इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल का दिन रहा मौसम का सबसे ठंडा

  • – ठंडा दिन, रात और दिन के तापमान में सिर्फ 3.5 डिग्री का अंतर रहा
  • – दिन का तापमान सामान्य से 9 डिग्री नीचे पहुंचा, रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी
    – बारिश के यलो अलर्ट के बाद भी पूरा दिन खुला रहा मौसम, आज भी यलो अलर्ट

इंदौर (Indore)। शहर में कल दिन में जोरदार ठंड देखने को मिली। इसके साथ ही कल का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन बन गया। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री नीचे चला गया। इसके कारण दिन के अधिकतम और रात के न्यूनतम तापमान में सिर्फ 3.5 डिग्री का अंतर रह गया। यानी रात के समय जिस तरह की ठंड महसूस होती है, पूरे दिन वैसी ही ठंड का माहौल बना रहा।

परसों शाम से कल सुबह के बीच दो इंच से ज्यादा बारिश होने के कारण और दिनभर बादलों के छाए रहने से तापमान में गिरावट आई। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल का अधिकतम तापमान 20 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 9 डिग्री और परसों की अपेक्षा 5 डिग्री तथा शनिवार की अपेक्षा 8.1 डिग्री कम था। यानी दो दिनों में ही दिन के तापमान में 8 डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई। दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं। वहीं रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। रात का न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा था।


40 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाएं
परसों शाम से कल सुबह तक तेज बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहे और तेज हवाएं भी चलीं। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। जबकि परसों शाम हवाओं की गति 70 किलोमीटर तक गई थी, जिसके कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ था।

आज भी यलो अलर्ट, सुबह से जारी धूप-छांव का खेल
मौसम विभाग ने परसों बारिश के रेड अलर्ट के बाद कल हलकी से मध्यम बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें गरज-चमक के साथ हलकी बारिश से लेकर ओलावृष्टि तक की संभावना जताई गई थी। लेकिन कल सुबह 8.30 बजे के बाद कुछ देर ही बारिश देखने को मिली। कल सुबह से आज सुबह 8.30 बजे के बीच सिर्फ 1.6 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड की गई और पूरे दिन मौसम खुला ही रहा। मौसम विभाग ने आज, कल और परसों भी इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। यानी आज भी बारिश हो सकती है। हालांकि सुबह से मौसम खुला है, लेकिन आसमान में बादल छाए हैं और सुबह से धूप-छांव का खेल चल रहा है।

Share:

Next Post

मतों की गिनती में होगा नवाचार, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी मतगणना ट्रेनिंग

Tue Nov 28 , 2023
विवाद रोकने और आपत्तियों में कमी के लिए की जा रही अभिनव पहल इंदौर (Indore)। 3 दिसम्बर को मतदाताओं के फैसले के आधार पर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला गढ़ा जाएगा। इस फैसले के बाद कहां कौन सरकार बनाएगा, कौन विरोधी पक्ष के रूप में खड़ा रहेगा तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन इस प्रक्रिया को […]