इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

कट मारने के विवाद में युवकों को सडक़ पर बेल्ट से पीटा

दो जगह चाकूबाजी की घटनाएं

इंदौर। एक छात्र पर कुछ युवकों ने चाकू (Knife) से हमला कर दिया। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंशुल पिता विनय निवासी एलआईजी आईपीएस (IPS) की तैयारी कर रहा है। उसका कहना है कि आजाद नगर क्षेत्र में वह सोहेल भाई से मिलने के लिए गया था। झमझम बेकरी पर बिट्टू और उसके साथियों ने अंशुल को घेर लिया और विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि वह जिस सोहेल से मिलने जाता है उसकी मोबाइल की दुकान है। हमलावर सोहेल की दुकान में आते थे। अंशुल से मोबाइल के लेन-देन की बात को लेकर उनका विवाद था। घटना के दौरान अंशुल की सोने की चेन भी गायब हो गई। चाकूबाजी की एक अन्य घटना में कुलकर्णी का भ_ा के रहने वाले गणेश पिता हीरालाल पर भी हमला हुआ। उसका कहना है कि दीपावली के चलते वह दोस्त राहुल से मिलने के लिए जा रहा था। इस बीच भागीरथपुरा में पदम ने उसे रोका और चाकू से हमला कर दिया। घायल गणेश खुद रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंचा था। एक अन्य घटना में पवन पिता संतोष निवासी अमर टेकरी पर हमला हो गया। उसकी पत्नी ने बताया कि रोशन और उसके साथियों ने उस पर ईंट से हमला कर दिया। हमलावर अकसर शराब पीकर गुंडागर्दी करते हैं। खजराना पुलिस ने बताया कि तन्मय पिता गोपाल निवासी चंद्रपुरी मूसाखेड़ी और उसके दोस्त गोलू पिता रामप्रसाद पर भी बंगाली चौराहे पर किसी ने हमला कर दिया। दोनों बाइक से जा रहे थे। कट मारने की बात को लेकर विवाद करते हुए दूसरे वाहन सवारों ने दोनों को बेल्ट और मुक्कों से जमकर पीटा। सभी मामलों में पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है। साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी होगी।

Share:

Next Post

हत्या के प्रयास के मामले 25 प्रतिशत बढ़े, हत्या में कमी

Tue Nov 21 , 2023
इंदौर। शहर में इस साल हत्या (Murder) के मामलों में तो कुछ कमी आई है, लेकिन हत्या के प्रयास के मामले 25 प्रतिशत बढ़े हैं। पुलिस का तर्क है कि चाकूबाजों पर सीधे हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जा रहा है, इसके चलते यह आंकड़े बढ़े हंै। पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के हिसाब […]