सिरोंज। शनिवार को सहजादपुर के रोड पर अर्धनग्न अवस्था में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जिस हालत में युवक का शव मिला है है उसको देखते हुए मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है । पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर के मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। घटना की जांच के लिए विदिशा से डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची काफी देर तक जांच पड़ताल करती रही घटना की सूचना।
सुबह के समय राहगीरों को जब गेहूं के खेत युवक पड़ा हुआ दिखाई दिया तो इसकी सूचना पुलिस को दी जानकारी लगते ही तत्काल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि गेहूं के खेत में मृत अवस्था में युवक पड़ा हुआ है । सर में गंभीर चोट चेहरे पर भी नाखूनों आदि के निशान नजर आ रहे हैं आधे कपड़े भी उतरे हुए हैं जहां पर युवक की लाश मिली है वहां पर गेहूं की फसल भी काफी जगह झुकी हुई पड़ी हुई है।
Share:
रिक्त जमीन पर 100 बेड की सुविधा वाला अस्पताल बनाने की है योजना उज्जैन। करीब एक साल पहले जिला अस्पताल परिसर में प्रेमछाया मार्ग वाली साईड में बने 25 से अधिक अस्पतालकर्मियों के क्वार्टर खाली करने के नोटिस जारी हुए थे। उस दौरान कई कर्मचारियों ने मकान खाली कर दिए थे और कुछ शेष रह […]
कैंट पुलिस की तत्परता से 65 हजार वापस, दंपत्ति ने लिखा माफीनामा गुना। साइबर सेल में पदस्थ एसआई के मकान को सालों से काम कर रही थी नौकरानी ने निशाना बनाया घर में रखी अलमारी से धीरे-धीरे कर तीन बार में 90 हजार चोरी कर लिए वारदात का पता लगने के बाद एसआई की पत्नी […]
श्री नागेश्वर दुर्गा उत्सव समिति ने किया बुजुर्गों एवं माताओं का सम्मान 21 वर्षों से की जा रहा है दुर्गा पंडालों का सम्मान सिवनी। विगत 21 वर्षों से लगातार श्री नागेश्वर दुर्गा उत्सव समिति शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में यह आयोजन करती आ रही है इस आयोजन में वृद्धजनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया […]
रीवा। परंपरा के तहत एक जुलाई को पुरी की तर्ज पर रीवा में भव्य रथयात्रा निकाली गई। ऐतिहासिक लक्ष्मण बाग से शुरू हुई यह रथ यात्रा किला पहुंची। जहाँ रीवा महाराज पुष्पराज सिंह ने रथयात्रा का स्वागत किया और यात्रा में शामिल हुए। रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ स्वामी बलभ्रद एवं बहन सुभद्रा की […]