बड़ी खबर

16 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. ममता बनर्जी ने की अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग

गुरुवार को कोलकाता (Kolkata) के नेताजी इनडोर स्टेडियम में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (international film festival) के मंच पर मौजूद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan) के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की है। महोत्सव के शुरुआती दिन के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री ने संबोधन किया। उन्होंने कहा, “मैं मांग करती हूं कि अमिताभ बच्चन जी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा ऑफीशियली नहीं लेकिन पश्चिम बंगाल से मैं यह आवाज उठाऊंगी कि अमिताभ जी ही भारत रत्न हैं और उन्हें यह सम्मान मिलना ही चाहिए। पूरे देश में ऐसा आइकॉन दूसरा कोई नहीं है। लंबे समय से फिल्मों का अनुभव तो है ही इसके साथ ही वह बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं कृतज्ञ हूं कि वह कोलकाता आए हैं और हमें इतना समय दिया है। खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन पश्चिम बंगाल की हैं इसलिए उन्हें बंगाल का दामाद कहा जाता है और हर एक बंगाली उन्हें आदर की नजर से देखता है। इसका भी जिक्र ममता ने किया और कहा कि अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत को भारत रत्न मिलना चाहिए।

 

2. सीमा विवादः ड्रैगन के खिलाफ आर्थिक ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की तैयारी में मोदी सरकार

सीमा पर फौजियों से हर बार झड़प लेने वाले चीन को सबक सिखाने के लिए केन्द्र सरकार आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक (economic surgical strike) करने का मन बना चुकी है। इसका असर साल 2023-24 के लिए संसद में पेश किए जाने वाले बजट में भी देखने को मिल सकता है, जिसमें चीन से भारत की आयात निर्भरता को कम करने के उपायों की घोषणा की जा सकती है।  साथ ही सीमा शुल्क को पुनर्गठित करने एवं मेक इन इंडिया अभियान को प्रोत्साहित करने का उपाय भी किया जा सकता है। ड्रैगन के लगभग अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद चल रहे हैं। हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों ने भारत के हिस्से में घुसने की कोशिश की। इससे पहले भी वह एलएसी पर विवाद कर  चुका है, लेकिन अब आत्मनिर्भर भारत के अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार चीन के खिलाफ कड़े फैसले ले सकती है। केंद्र सरकार के इस फैसले से भारत में सीधे आयात किए जाने वाले चीनी सामानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लग सकता है, जो  चीन के लिए यह किसी सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं होगा, क्योंकि भारत चीनी सामानों का एक बड़ा बाजार है।

 

3. दो लाख सैनिकों के साथ कीव पर हमले की तैयारी, ईयू ने रूस पर लगाईं नई पाबंदियां

पिछले करीब 10 माह से जारी रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) थमने की बजाए और तेज होने का खतरा मंडरा रहा है। अब यूक्रेन के सेना प्रमुख ने दावा किया है कि राजधानी कीव पर हमला करने के लिए रूस दो लाख नए सैनिकों को तैयार कर रहा है। उधर, यूरोपीय संघ (EU) ने रूस पर गुरुवार को नई पाबंदियां लगा दीं। ईयू ने यूक्रेन की मदद का भी एलान किया है। जंग अब तक यूक्रेन के पूर्व और दक्षिणी हिस्सों में ही केंद्रित रही है, लेकिन जनरल वैलेरी जालुजनी ने एक ब्रिटिश पत्रिका से चर्चा में आशंका जताई कि रूस कीव को फिर से निशाना बनाएगा। इसके लिए वह दो लाख जवानों की खास टुकड़ी तैयार कर रहा है। यूक्रेनी सेना के कमांडर-इन-चीफ जालुजनी ने आशंका जताई है कि नए साल 2023 के शुरुआती महीनों में रूस कीव पर नए सिरे से हमला कर सकता है। रूस लगभग 200,000 नए सैनिकों को तैयार कर रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह कीव पर एक बार फिर चढ़ाई करेगा। द इकॉनामिस्ट से चर्चा में यूक्रेन के जनरल ने कहा कि इसे देखते हुए हमें तैयारी करना होगी। अगले कुछ माहों के लिए रिजर्व सैनिक व सैन्य सामग्री का भंडार तैयार करना होगा।

 


 

4. शिवराज के मंत्री पर स्वरा का निशाना, बोलीं- उन्हें अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती तो…

