देश

शिवपाल-अखिलेश को लेकर चुटीले अंदाज में खूब तंज कसे योगी, बोले- बचपन में ही चाचा ने गलत रास्ता दिखा…

नई दिल्‍ली (New Dehli)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)ने विधानसभा में चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav)और भतीजे अखिलेश यादव (nephew akhilesh yadav)को लेकर चुटीले अंदाज में खूब तंज (a lot of sarcasm)कसे। उन्होंने कहा कि बचपन (Childhood)में ही रास्ता गलत हो गया था। चाचा ने गलत रास्ता दिखा दिया था सो फल भोग रहे हैं। बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय।


योगी ने प्रदेश की सड़कों की चर्चा करते हुए कहा कि शिवपाल भी अब अच्छी सड़कें होने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। चाचा कहते हैं कि वे भी काम करना चाहते थे, लेकिन सपोर्ट नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने कुछ इस अंदाज में कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्य हंसने लगे।

जाति सपा के लिए झुनझुना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) के मुद्दे पर भी सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए जाति झुनझुना है। सरकार में रहकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पीडीए भूल गये थे।

उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर प्रदेश में परिवारवाद की अराजकता पैदा करने वाले इन लोगों के कारनामे किसी से छिपे नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि आदमी न ऊंचा होता है न नीचा होता है न बड़ा होता है ना छोटा होता है। आदमी सिर्फ आदमी होता है। अगर यह समझ आप में होती तो आप विपक्ष में न बैठे होते।

मुख्यमंत्री ने सदन में कहीं ये खास बातें
-अनुपूरक में परंपरागत बजट के लिए पैसे की मांग नहीं होती, बल्कि नई मांग का पैसा मांगते हैं
-गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे 6000 करोड़ का नहीं, बल्कि 3500 करोड़ का है
-वर्ष 2017 से अब तक छह लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरियां
-हम नौकरियां देने में भाई-भतीजावाद नहीं करते हैं, पहले यही होता रहा है
-यूपी के नौजवानों को नौकरी ढूंढने के कहीं जाना नहीं होगा, बल्कि दुनिया यूपी नौकरी ढूंढने आएगी
-ग्लोबल इंवेटर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुआ
-पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और पश्चिम को पूरब से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज कुंभ से पहले तैयार करेंगे
-यूपी पहला राज्य है जिसने अपने 96 लाख एमएसएमई यूनिट से जुड़े लोगों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया

Share:

Next Post

Sam Bahadur Vs Animal IMDb: आईएमडीबी में रणबीर पर भारी पड़े विकी कौशल, जानें दोनों की रेटिंग

Sat Dec 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। एक दिसंबर को थिएटर्स (Theaters)में विकी कौशल की फिल्म (Movie)सैम बहादुर और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की फिल्म एनिमल रिलीज (release)हुई। दोनों ही फिल्मों का बीते लंबे वक्त से दर्शकों (audience)को इंतजार था। सोशल मीडिया पर फिल्म एनिमल को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और कई फोटोज-वीडियोज वायरल हुए। वहीं सैम […]