उत्तर प्रदेश देश

ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग मामले में 1 गिरफ्तार, हथियार बरामद, पुलिस को मिला सुराग

मेरठ। असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर फायरिंग मामले में यूपी पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हथियार भी बरामद किया गया है। उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है। यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा है कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा।

हापुड़ के पिलखवा में छिजारसी टोल बैरियर (Chhijarsi Toll Barrier) के पास ओवैसी (Owaisi News) के काफिले पर हमले के मामले में मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने इस घटना पर कहा कि एक संदिग्ध आरोपी (suspected accused) को हिरासत में लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके बाद मामले पर पुलिस खुलासा करेगी।


ओवैसी ने खुद दावा किया है कि जब वह दिल्ली की ओर रवाना हो रहे थे, तब उनकी कार पर तीन-चार राउंड फायरिंग (firing three or four rounds) हुई है। छिजारसी टोल प्लाजा पर ओवैसी के काफिले पर फायरिंग की घटना को लेकर हापुड़ के एसपी दीपक भूकर (SP Deepak Bhukar) ने जानकारी दी है कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गईं हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यूपी चुनाव के सिलसिले में जब ओवैसी मेरठ से दिल्ली (Owaisi Meerut to Delhi) की ओर रवाना हो रहे थे, तभी छिजारसी टोल प्लाजा पर उनके काफिले पर फायरिंग हुई। फायरिंग करने वाले तीन-चार की संख्या में थे, जो फरार हो गए। ओवैसी की कार पर बुलेट के भी निशान हैं। बताया जा रहा है कि काफिले की एक-दो गाड़ी पंक्चर हो गई है। फिलहाल, ओवैसी के काफिले पर हमले की खबर सुनते ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) को खंगालने में जुट गई है।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 8928 हुए, नए 892, 3 मौतें

Thu Feb 3 , 2022
इंदौर। 3 फ़रवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 892 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10108 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 9113 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 202988 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 81 है। आज 3 […]