जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

वादा खिलाफी को लेकर पदयात्रा में आप भी आएं मेरे साथ: विनय सक्सेना

  • फ्लाईओवर की खामियों को लेकर आंदोलन करने वाले पहले जनप्रतिनिधि

जबलपुर। शासन की वादाखिलाफी और विकास के नाम पर शहर में कराए जा रहे अनियोजित निर्माण कार्यो में हो रही धांधली के खिलाफ कल बुधवार को विधायक विनय सक्सेना द्वारा एक पदयात्रा निकाली जा रही है। जनता को राहत दिलाने के मूल उददेश्य से की जा रही यह पदयात्रा का शुभारंभ राइट टाउन स्थित विधायक कार्यालय से सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजित पत्रकारवार्ता में विधायक विनय सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से फ्लाईओवर का निर्माण शुरु हुआ है, शहर की जनता को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक द्वारा शासन से मांग की गई है कि फ्लाई ओव्हर निर्माण के लिए तोडे जा रहे मकानो-दुकानो के भूस्वामियों को तत्काल मुआवजा राशि प्रदान की जाए। फ्लाई ओव्हर निर्माण एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए अधिग्रहित किए गए मकानों दुकानो एवं जमीनो के विधिवत मालिको को तत्काल मुआवजा/क्षतिपूर्ति प्रदान की जाऐ । उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में सराकार के फरमान पर अप्रैल और मई माह में लॉक डाउन किया गया था।


उक्त अवधि में जब समस्त दुकान प्रतिष्ठान आदि व्यापारियों ने बंद रखे, अत: वर्ष 2022-23 के लिऐ होने वाले नगर निगम लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया में लाईसेंसधारियों से नवीनीकरण फीस में दो माह का शुल्क कम किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि फ्लाई ओव्हर निर्माण कार्य में नियम शर्तो की खुली अनदेखी का जिम्मेदार कौन है। निर्माण का दौरान ठेकेदार द्वारा साइड रोड का निर्माण क्यो नही किया गया। निर्माण की प्रारंभ से अंतसीमा तक स्पष्ट यातायात संकेतक लगाना चाहिए जो नही लगाए गए। फ्लाई ओव्हर निर्माण मार्ग पर यातायात को सुगम व सुविधायुक्त बनाने के लिए ठेकेदार को अपने कर्मचारी लगाकर यातायात को सुचारू रखना होता है, लेकिन ठेकेदार ने कही भी अपने कर्मचारी नही लगाए। जिससे राहगीरों को तकलीफो का सामना करना प रहा है और अनेकों भी दुर्घटनाएं हुई है। इस अनदेखी का जिम्मेदार कौन है। ऐसे ही अन्य जनमुद्दों को लेकर विधायक द्वारा कल पदयात्रा निकाली जा रही है।

Share:

Next Post

छात्र का मोबाईल लूट ले गये लुटेरे

Tue Jan 4 , 2022
घमापुर जीसीएफ के समीप वारदात जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत जीसीएफ सीनियर क्लब के समीप कालेज से लौट रहे एक छात्र का कीमती मोबाईल पल्सर सवार बाईक सवार लुटेरे लूट ले गये। छात्र जब तक अपनी मदद के लिये किसी को आवाज देता तब तक वह उसकी आंखों से ओझिल हो चुके थे। शिकायत पर पुलिस […]