उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

हिन्दू शौर्य संचलन में युवाओं ने दिखाया जोश

  • शांतिपूर्ण संचलन के बाद प्रशासन ने ली राहत कि सांस

नागदा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के नेतृत्व में हिन्दू शौर्य संचलन शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। संचलन के पूर्व हुई धर्मसभा को संतजनों ने संबोधित किया जिसमे सभी ने एकजुटता रखने पर बल दिया। आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पहले से ही चाकचौबंद बनी हुई थी जिसके चलते संचलन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हजारों की संख्या में युवा हाथों में भगवा ध्वज लेकर कतारबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकले। संचलन का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख कुंदन चंद्रावत, विभाग संगठन मंत्री वासुदेव पंड्या, जिलाध्यक्ष भंवरलाल अटोलिया, जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रजापत, उपाध्यक्ष डीके चौधरी, मंत्री ग्राम रामगोपाल परमार, संयोजक विशाल सिंह, सह मंत्री मनीष व्यास, पूर्व केबिनेट मन्त्री सुल्तान सिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, हरीश अग्रवाल भवानी सिंह देवड़ा डीके चौधरी भेरूसिंह चौहान, ठा.जीवन सिंह तंवर, आकाश चौहान, रवि गौसर, अनिल प्रजापत लखन प्रजापत शुभम प्रजापत जयेश परमार प्रिंस पाल पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ महेश देवड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचलन जब मिर्ची बाजार क्षेत्र से निकल रहा था इसी दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा तय समय पर की जाने वाली अजान का समय हो रहा था।



किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इस हेतु पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने समाज जनों से कुछ समय अजान रोकने की बात कही जिसे समाजजनों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए आपसी समन्वय एवं भाईचारे का परिचय दिया। संचलन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडिशनल एसपी आकाश भूरिया, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार आशीष खरे, एसपी मनोज रत्नाकर, मंडी थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा सहित आसपास के क्षेत्र से आए पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। शौर्य यात्रा का तंवर मित्र मण्डल द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोकेन्द्रसिंह तंवर, आशुतोषसिंह डोडिया, अंशुल पोरवाल, गजेन्द्रसिंह, लल्ला प्रजापत, अभिषेक चावडा, दशरथ, कार्तिक, सार्थकसिंह भारद्वाज सहित मित्र मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।

Share:

Next Post

बच्चों के वैक्सीनेशन से लेकर बूस्टर डोज तक के लिए तैयार उज्जैन

Sun Dec 26 , 2021
तीन जनवरी से देश भर में टीकाकरण शुरु होने की हुई है घोषणा-आदेश मिलते ही शुरु कर देंगे वैक्सीनेशन उज्जैन। राष्ट्र के नाम संबोधन में बीती रात प्रधानमंत्री ने देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन के डोज लगाए जाने तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और […]