बड़ी खबर

23 जून की 10 बड़ी खबरें

1. JK: ISI ने दो युवतियों की फर्जी PM रिपोर्ट बनवाकर कराई थी हिंसा, दो डाक्टर 14 साल बाद बर्खास्त

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां (Shopian) में दो युवतियों की मौत (Death of two girls) मामले में फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Fake post mortem report) बनाने वाले दो चिकित्सकों डॉ. बिलाल अहमद दलाल और डॉ. निगहत शाहीन चिल्लू को प्रदेश सरकार ने 14 साल बाद वीरवार को बर्खास्त (Two doctors sacked after 14 years) कर दिया। दोनों ने पाकिस्तान (Pakistan) के इशारे पर आशिया और नीलोफर नाम की दो युवतियों की फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की, जिसके चलते कश्मीर घाटी में कई महीनों तक हिंसा का दुष्चक्र चलता रहा। अलगाववादियों और आतंकी संगठनों ने सेना पर युवतियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद मार डालने का आरोप लगाते हुए पूरी घाटी में बंद तथा हिंसा का दुष्चक्र रचा था। दोनों की मौत 29 मई 2009 को नाला पार करते समय उसमें गिरकर डूबने की वजह से हुई थी। दोनों डॉक्टरों का उद्देश्य सुरक्षा बलों पर दुष्कर्म तथा हत्या संबंधी फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर भारत के खिलाफ लोगों में आक्रोश उतपन्न करना था। जांच में पूरी तरह सच सामने आने के बाद कि दोनों डॉक्टर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) तथा आतंकी संगठनों के इशारे पर काम कर रहे हैं, सरकार ने संविधान की धारा 311(2)(सी) का उपयोग करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया।

 

2. टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए पाक बिजनेसमैन समेत पांच यात्रियों की मौत, ओशन गेट ने जताया दुख

टाइटैनिक जहाज (Titanic ship) का मलबा देखने गए यात्री अब हमारे बीच नहीं रहे। गुरुवार को पनडुब्बी की कंपनी ओशन गेट (submarine company ocean gate) ने कहा कि पांचों यात्रियों की मौत (all five passengers died) हो गई है। हमें इन लोगों की जान जाने का बहुत दुख है। दरअसल, पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में अप्रैल 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे की तलाश में गई थी। यात्रियों के बारे में पनडुब्बी के मालिक ने कहा कि यात्री सच्चे खोजकर्ता थे। यात्रियों में साहस और महासागरों की खोज के लिए जुनून था। इस दुखद समय में मृतकों के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हमें इसका दुख है। बता दें, पनडुब्बी रविवार सुबह छह बजे उत्तर अटलांटिक में अपनी यात्रा पर रवाना हुई थी। उस समय चालक दल के पास चार दिन की ऑक्सीजन थी। अभियान में 96 घंटे बीत चुके थे और पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म हो गई थी।

 

3. पुलिस और सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में 4 आतंकी ढेर, PoK से भारत में घुसने की कर रहे थे कोशिश

पुलिस के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन (joint operation) में सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह ऑपरेशन कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के काला जंगल में चलाया गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से भारतीय सीमा की तरफ आने की कोशिश कर रहे थे।

 

4. अगर हम बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे, 2024 में एक होकर लड़ना है: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं की बैठक से पहले कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है. उन्होंने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि अगर ‘हम बिहार जीत गए तो सारा हिंदुस्तान जीत जाएंगे.’ खड़गे ने कहा, ‘हम सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना है, 2024 में एक होकर लड़ना है. राहुल गांधी ने पहला कदम उठाया. मैंने और राहुल गांधी ने यह सोचा कि सभी नेताओं से बात करेंगे और उसी के अनुसार कदम उठाएंगे… उसी नीयत के साथ हम यह बैठक कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के जो उसूल हैं और जो विचारधारा है, उसे बिहार कभी नहीं छोड़ सकता. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में जीत जाएंगे.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने आह्वान किया, ‘आप सभी मिलकर कांग्रेस को जिताइये, मिलजुलकर काम करिये. छोटे-मोटे मतभेदों को भूल जाइये, देश और संविधान को बचाने के लिए लड़िये.’

 

5. IND Vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टेस्ट से पुजारा बाहर; रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अगले महीने भारत को वेस्टइंडीज का दौरा (tour of west indies) करना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट और वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टी-20 टीम की घोषणा नहीं की गई है। 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की विदाई हो गई है। रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है। केएस भरत की जगह बरकरार है। वनडे स्क्वॉड में संजू सैमसन, उमरान मलिक की वापसी हुई है।

 

6. भारत में 8 हजार करोड़ निवेश करेगी बोइंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और पायलट ट्रेनिंग पर भी होगा काम

भारत में एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (aerospace company boeing) बड़ा निवेश करने वाली है. इस निवेश से इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत होने की संभावना है. साथ ही देश की एविएशन इंडस्ट्री को भी रफ्तार मिलने में मदद मिलेगी. एयरोस्पेस बनाने वाली कंपनी भारत में 100 मिलियन डॉलर यानि 8 हजार करोड़ का निवेश करने वाली है. बोइंग ने इतनी बड़ी घोषणा उस वक्त कि है जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं. बोइंग के इस निवेश से इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार और पायलट ट्रेनिंग का काम किया जायेगा. बता दें, बोइंग ने 8 हजार करोड़ डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया है. बोइंग ने इतने बड़े अमाउंट में निवेश करने की घोषणा इसलिए की है क्योंकि भारत में स्किल्ड पायलटों की मांग लगातार और तेजी से बढ़ रही है. अनुमान के मुताबिक, अगले 20 साल में देश को करीब 31,000 नए पायलटों की जरूरत होगी और बोइंग इस डिमांड को पूरा करने में मुख्य रोल निभा सकता है.

