उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बकरी चुराने पर ग्रामीण की नृशंस हत्या, साक्ष्य मिटाने के लिए मोबाइल भी जला दिया

  • हत्या करने वाला खेत मालिक और नौकर गिरफ्तार-पुलिस ने मृतक का अधजला मोबाईल जब्त किया-रिमांड पर लेंगे

उज्जैन। माकड़ोन थाने के ग्राम रुपाखेड़ी में दो दिन से लापता वृद्ध को बकरी चोरी की शंका में खेत मालिक ने अपने नौकर के साथ मिलकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर दोनों ने शव को जमीन में दफना दिया और जेसीबी चलाकर जमीन को समतल कर दिया था। मृतक की पत्नी ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि वह गाँव के एक व्यक्ति के साथ देखा गया तो हत्या का मामला खुला और कल शाम को पुलिस दफनाया शव खुदाई कर बाहर निकलवाया। आरोपियों ने मृतक का मोबाईल भी जला दिया था। अधजला मोबाईल भी बरामद हो चुका है।



माकड़ोन थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि चरली निवासी गंगाबाई ने दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति राजाराम चार दिन पहले बकरियाँ चराने निकले थे और तब से अब तक घर नहीं लौटे हैं और उनका मोबाईल भी बंद मिल रहा है। गंगाबाई ने बताया कि उन्हें आखिरी बार रूपाखेड़ी में रहने वाले रमेश मोगिया के खेत के पास देखा गया था। इस आधार पर पुलिस ने रमेश मोगिया से पूछताछ शुरू की तो वह अनजान बन गया। इधर पुलिस ने मोबाईल की लोकेशन निकलवाई तो वह रमेश के खेत पर मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने रमेश के नौकर सरदारसिंह को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी कि रमेश और उसने मिलकर राजाराम को पीटा था जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने रमेश को गिरफ्तार कर लिया। रमेश ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने बकरी चोरी की आशंका में नौकर सरदार के साथ मिलकर राजाराम को मारा था और उससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने खेत पर गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया और जेसीबी चलाकर जमीन को समतल कर दिया था। इस दौरान उन्होंने एक बकरी को भी मारकर गाढ़ दिया था और मृतक का मोबाईल जला दिया था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने उसके खेत पर जाकर खुदाई करवाई तो वहाँॅ से राजाराम की लाश बरामद हो गई। मौके पर एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी पहुँच गई थीं और जाँच में उन्हें मृतक का अधजला मोबाईल बरामद हो गया है। राजाराम की लाश के साथ ही एक बकरी की लाश भी वहाँ से बरामद हो गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने सहित अन्य धाराओं में कायमी कर ली गई है। आज दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इधर आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Share:

Next Post

हिन्दू शौर्य संचलन में युवाओं ने दिखाया जोश

Sun Dec 26 , 2021
शांतिपूर्ण संचलन के बाद प्रशासन ने ली राहत कि सांस नागदा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के नेतृत्व में हिन्दू शौर्य संचलन शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। संचलन के पूर्व हुई धर्मसभा को संतजनों ने संबोधित किया जिसमे सभी ने एकजुटता रखने पर बल दिया। आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पहले से […]