इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पतंग काटने के विवाद में युवक की हत्या

इंदौर। दिन में साथ में पतंगबाजी की और रात में पार्टी मनाई। इस दौरान पतंग काटने की बात को लेकर विवाद हो गया और एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। महू पुलिस ने बताया कि विशाल उर्फ विक्की पिता अनूप यादव निवासी मोहन मार्ग के शव का पोस्टमार्टम कराया। वह प्लम्बर का काम करता था, दिन को उसने साथियों के साथ पतंगबाजी की और फिर को बंटी जोशी की छत पर विशाल, मनीष, चेतन, अमित, अजय और अन्य पार्टी करने लगे। इस दौरान पतंग काटने की बात निकली तो विशाल और मनीष यादव निवासी जोशी मोहल्ला के बीच कहा-सुनी हो गई।


बात इतनी बढ़ी कि बात मारपीट तक जा पहुंची और मनीष ने चाकू निकाला और विशाल की गर्दन पर वार कर दिया। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पार्टी में शामिल युवकों ने विशाल को संभाला और अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर मौके का फायदा उठाकर आरोपी विशाल वहां से भाग गया। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई हैं। आरोपी कारपेंटरी का काम करता है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है। उधर घटना के बाद मृतक के घर मातम छाया हुआ है।

Share:

Next Post

भूखंड पीडि़तों को योजनाओं के जल्द डीनोटिफिकेशन आदेश का मंत्री ने दिलाया भरोसा

Tue Jan 16 , 2024
प्राधिकरण की योजनाओं में शामिल अयोध्यापुरी, पुष्प विहार सहित कई कॉलोनियों का योजना ७७ के साथ 171 में शामिल है दो दर्जन से अधिक कॉलोनियां इंदौर। प्राधिकरण की कई योजनाओं में शामिल जमीनों का डीनोटिफिकेशन आदेश शासन स्तर से जारी होना है, जिसके लिए भूखंड पीडि़तों ने अभी विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की, […]