पठान के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ में बिकिनी के रंग को लेकर घिरी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को अब स्वरा भास्कर और फिल्म निर्माता ओनिर का साथ मिला है। बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) पर भी निशाना साधा। साथ ही, कहा कि उन्हें अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती तो क्या पता कुछ कर भी लेते। माना जा रहा है कि स्वरा भास्कर का बयान ‘बेशर्म रंग’ को लेकर भड़के विवाद में पेट्रोल डालने का काम कर सकता है। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर उस खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान का जिक्र किया गया था। दरअसल, नरोत्तम मिश्रा ने पठान के गाने बेशर्म रंग में भगवा रंग की बिकिनी और कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी नेताओं से। अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती तो क्या पता कुछ कर भी लेते।’

 

5. तवांग झड़प पर पूर्वी कमान प्रमुख बोले- मामले का समाधान हुआ, देश की रक्षा के लिए सेना हर पल तैयार

अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang in Arunachal Pradesh) में चीनी सेना के साथ झड़प के बाद भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने बड़ी बात कही है। ले. जन. कलिता ने साफ कहा कि सेना हमारे देश की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहती है। पीएलए ने एलएसी को पार किया था। झड़प में दोनों ओर के सैनिकों को चोटें आई हैं। स्थिति नियंत्रण में है। पूर्वी कमान के प्रमुख कलिता ने कहा कि एक सैनिक के रूप में हम हमेशा देश की हिफाजत के लिए तैयार रहते हैं, भले शांति काल हो या संघर्ष का समय। हमारा मूलभूत काम किसी भी विदेशी या आंतरिक खतरे से क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखना है। उन्होंने कहा कि एलएसी को लेकर कुछ क्षेत्रों में मतभिन्नता है। चीनी सेना (PLA) के गश्ती दल ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार किया था। इसका बहुत दृढ़ता से जवाब दिया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ जवानों को शारीरिक चोटें आई हैं। हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। उत्तरी सीमा समेत पूरी एलएसी पर हालात स्थिर और हमारे नियंत्रण में है।

 

6. रूस ने मचाई तबाही, यूक्रेन में ताबड़तोड़ मिसाइल हमले; चारों ओर धमाकों की आवाज

रूस के साथ महीनों से जंग लड़ रहे यूक्रेन पर एक बार फिर से बमवर्षा शुरू हो गई है. इस बार आर-पार की मूड में नजर आ रहे रूस ने ताबड़तोड़ भीषण मिसाइल हमले कर पूरे यूक्रेन में खलबली (turmoil in ukraine) मचा दी है. बताया जा रहा है कि रूस ने ब्लैक सी से यूक्रेन पर कम से कम 60 क्रूज मिसाइलें दागी हैं और अब यूक्रेन में चारों तरफ धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रूस ने नए सिरे से मिसाइल के जरिए यूक्रेन पर बमवर्षा शुरू कर दी है और यही वजह है कि यूक्रेन लगातार एयर अटैक का अलार्म बजा रहा है. माना जा रहा है कि इस बार रूस ने यूक्रेन के तीन प्रमुख शहरों को निशाना बनाया है. रूसी मिसाइल अटैक से पूरे यूक्रेन में हड़कंप मच गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रूसी हमलों ने खार्किव में बुनियादी सुविधाओं को निशाना बनाया है. वहीं, समाचार एजेंसी एपी की मानें तो यूक्रेनी अधिकारियों ने कम से कम 3 शहरों में विस्फोटों की रिपोर्ट दी है. यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने ‘बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले’ शुरू कर दिए हैं. बता दें कि इससे पहले पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बजाए गए और लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई थी.

 


 

7. बदतमीजी पर उतर आए बिलावल, PM मोदी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी, BJP का प्रदर्शन

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto) अब बदतमीजी पर उतर आए हैं. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister of India S Jaishankar) ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को आइना क्या दिखाया, बिलावल भुट्टो ऐसा बौखलाए कि न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कह बैठे. शब्द ऐसे जिन्हें न बताया जा सकता है और न लिखा जा सकता है. बिलावल की टिप्पणी के बाद बीजेपी आज राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान एम्बेसी के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कार्यक्रम ग्लोबल काउंटर टेररिज्म अप्रोच: चैलेंज एंड वे फॉरवर्ड के बाद जयशंकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है और पाकिस्तान को अपनी हरकतों में सुधार कर एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए.” बिलावल भुट्टो इस सच्चाई को बर्दाश्त नहीं कर पाए और पाकिस्तानी मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की.

