी इस घटना के बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

सऊदी नीत सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल मलिकी ने कहा कि गठबंधन बलों ने हूतियों द्वारा सउदी अरब की ओर भेजे गये बम लदे दो ड्रोन विमानों को नष्ट कर दिया। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए इसे सऊदी अरब के दक्षिणी क्षेत्र में आम आदमी को निशाना बनाने के लिए जानबूझ कर की गई कोशिश करार दिया। बाद में, सउदी सरकारी टीवी द्वारा प्रसारित की गई तस्वीरें में तीन साल पुराना एयरबस ए 320 विमान दिखाया गया। एक टीवी एंकर ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

उल्‍लेखनीय है कि नवंबर 2017 में हूतियों ने रियाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को निशाना बनाया था। ईरान हूतियों को हथियार एवं गोलाबारूद मुहैया करने के आरोपों से इनकार करता रहा है, हालांकि सबूतों और संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ की रिपोर्ट से यह प्रदर्शित होता है कि हथियारों का संबंध तेहरान से है। पड़ोसी देश कतर में अल उदैद एयर बेस पर स्थित अमेरिकी वायु सेना के सेंट्रल कमान ने हमले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, बुधवार की घटना पहला हमला है जिसमें हवाईअड्डे पर कोई यात्री विमान क्षतिग्रस्त हुआ है। उड़ानों की जानकारी देने वाली वेबसाइटों पर उड़ानों के आवागमन में विलंब होने या उन्हें रद्द कर दिये जाने की जानकारी दी जा रही है।

फ्लाइट रेडार 24 डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक बुधवार दोपहर सऊदी के कम से कम दो एयरबस ए 320 विमान हवाईअड्डे पर थे। एक अन्य एयर बस ए 320 विमान भी वहां मौजूद था, जो किफायती एयरलाइन फ्लाईडील की है। दोनों ही एयरलाइनों ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। यमन में करीब छह साल से हूतियों के खिलाफ सऊदी अरब युद्ध लड़ रहा है।

Share:

Next Post

आरसीबी के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त हुए संजय बांगर

Thu Feb 11 , 2021
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से पहले संजय बांगर को अपना बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। बांगर के पास राष्ट्रीय टीम और अतीत में आईपीएल टीमों के कोच होने का एक बड़ा अनुभव है। बांगर आरसीबी के एक शानदार कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे, जिसमें पहले से ही बल्लेबाजी […]