उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जिला अस्पताल परिसर के शेष बचे क्वार्टरों को तोडऩा शुरु किया

  • रिक्त जमीन पर 100 बेड की सुविधा वाला अस्पताल बनाने की है योजना

उज्जैन। करीब एक साल पहले जिला अस्पताल परिसर में प्रेमछाया मार्ग वाली साईड में बने 25 से अधिक अस्पतालकर्मियों के क्वार्टर खाली करने के नोटिस जारी हुए थे। उस दौरान कई कर्मचारियों ने मकान खाली कर दिए थे और कुछ शेष रह गए थे। इनके खाली होने के बाद फिर से यहाँ मकानों की तुड़ाई शुरू हो गई है। लगभग एक वर्ष पहले सिविल सर्जन कार्यालय से जिला अस्पताल में बने 25 से अधिक क्वार्टरों में निवासरत स्वास्थ्यकर्मियों को मकान खाली करने के नोटिस जारी किए गए थे।


उस दौरान अधिकांश लोगों ने मकान खाली कर दिए थे और पुराने भवनों को तोडऩा शुरू कर दिया गया था। कुछ कर्मचारी मकान खाली नहीं कर पाए थे। इसके चलते प्रेमछाया मार्ग की ओर बने 8-9 मकान शेष रह गए थे। इन्हें भी अब अस्पताल प्रबंधन ने तोडऩा शुरू करा दिया है। बताया गया है कि शेष लोगों ने भी मकान खाली कर दिए हैं। इस स्थान पर जिला अस्पताल परिसर में 100 बेड की सुविधा वाला अस्पताल बनाने की योजना है।

Share:

Next Post

शताब्दी वर्ष के गंगावाड़ी मेले के प्रारंभ के 8 दिन तक मेले में कोई उत्साह नहीं दिखाई दिया

Sun Feb 26 , 2023
शनिवार को हुई खाटू श्याम भजन संध्या-आज से मेले में रौनक बढऩे की संभावना महिदपुर (अरुण बुरड़)। महाशिवरात्रि पर्व से लगने वाला गंगावाड़ी मवेशी का इस वर्ष शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा हैं। मेले को लेकर खूब बड़े-बड़े वादे किए जा रहे थे। किन्तु मेले में कोई नयापन नहीं दिखाई दे रहा है, वहीं परम्परानुसार […]