 

8. टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी रकुल प्रीत सिंह, ED ने भेजा समन

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का नाम इंडस्ट्री (industry) की उन अभिनेत्रियों (Actress) में शुमार है जिन्होंने बेहद कम वक्त में लोगों के दिल में अपनी अदायिकी की एक अलग जगह बनाई है. रकुल ने छोटे से एक्टिंग करियर (acting career) के दौरान कई बड़े अभिनेताओं के साथ भी काम कर लिया है. लेकिन, इनका नाम विवादों में भी बना रहता है. हाल ही में रकुल का नाम टॉलीवुड ड्रग्स (tollywood drugs) मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में सामने आया है. जिसके बाद एक्ट्रेस को ईडी (ED) की ओर से समन भेजा गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते सितंबर में रकुल प्रीत ED के सामने पेश हुई थीं. अब एक बार फिर से उन्हें ड्रग्स मामले में 19 दिसम्बर को ईडी के दफ्तर में पेशी देनी होगी. इसके पहले भी ईडी की ओर से कई तेलगू सितारों से पूछताछ की जा चुकी है. ये दूसरी बार है जब रकुल को ईडी ने समन किया है.

 


 

9. पत्रकारों से भिड़े Elon Musk, बंद हुआ Twitter Space, जानें अब कब होगा चालू

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Twitter’s new owner Elon Musk) का विवादों से पुराना नाता है. नया मामला एलन मस्क (Elon Musk) का कुछ पत्रकारों से खफा होने से जुड़ा है, जहां पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए, उसके बाद नौबत ये आई कि कंपनी को अपनी लाइव ऑडियो सर्विस ट्विटर स्पेस (Twitter Space Down) को बंद करना पड़ा. अब इसके दोबारा शुरू होने की डेडलाइन भी दे दी गई है.हुआ यूं कि एलन मस्क ने उनकी प्राइवेट जेट की लोकेशन शेयर करने के चलते अमेरिका के कुछ प्रतिष्ठित अखबारों के रिपोर्टर्स के अकाउंट 7 दिन के लिए सस्पेंड करवा दिए थे. इसे उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताया था. इन रिपोर्टर्स के अकाउंट सस्पेंड होने के बाद भी कुछ रिपोर्टर्स ने पाया कि वो अभी भी ट्विटर स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी जानकारी जब ट्विटर को लगी, तो उसने इस सर्विस को बंद कर दिया. इस वजह से कंपनी के करोड़ों यूजर्स इस सर्विस का उपयोग नहीं कर पाए.

 

10. भगोड़े व्यवसायी मेहुल चौकसी पर दो नई FIR दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी (fugitive businessman mehul choksi) पर शिकंजा और कस दिया है. जांच एजेंसी ने शुक्रवार को उसके साथ-साथ कुछ अन्य के खिलाफ दो नई एफआईआर दर्ज (Two new FIRs filed) कीं. आरोप है कि सभी आरोपियों ने 6371 करोड़ का घपला किया. सीबीआई की दोनों एफआईआर के मुताबिक, मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स और नक्षत्र ब्रांड (Gitanjali Gems and Nakshatra Brand) ने कई बैंकों के साथ करीब 6,371 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया समेत 9 बैंक समूह से मेहुल चोकसी से जुड़ी कंपनियों ने फर्जी कागजातों के आधार पर एलओयू जारी करवाया और फिर बाद में ये कंपनियां एनपीए घोषित हो गईं. इस आधार पर उन 9 बैंकों को करीब 6371 करोड़ का नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक, यह फर्जीवाड़ा ये एक अप्रैल 2010 से लेकर 31 जनवरी 2018 के बीच किया गया. मामला सुलझता न देख 9 बैंकों के समूहों के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक के जनरल मैनेजर ने इस साल 21 मार्च को सीबीआई के मुंबई ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद सीबीआई ने जांच-पड़ताल की और 14 दिसंबर दो नई एफआईआर दर्ज कीं.

Share:

Next Post

जिओ ने लॉन्च किया 150 रुपये से कम का रिचार्ज प्लान, जानिए क्या-क्या मिलेगा

Fri Dec 16 , 2022
नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नेटवर्क प्लान में हर तरह के यूजर्स के लिए कुछ खास मिलता है. इसमें एनुअल प्लान्स से लेकर मासिक प्लान और 20 दिन के प्लान तक शामिल हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें वैधता भले ही कम हो लेकिन बेनिफिट्स ज्यादा […]