टेक्‍नोलॉजी

YouTubers को भरना पड़ेगा Tax, जानें कब से शुरू होगी नई Policy

नई दिल्ली । वर्तमान दौर में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) कमाई का बेहतर जरिया ही नहीं है, बल्कि इसने लोगों को टैलेंट (Talent) दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म (Platform) भी दिया है. लेकिन अब अमेरिका से बाहर के यूट्यूबर्स (Youtubers) की कमाई कम हो जाएगी. दरअसल, अब तक यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों को टैक्स नहीं देना पड़ता है लेकिन जल्द ही टैक्स देना पड़ेगा. गूगल (Google) ने भारतीय यूट्यूबर्स को मेल भेजकर चेतावनी दी है. इसमें कंपनी ने साफ किया है कि इस साल 31 मई (May) के बाद यूट्यूबर्स की कमाई पर टैक्स (Tax) लगेगा.


अमेरिकी क्रिएटर्स को नहीं देना होगा टैक्स
राहत की बात है कि आपको सिर्फ उसी व्यूज के टैक्स देने होंगे जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं. साथ ही अमेरिकी क्रिएटर्स (American Creators) को टैक्स नहीं देना होगा. इसका मतलब हुआ कि भारतीय यूट्यूबर्स (Indian Youtubers) का अमेरिका में कोई वीडियो (Video) देख रहा है तो इस व्यूज से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा.

जून से शुरू होगी यूट्यूब की नई टैक्स पॉलिसी
गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब की नई टैक्स पॉलिसी की शुरूआत जून 2021 से लागू हो रही है. गूगल ने अपने ऑफिशियल कम्यूनिकेशन में वीडियो क्रिएटर्स से एडसेंस (AdSense) अकाउंट में टैक्स इनफॉर्मेशन सबमिट करने को भी कहा है.

यदि आप अपने टैक्स की जानकारी 31 मई 2021 तक नहीं देते हैं तो कंपनी आपकी कुल कमाई से 24 फीसदी (24%) तक पैसे काट लेगी. भारत के मामले में यदि आप टैक्स की जानकारी देते हैं तो अमेरिकी दर्शकों (American viewers) से मिलने वाले व्यूज पर आपका टैक्स 15 फीसदी (15%) तक कम हो जाएगा.

Share:

Next Post

CM Shivraj समेत BJP नेताओं ने महाशिवरात्रि पर्व की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Thu Mar 11 , 2021
भोपाल। देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मप्र में भी महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivaratri festival) की धूम देखने को मिल रही है। भगवान भोले नाथ के महापर्व पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) समेत भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए समृद्धि और […]