उत्तर प्रदेश देश

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में लगाई जाएगी जायडस वैक्सीन, 28-28 दिन के अंतराल पर दिए जाएंगे तीन डोज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोवैक्सिन और कोविशील्ड के बाद अब मुफ्त में जायडस वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले फेज में 14 जिलों को यह वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसे 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को लगाया जाएगा। जायडस तीन डोज वाली वैक्सीन है, जिसे 28-28 दिन के अंतराल पर लगाया जाएगा।

अब तक 17 करोड़ 42 लाख 41 हजार से अधिक डोज कोविशील्ड, दो करोड़ 16 लाख 33 हजार कोवैक्सिन और 51 हजार स्पूतनिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। स्पूतनिक सिर्फ निजी अस्पतालों में ही लगाई जा रही है। अब चौथी वैक्सीन के रूप में जायडस कैडिला कंपनी का टीका आ रहा है। पहले चरण में इसे लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी जिले में उपलब्ध कराने की तैयारी है।


उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के बाद प्रदेश में 15 से 18 साल के किशोरों को टीका लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। अगले माह से शुरू होने से वाले इस उम्र समूह के टीकाकरण को लेकर मंथन हो रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इस बाबत नई गाइडलाइन जारी होने का इंतजार है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्ययोजना जारी की जाएगी।

टीकाकरण एवं मातृ स्वास्थ्य के महाप्रबंधक डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में जनवरी से करीब 10 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स और 10 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज लगवाने के लिए घर-घर जाकर बुलावा पर्ची भेजी जा रही है। क्षेत्र में ही लोगों की सुविधानुसार टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं। प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 56 लाख से अधिक पहली डोज और 6 करोड़ 95 लाख से अधिक दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Share:

Next Post

अचानक जेपीएनआईसी पहुंचे अखिलेश यादव, एलडीए में मचा हड़कंप, अधिशासी अभियंता को नोटिस

Tue Dec 28 , 2021
लखनऊ। जेपीएनआईसी की बदहाली दिखाने के लिए रविवार को बिना अनुमति निर्माणाधीन परिसर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलडीए के अधिकारियों को सकते में ला दिया। सोमवार को जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने जेपीएनआईसी की बदहाली का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दिए। वहीं, एलडीए वीसी ने जेपीएनआईसी का प्रोजेक्ट […]