 

7. ‘अगस्त से बाजार में आ रही इथेनॉल से चलने वाली कार’, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

अब न पेट्रोल की होगी दरकार और न ही डीजल या सीएनजी जैसे महंगे ईंधन की जरूरत होगी. अगस्त महीने से कार सड़कों पर इथेनॉल से चलेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगस्त महीने में बाजार में इथेनॉल से चलने वाली कार आ जाएगी. बीजेपी ने आज (23 जून, शुक्रवार) मुंबई में एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. मोदी @ 9 अभियान के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी दी. इस राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशिष शेलार भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में ये सभी नेता केंद्र सरकारी की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारियां दे रहे थे. इसी सिलसिले में नितिन गडकरी ने पिछले नौ सालों में भारत ने कितनी तरक्की कर ली है, इसकी मिसाल देते हुए यह कहा कि अगस्त महीने से बाजार में इथेनॉल से चलने वाली कार भी आ रही है.

 

8. अमेरिका में PM मोदी: आखिरी दिन CEO के साथ बैठक, भारतीय समुदाय को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के चार दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज आखिरी दिन है. आज पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में भारतीय और अमेरिकी व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. कल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान भारत ने स्पेस, डिफेंस और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए. वाशिंगटन डीसी में विदेश मंत्रालय में पीएम मोदी ने लंच के दौरान उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री कैनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में फेडएक्स, मास्टरकार्ड और एडोब सहित शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों और टेक महिंद्रा और मास्टेक जैसी भारतीय कंपनियों के 1,200 प्रतिभागियों में शामिल होने की उम्मीद है.

 

9. विपक्ष मिलकर लड़ेगा 2024 का चुनाव, जानिए आज 15 विपक्षी पार्टियों की बैठक में क्या-क्या हुआ

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जीत के रथ को रोकने के लिए 15 विपक्षी पार्टियां (15 opposition parties) शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में जमा हुईं और बैठक की. इन सभी पार्टियों ने एक सुर में कहा कि साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. इस बैठक में मंथन (brainstorming in meeting) पूरा नहीं हो सकता है. इसके लिए अलगे महीने यानी जुलाई में फिर सभी पार्टियों को शिमला (Shimla) में जुटाया जाएगा और फिर वहीं आगे का एजेंड़ा तय किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का काम रहे हैं ताकि आपसी सामंजस्य बैठाया जा सके. इस बैठके में बड़े-बड़े चेहरे देखने को मिले हैं, जिसमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, सीएम एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद थे. विपक्षी एकता का कहना है कि कॉमन एजेंडी पेश किया जाएगा, जिसके बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंकने का काम किया जाएगा. बैठक में हुई बातचीत के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. हालांकि इसमें केजरीवाल और एमके स्टालिन ने हिस्सा नहीं लिया.

 

10. कल से PM मोदी का दो दिवसीय मिस्र दौरा, भारतीय इकाई के साथ करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का अमेरिका दौरे का आज तीसरा व अंतिम दिन है। कल वह वॉशिंगटन से मिस्र (Washington to Egypt) लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री देश के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर रहे हैं। काहिरा में देश के राजदूत अजीत गुप्ते (Ambassador Ajit Gupte) ने शुक्रवार को कहा कि भारत और मिस्र दो सबसे प्राचीन सभ्यताएं हैं और हमारे संबंध चार हजार साल से भी ज्यादा पुराने हैं। उन्होंने कहा कि सदियों से हमारे समुद्री संपर्क रहे हैं और हाल के वर्षों में, खासतौर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद, संबंध और भी मजबूत हुए हैं। भारतीय राजदूत ने कहा कि मिस्र में हर कोई भारतीय संस्कृति से प्रभावित है और वे दशकों से बॉलीवुड फिल्में देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वे जानते हैं कि भारत और मिस्र ने गुट निरपेक्ष आंदोलन के लिए मिलकर काम किया था। वे अभी भी महात्मा गांधी और साद जगलौल के बीच घनिष्ठ मित्रता को याद करते हैं।’ गुप्ते ने कहा कि मिस्र के लोग भारत के करीब रहना चाहते हैं। वे हमारी संस्कृति और हमारे पारिवारिक मूल्यों के साथ बहुत निकटता से जुड़े हुए हैं।

Share:

Next Post

वीरांगना दुर्गावती के बलिदान को हमेशा याद करेगा जमाना!

Sat Jun 24 , 2023
– डॉ. रमेश ठाकुर गुजरे समय की महान वीरांगना ‘महारानी दुर्गावती’ के बलिदान को आज (24 जून) याद करने का दिन है। उनके अदम्य साहस को कोई नहीं भूल सकता। भूलना चाहिए भी नहीं और आने वाली पीढ़ी को भी बताते रहना चाहिए। उनके साहसी कहानी हमेशा जिंदा रहे, इसलिए सरकार ने उनके नाम पर […]