भारतीय जनता पार्टी (BJP) में संगठनात्मक चुनावों (Organizational elections) की सुगबुगाहट के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President JP Nadda) ने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और फिर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मिले. इन बैठकों को संगठन चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गृह मंत्री अमित शाह से मिले. हालांकि इस मुलाकात का कारण एक सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रण बताया गया, लेकिन संगठन चुनावों के संदर्भ में इसे भी अहम माना जा रहा है.
2. भारतीय वायुसेना की और बढ़ेगी ताकत, 30 हजार करोड़ का यह हथियार खरीदने की है तैयारी
पाकिस्तान(Pakistan) से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना(Indian Air Force) की ताकत(Strength) एक बार और बढ़ाने की तैयारी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वदेशी (क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल) क्यूआर-एसएएम सिस्टम खरीदने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। हालांकि, यह प्रक्रिया कब तक पूरी की जाएगी, इसे लेकर सरकार या सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सरकार 30 हजार करोड़ के प्रस्ताव पर शुरुआती मंजूरी देने के लिए विचार कर सकती है। इसके जरिए सिस्टम के तीन रेजिमेंट खरीदे जाने हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली अधिग्रहण परिषद AoN यानी एक्सेप्टेंस ऑफ नैसेसिटी पर भी विचार कर सकती है।
3. भारत को मिलने वाला है ऐसा हथियार, हवा में आएगी पाकिस्तान और चीन की शामत
भारत (India) अब आसमान से निगरानी करने की ताकत को और मज़बूत करने जा रहा है. खबर है कि भारतीय वायुसेना (Air Force) को जल्द ही I-STAR (Intelligence, Surveillance, Target Acquisition and Reconnaissance) नाम के एडवांस्ड जासूसी विमान (Spy Plane) मिलेंगे. ये विमान दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर टारगेट को ध्वस्त करने की क्षमता भी रखेंगे. इस कदम को चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) से लगातार बढ़ते खतरे के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में भारत और पाकिस्तान के बीच वायुसीमा में तनाव काफी बढ़ा है. मई में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने चीन के फाइटर जेट्स की मदद से चुनौती पेश की थी. इस घटनाक्रम ने भारत को चेताया कि उसे अपनी एयर रीकॉन और जासूसी क्षमताओं को और मज़बूत करना होगा. दूसरी तरफ, चीन से भी सीमा विवाद लगातार जारी है. ऐसे में दोनों पड़ोसी देशों की नजदीकी और मिलिट्री साझेदारी भारत के लिए दोहरा खतरा बनती जा रही है.
4. दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोग फंसे
द्वारका (Dwarka) में एक अपार्टमेंट (Apartment) की सातवीं मंजिल (Seventh Floor) पर स्थित फ्लैट (Flat) में आग (Fire) लग गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंच गई हैं। दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग की ओर से ये जानकारी साझा की गई है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस फ्लैट में आग लगी है। उसके नीचे वाले फ्लैट की बालकनी पर कई लोग फंसे हुए हैं।
जनजातीय वर्ग (Tribal Class) के नायक बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के बलिदान दिवस (Sacrifice Day) के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने ऐलान किया कि जनजातीय वर्ग के बच्चों की कोचिंग (Coaching) का खर्च सरकार उठाएगी. बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्रतिमा और बाणसागर जलाशय में बाणभट्ट की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जनजातीय समाज का समृद्ध और गौरवशाली इतिहास रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज ने देश की स्वतंत्रता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता और गंभीरता के लिए जाना जाता है. जनजातीय समाज के अनेक नायकों ने अपना बलिदान देकर जल, जंगल, जमीन और अंग्रेजों से लड़कर देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में जहां कोल जनजाति के लोग निवासरत हैं और जिनके पट्टे नहीं बने हैं, जांच कराकर पट्टा देने का कार्य करेगी.
दिल्ली (Delhi) की नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) को पुलिस (Police) ने मंगलवार (10 जून) को हिरासत (Custody) में ले लिया. वो कालकाजी के भूमिहीन कैंप (Landless Camp) में बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई थीं. उन्हें हिरासत में लिए जाने पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली सरकार पर भड़क गए. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा, “बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में ग़रीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है. जब आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज़ उठाती है, तो हमारे नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाता है. आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया – ये तानाशाही है. बीजेपी चाहे हम सबको गिरफ़्तार कर ले, लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved