देश

युवक ने यौन संबंध के विवाद में दोस्‍त को मारी गोली, परिजनों से की फरौती की डिमांड, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्‍ली (New DEhli) । दक्षिणी दिल्ली (Delhi) के अंबेडकर नगर में 9 जुलाई को युवक (young boy ) ने यौन (sexual) संबंधों के विवाद में दोस्त (Friend) की गोली (Gun Shot) मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार को ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने हत्यारोपी शंशाक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने 32 वर्षीय योगेश का शव द्वारका से बरामद कर लिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने हत्या के पांच दिन बाद परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी, जिससे मामला अपहरण के बाद हत्या का लगे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि मृतक योगेश 9 जुलाई की सुबह 9:30 बजे नौकरी के लिए इंटरव्यू देने की बात कहकर घर से निकला था। वह रात में घर नहीं आया तो अगले दिन परिजनों ने अंबेडकर नगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। 14 जुलाई को योगेश के पिता के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने योगेश को छोड़ने के बदले उनसे 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पिता ने 20 लाख रुपये देने में असमर्थता जताई तो आरोपी 15 लाख रुपये में मान गया।

अगले दिन योगेश के पिता ने थाने में अपहरण की जानकारी दी। पुलिस सर्विलांस में सामने आया कि फिरौती के लिए कॉल करने वाला का मोबाइल नंबर बिहार का था और कॉल नोएडा से की गई थी। इसके बाद एसएचओ अंबेडकर नगर अजीत कुमार, इंस्पेक्टर बिशंभर, इंस्पेक्टर किशन कुमार और इंस्पेक्टर उमेश यादव ने बिहार के सुपौल और नोएडा के लिए अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की।

पालिका बाजार में रकम मंगाई : पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी ने 17 जुलाई को 7:50 बजे योगेश के पिता को फोन कर कनॉट प्लेस स्थित पालिका बाजार में पैसे लाने को कहा। पुलिस भी योगेश के पिता के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन फिर अपहरणकर्ता ने जगह बदल दी और परिजनों को गुरुग्राम स्थित एक मॉल के पास बुलाया। फिर मॉल के पास एक नाले पर बैग रखकर जाने को कहा, लेकिन योगेश के पिता ने पहले बेटे से बात करने को कहा तो आरोपी ने फोन काट दिया।

दोस्तों की मदद से खरीदी बंदूक : आरोपी ने बताया कि जब वह नोएडा के कॉलेज में पढ़ रहा था तो उसकी मुलाकात कुछ लोगों से हुई थी, जिनकी मदद से उसने बंदूक खरीदी थी।

पार्टी में हुई थी मुलाकात

आरोपी ने बताया कि एक जून को योगेश से उसकी मुलाकात दिल्ली में एक पार्टी में हुई थी। दोनों ही नौकरी की तलाश में थे। आरोपी ने योगेश की नौकरी लगवाने के लिए उसका बायोडाटा भी लिया था और दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद नोएडा और मयूर विहार में भी दोनों की मुलाकात हुई। दोनों एक साथ एलजीबीटी पार्टियों में भी जाते थे। हत्या से एक दिन पहले भी दोनों की फोन पर बात हुई थी।

दुकान से मिला सुराग

9 जुलाई को योगेश ने द्वारका स्थित एक मॉल से पिज्जा के लिए ऑनलाइन भुगतान किया था। आसपास की सीसीटीवी फुटेज में योगेश स्विफ्ट कार में एक अन्य व्यक्ति के साथ दिखाई दिया। कार के पेट्रोल टैंक पर पेट्रोल का स्टीकर लगा दिखा। साथ ही योगेश के ई-मेल में उसके दो एटीएम कार्ड से 12 जुलाई को नोएडा स्थित आईटी पार्क मॉल के पास एटीएम से पैसे निकालने के दो मैसेज मिले।

कार स्टीकर के आधार पर फुटेज खंगाली

पुलिस ने कार की टंकी पर लगे पेट्रोल स्टीकर के आधार पर द्वारका स्थित एक मॉल के आसपास से जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान पता चला कि कार सनलाइट कॉलोनी के पास तक गई थी। जांच करते हुए पुलिस को कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिख गया। इससे कार मालिक की पहचान न्यू अशोक नगर के शशांक सिंह के रूप में हुई। पुलिस उसके घर पहुंची तो नोएडा में एटीएम से पैसा निकालने के लिए जिस स्कूटी का प्रयोग किया गया था, वह भी वहीं पर खड़ी मिली। पुलिस ने शशांक को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने 9 जुलाई को ही योगेश की हत्या कर दी थी।

Share:

Next Post

तमीम इकबाल की संन्‍यास के बाद वापसी, कप्‍तानी छोड़े एशिया कप 2023 से भी नाम लिया वापस

Fri Aug 4 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। बांग्लादेश (Bangladesh) टीम के ओपनर तमीम इकबाल ने वनडे (ODI) इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket )की कप्तानी (captaincy) छोड़ने का फैसला किया है। इसके अलावा उन्होंने एशिया (Asia cup ) कप 2023 से भी नाम वापस ले लिया है, क्योंकि वे चोटिल हैं। बांग्लादेश के बाएं हाथ के ओपनर तमीम इकबाल ने तत्काल […]