img-fluid

10 मई की 10 बड़ी खबरें

June 10, 2025

1. PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठनात्मक चुनावों की सुगबुगाहट के बीच बैठकों का दौर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) में संगठनात्मक चुनावों (Organizational elections) की सुगबुगाहट के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President JP Nadda) ने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और फिर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मिले. इन बैठकों को संगठन चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गृह मंत्री अमित शाह से मिले. हालांकि इस मुलाकात का कारण एक सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रण बताया गया, लेकिन संगठन चुनावों के संदर्भ में इसे भी अहम माना जा रहा है.

2. भारतीय वायुसेना की और बढ़ेगी ताकत, 30 हजार करोड़ का यह हथियार खरीदने की है तैयारी

पाकिस्तान(Pakistan) से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना(Indian Air Force) की ताकत(Strength) एक बार और बढ़ाने की तैयारी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वदेशी (क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल) क्यूआर-एसएएम सिस्टम खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। हालांकि, यह प्रक्रिया कब तक पूरी की जाएगी, इसे लेकर सरकार या सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सरकार 30 हजार करोड़ के प्रस्ताव पर शुरुआती मंजूरी देने के लिए विचार कर सकती है। इसके जरिए सिस्टम के तीन रेजिमेंट खरीदे जाने हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली अधिग्रहण परिषद AoN यानी एक्सेप्टेंस ऑफ नैसेसिटी पर भी विचार कर सकती है।

3. भारत को मिलने वाला है ऐसा हथियार, हवा में आएगी पाकिस्तान और चीन की शामत

भारत (India) अब आसमान से निगरानी करने की ताकत को और मज़बूत करने जा रहा है. खबर है कि भारतीय वायुसेना (Air Force) को जल्द ही I-STAR (Intelligence, Surveillance, Target Acquisition and Reconnaissance) नाम के एडवांस्ड जासूसी विमान (Spy Plane) मिलेंगे. ये विमान दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर टारगेट को ध्वस्त करने की क्षमता भी रखेंगे. इस कदम को चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) से लगातार बढ़ते खतरे के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में भारत और पाकिस्तान के बीच वायुसीमा में तनाव काफी बढ़ा है. मई में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने चीन के फाइटर जेट्स की मदद से चुनौती पेश की थी. इस घटनाक्रम ने भारत को चेताया कि उसे अपनी एयर रीकॉन और जासूसी क्षमताओं को और मज़बूत करना होगा. दूसरी तरफ, चीन से भी सीमा विवाद लगातार जारी है. ऐसे में दोनों पड़ोसी देशों की नजदीकी और मिलिट्री साझेदारी भारत के लिए दोहरा खतरा बनती जा रही है.


4. दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोग फंसे

द्वारका (Dwarka) में एक अपार्टमेंट (Apartment) की सातवीं मंजिल (Seventh Floor) पर स्थित फ्लैट (Flat) में आग (Fire) लग गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग की ओर से ये जानकारी साझा की गई है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस फ्लैट में आग लगी है। उसके नीचे वाले फ्लैट की बालकनी पर कई लोग फंसे हुए हैं।

जनजातीय वर्ग (Tribal Class) के नायक बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के बलिदान दिवस (Sacrifice Day) के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने ऐलान किया कि जनजातीय वर्ग के बच्चों की कोचिंग (Coaching) का खर्च सरकार उठाएगी. बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्रतिमा और बाणसागर जलाशय में बाणभट्ट की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जनजातीय समाज का समृद्ध और गौरवशाली इतिहास रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज ने देश की स्वतंत्रता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता और गंभीरता के लिए जाना जाता है. जनजातीय समाज के अनेक नायकों ने अपना बलिदान देकर जल, जंगल, जमीन और अंग्रेजों से लड़कर देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में जहां कोल जनजाति के लोग निवासरत हैं और जिनके पट्टे नहीं बने हैं, जांच कराकर पट्टा देने का कार्य करेगी.

दिल्ली (Delhi) की नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) को पुलिस (Police) ने मंगलवार (10 जून) को हिरासत (Custody) में ले लिया. वो कालकाजी के भूमिहीन कैंप (Landless Camp) में बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई थीं. उन्हें हिरासत में लिए जाने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली सरकार पर भड़क गए. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा, “बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में ग़रीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है. जब आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज़ उठाती है, तो हमारे नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाता है. आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया – ये तानाशाही है. बीजेपी चाहे हम सबको गिरफ़्तार कर ले, लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे.”


राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) में बड़ा हादसा हो गया है। नदी में नहाने गए 8 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई है। सभी मृतक टोंक और जयपुर (Jaipur) इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, बनास नदी (Banas River) में नहाने गए 11 युवक के डूब गए। स्थानीय लोगों व पुलिस के जवानों ने 8 युवकों को बाहर निकाला। सभी को एम्बुलेस से अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टोंक के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि तीन अन्य को बचा लिया गया और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि 25 से 30 साल की उम्र के 11 लोगों का एक समूह नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी वे गहरे पानी में चले गए। उन्होंने बताया कि उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से आठ को मृत घोषित कर दिया। एसपी ने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे गहरे पानी में कैसे गिरे। उन्होंने बताया कि मृतक जयपुर से पिकनिक मनाने आए थे।

8. रूस ने यूक्रेन के 2 शहरों पर फिर बरपाया कहर, ड्रोन और मिसाइलों से किए ताबड़तोड़ हमले

रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन (Ukraine) पर ताबड़तोड़ हमले (Attack) जारी है। रूस के ताजा हमलों ने यूक्रेन को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। रूस ने मंगलवार तड़के एक बार फिर यूक्रेन के दो शहरों पर बड़ी संख्या में ड्रोन (Drone) और मिसाइलों (Missiles) से हमले किए हैं। रूस की ओर से किए गए इन हमलों में 2 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने रूसी हमलों के बारे में जानकारी दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान में हमले को युद्ध के दौरान ‘अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक’ बताया है। उन्होंने कहा कि रूस ने रात के दौरान 315 ड्रोन और सात मिसाइल दागीं। उन्होंने कहा कि दागे गए ड्रोन में से अधिकतर ‘शहीद’ ड्रोन थे। जेलेंस्की ने हमले के मद्देनजर अमेरिका और यूरोप से ‘ठोस कार्रवाई’ का आह्वान किया है।


9. राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, प्रेमी राज से की थी मुलाकात

शिलांग (Shillong) में दो जून को राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi0 का शव मिलते ही पुलिस अफसरों ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी थी। पांच जून के बाद ही पुलिस अफसरों को हत्याकांड में सोनम (Sonam) के शामिल होने के संकेत मिले थे। इसके बाद शिलांग एसपी विवेक सिएम (Shillong SP Vivek Siem) ने पूरे मामले की जांच और खुलासे के लिए 25 अफसरों की टीम बनाई। उनकी इस कार्यवाही को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया गया। इसी ने राजा की हत्या के 18 वें दिन 9 जून को राजा की पत्नी सोनम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। जांच में यह भी पता चला है कि राजा की हत्या करने के बाद सोनम 25 मईृ को इंदौर आई थी और टिगरिया बादशाह क्षेत्र के नंदबाग में एक किराए के घर में प्रेमी राज कुशवाह के साथ रुकी थी।

10. भारत की आबादी 146 करोड़ हुई, प्रजनन दर में आई बड़ी गिरावट UN रिपोर्ट में दावा

भारत की जनसंख्या (Population of India) को लेकर संयुक्त राष्ट्र (UN) की नई जनसांख्यिकी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की जनसंख्या 2025 तक 1.46 अरब तक पहुंचने का अनुमान है, जो विश्व में सर्वाधिक है। इसके साथ ही देश की कुल प्रजनन दर अब प्रतिस्थापन दर से भी नीचे आ गई है। ऐसे में सरकार को घटती प्रजनन क्षमता से घबराने के जगह अपूर्ण प्रजनन लक्ष्यों पर ध्यान देने का का प्रयास करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की 2025 विश्व जनसंख्या स्थिति (SOWP) रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल प्रजनन दर अब 1.9 बच्चे प्रति महिला हो गई है, जो प्रतिस्थापन दर 2.1 से नीचे है। इसका मतलब है कि औसतन भारतीय महिलाएं अब उतने बच्चे नहीं पैदा कर रही हैं जिससे आबादी बिना माइग्रेशन के अगली पीढ़ी में स्थिर रह सके। हालांकि, जन्म दर में गिरावट के बाद भी भारत की युवा आबादी अब भी बड़ी है।

Share:

  • India's population reached 146 crores, major decline in fertility rate, claims UN report

    Tue Jun 10 , 2025
    New Delhi: A big disclosure has been made in the new demographic report of the United Nations (UN) regarding the population of India. According to the report, India’s population is estimated to reach 1.46 billion by 2025, which is the highest in the world. With this, the country’s total fertility rate has now come down […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved