बड़ी खबर

26 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. एक नई महामारी के दस्तक की आशंका, कोरोना से 7 गुना खतरनाक, 5 करोड़ लोगों की जा सकती है जान

अभी कोरोना वायरस महामारी (corona virus pandemic) का जख्म भरा भी नहीं है कि एक और पैंडेमिक सामने आने की बात कही जा रही है। दुनियाभर में साल 2020 में कोविड-19 जैसी महामारी शुरू हुई। इसकी वजह से लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। भारत (India) सहित कई देशों में अभी भी लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच, एक्सपर्ट ने एक नई महामारी के दस्तक देने की आशंका जताई है, जो कोविड-19 से सात गुना ज्यादा खतरनाक (Dangerous) हो सकती है। इस नई महामारी से लगभग 5 करोड़ लोगों की जान जाने की आशंका जताई गई है। एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि ये नई महामारी 1918-1920 के विनाशकारी स्पैनिश फ्लू के जितनी खतरनाक हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसका नाम डिसीज एक्स (Disease X) रखा है। WHO के मेडिकल एक्सपर्ट ने डिसीज एक्स महामारी के बारे में चेतावनी देते हुए बताया कि इस नई महामारी में कोरोना वायरस की तुलना में 20 गुना ज्यादा मौतें होंगी, जो 5 करोड़ के करीब हो सकती है। ब्रिटेन की वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है कि अगली महामारी कम से कम 50 मिलियन लोगों की जान ले सकती है। उन्होंने यह भी कहा है कि इससे निपटना बड़ी चुनौती हो सकती है।

 

2. Ukraine-Russia War: यूक्रेन हमले में रूस के 34 नेवी अफसर ढेर

यूक्रेन पर रूसी हमले (Russian attacks on Ukraine) के बाद दोनों ओर से जोरदार युद्ध चल रहा है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले तेज हो रहे हैं और यूक्रेनी सेना मुंहतोड़ (ukrainian army smashing) जवाब दे रही है। यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियों ने रात भर में रूस द्वारा लॉन्च किए गए 12 क्रूज मिसाइलों में से 11 मिसाइलों को ढेर कर दिया। साथ ही, रूस द्वारा लॉन्च किए गए 19 ड्रोनों को भी मार गिराया। यूक्रेन के विशेष बलों ने सोमवार को दावा किया है कि रूस के सेवस्तोपोल बंदरगाह में काला सागर बेड़े के कमांडर और रूस के सबसे वरिष्ठ नौसेना अधिकारियों में से एक एडमिरल विक्टर सोकोलोव को मार गिराया है और शीर्ष नेवी कमांडर समेत 34 अधिकारियों को भी मौत के घाट उतार दिया है। यूक्रेन का दावा है कि क्रीमिया में काला सागर बेड़े के मुख्यालय पर मिसाइल हमले में ये कार्रवाई की गई है।

 

3. कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार को 68000 करोड़ का झटका दे सकती है मोदी सरकार

G20 में हिस्सा लेने के बाद जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ( Canada PM Justin Trudeau) अपने देश लौटे, उसके बाद से ही वो भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। कनाडाई पीएम ट्रुडो (Canadian PM Trudeau) के बयान के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव आ गया है। खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Harjeet Singh Nijjar) की हत्‍या पर ट्रुडो के बयान, भारत के साथ ट्रेड मिशन को रोकने के ऐलान के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। भारत और कनाडा के बीच में रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या ने दोनों देशों के बीच में अविश्वास की एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जो लंबे समय तक नहीं पटने वाली है। इसके ऊपर जिस तरह से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जिस तरह से मोदी सरकार के ही किसी एजेंट को निज्जर की हत्या का जिम्मेदार बता रहे हैं, बिगड़े रिश्ते और ज्यादा खराब हो चले हैं। बड़ी बात ये है कि ट्रूडो अपने बयानों पर कायम चल रहे हैं, उनकी तरफ किसी तरह की नरमी नहीं दिखाई गई है।

 


 

4. शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मिली मंजूरी

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए आचार संहिता लगने से पहले शिवराज सरकार (Shivraj government) अब घोषणाओं पर तेजी के साथ अमल कर रही है. मंत्रालय में आज हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणाओं को मंजूरी दे दी गयी. राज्य सरकार ने इंदौर में आईटी नीति के तहत इंफोसिस को दी गई 50 एकड़ जमीन वापस लेने का फैसला लिया है. इन्फोसिस को सरकार ने जो जमीन दी थी उस पर अभी तक निर्माण कार्य नहीं किया है, इसलिए सरकार उससे ये जमीन वापस ले रही है. कैबिनेट ने जमीन वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने पत्रकार कल्याण योजना में संशोधन किया है. अब पत्रकार सम्मान निधि 10000 से बढ़कर 20000 करने पर कैबिनेट की स्वीकृति मिल गयी है. आर्थिक सहायता राशि भी 20000 से बढ़ाकर 40000 कर दी गयी है. इस बीच अगले हफ्ते मुख्यमंत्री चौहान मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे. पत्रकार की मृत्यु होने पर परिवार को 8 लाख की मदद दी जाएगी. साथ ही बीमार पड़ने पर इलाज की राशि बढ़ाने को भी मंजूरी दी गई है.

 

5. मध्य प्रदेश: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में सिंधिया खेमे को भी तवज्जो, इतने लोगों को टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) अपने करीबी नेताओं को कोई खास जगह पहली लिस्ट में नहीं दिला सका थे, लेकिन दूसरी लिस्ट में उनके खेमे के नेताओं को खास तवज्जो मिली है. पूर्व मंत्री इमरती देवी और रघुराज कंसाना सहित करीब आधा दर्जन सिंधिया के करीबी नेताओं को बीजेपी ने टिकट देकर कैंडिडेट बनाया है. ऐसे में सिंधिया को सियासी अहमियत दिए जाने के राजनीतिक मायने तलाशे जाने लगे हैं? बता दें कि साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने करीबी दो दर्जन विधायकों के साथ कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके चलते ही मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को सत्ता से दखल होना पड़ा था और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की वापसी हुई थी. सिंधिया के साथ आए विधायकी से इस्तीफा देकर उपचुनाव लड़े थे, जिनमें सिंधिया के सात समर्थक चुनाव हार गए थे. बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और उन्हीं नेताओं को टिकट दे रही है, जिसकी जीतने की उम्मीद दिख रही है.

 

6. रोजगार मेला: PM मोदी ने दिए 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, इन विभागों में मिली नौकरियां

नौवें रोजगार मेले (Ninth Job Fair) के आयोजन पर पीएम मोदी ने आज, 26 सितंबर को 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे. रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 46 विभिन्न केंद्रों पर किया गया. इससे पहले आयोजित 8वें रोजगार मेले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर दिए थे. मेले का आयोजन केंद्र सरकार की ओर से किया जा रहा है. अब तक देश भर में कुल 9 बार रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है. चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी. पीएम रोजगार मेला 22 अक्टूबर, 2022 को शुरू हुआ और पहले रोजगार मेले में 75,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. चयनित युवाओं को आयकर विभाग, रेल सहित विभिन्न विभागों में तैनाती दी जाएगी. विभगों में तैनाती से पहले इन युवाओं को सरकार की ओर से ट्रेनिंग भी जाएगी. दूसरा मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए. तीसरा और चौथा मेला क्रमशः 20 जनवरी, 2023 और 13 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया गया, जिसमें 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए.

 


 

7. Asian Games: भारत ने लहराया परचम, 41 साल बाद इस खेल में पहली बार जीता गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023 (asian games 2023) में भारत ने इतिहास रचा है. तीसरे दिन भारतीय तिरंगा चीन की सरजमीं पर शान से लहराया है. और इसकी वजह बना है, वो खेल जिसमें भारत ने 41 साल बाद गोल्ड मेडल हासिल किया है. भारत ने 1982 के बाद पहली बार घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता है. हांगझू एशियन गेम्स में घुड़सवारी वो इवेंट था, जिसमें भारत से गोल्ड की आस तो छोड़िए, किसी भी मेडल की उम्मीद कम ही थी. ऐसे में इस खेल के खिलाड़ियों ने उम्मीद से परे जाकर इतिहास रचा है. भारत के लिए जिन घुड़सवारों ने मिलकर टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, उनमें सुदीप्ति हाजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, हृ्दय छेदा और अनुश अग्रवाला के नाम हैं. इन खिलाड़ियों के सोना जिताने के कुछ देर बाद ही भारत ने इसी खेल के सिंगल इवेंट में एक सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीता. भारत ने 209.205 % का स्कोर करते हुए घुड़सवारी में गोल्ड मेडल जीता. ये 19वें एशियन गेम्स में भारत का तीसरा गोल्ड है. इससे पहले भारत ने एक गोल्ड शूटिंग और दूसरा महिला क्रिकेट में हासिल किया था. घुड़सवारी के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत के लिए इसी खेल के सिंगल इवेंट में अनुश अग्रवाला ने सिल्वर मेडल, जबकि हृदय छेदा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

 

8. मुफ्त राशन और गैस सिलेंडर पर हो सकता है बड़ा ऐलान, 4 लाख करोड़ खर्च करती है सरकार

नीति आयोग (policy commission) जल्द ही भारत की सबसे बड़ी सब्सिडी योजनाओं, नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट और एलपीजी सब्सिडी का मूल्यांकन करेगा, ताकि इस खर्च को तर्कसंगत बनाया जा सके, फर्जीवाड़ा रोका जा सके और और यह सुनिश्चित किया जा सके कि पात्र उम्मीदवारों तक लाभ पहुंच रहा है या नहीं. नीति आयोग के डेवलपमेंट मॉनेटरिंग और इवैल्यूएशन ऑफिस ने दो योजनाओं के इवैल्यूएशन के लिए सेंट्रल कॉर्डिनेशन एजेंसी के लिए प्रपोजल मंगाए हैं. इन दोनों योजनाओं पर सरकारी खजाने से हर साल लगभग 4,00,000 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं. डीएमईओ ने आरएफपी डॉक्युमेंट्स में कहा कि सरकार 2013 में अधिनियमित नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट यानी एनएफएसए के माध्यम से दुनिया में सबसे बड़े पब्लिक फूड और न्यूट्रिशनल सेफ्टी को लागू करती है. ताज्जुब की बात तो ये है कि भारत में फूड सेफ्टी पर इतने बड़े खर्च के बाद भी परिणाम कुछ खास अच्छे देखने को नहीं मिले हैं. ग्लोबल हंगर में भारत की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी है.

 


 

9. PM मोदी बोले- ‘भारत पर दुनिया का भरोसा बुलंद, हम सबसे तेज गति से आगे जाने वाली अर्थव्यवस्था हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार (26 सितंबर ) को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत की रेंज का कोई मुकाबला नहीं है. पीएम मोदी ने कहा आप किसी भी अवसर को मामूली मत समझें. हमने इसी अप्रोच के साथ जी-20 को इतना बड़ा बनाया. भारत की विविधता और लोकतंत्र ने जी-20 को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. उन्होंने कहा, ”जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर आश्चर्य नहीं हुआ. जब युवा किसी कार्यक्रम से जुड़ते हैं तो सफलता निश्चित होती है.” पीएम मोदी ने कहा, ”जी 20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. ये देखकर दुनिया चकित है. मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं, आप कहते होंगे कि क्या कारण है? क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा आप जैसे छात्र उठा लेते हैं उनका सफल होना तय हो जाता है.”

 

10. PM मोदी की मौजूदगी में इस दिन होगी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य (Construction work of Ram’s temple) तेजी से चल रहा है. ऐसे में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा (Construction Committee Chairman Nripendra Mishra) ने कहा है कि तीन मंजिला राम मंदिर (three storey ram temple) के भूतल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और प्रतिष्ठा समारोह (consecration ceremony) 22 जनवरी को होगी. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज (Satyendra Das Ji Maharaj) ने बताया कि 15 जनवरी से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा. हमारी ओर से पीएमओ को पत्र लिखा गया और इसपर जवाब भी आ गया है. अब यह तय हो चुका है कि 22 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) अयोध्या आएंगे, तो प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को ही होगी. इस कार्यक्रम के लिए और भी लोगों को बुलाया गया है. नृपेंद्र मिश्रा ने यह भी कहा कि एक उपकरण डिजाइन करने पर काम चल रहा है जिसे मंदिर के शिखर पर स्थापित किया जाएगा, जिससे हर साल राम नवमी के दिन गर्भगृह में देवता के माथे पर सूर्य की किरणें क्षण भर के लिए पड़ेंगीं. उन्होंने कहा कि इसे बेंगलुरु में बनाया जा रहा है और इसके डिजाइन की देखरेख वैज्ञानिक कर रहे हैं. केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की और पुणे के एक संस्थान ने संयुक्त रूप से इसके लिए एक कम्प्यूटरीकृत कार्यक्रम बनाया है.

Share:

Next Post

कल महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ये होगी यातायात व्यवस्था

Tue Sep 26 , 2023
इंदौर (Indore)। कल बुधवार को माननीय महामहिम राष्ट्रपति का बीसीसी इंदौर में ऑल इंडिया स्मार्ट सिटी कॉनक्लेव कार्यक्रम में सम्मलित होना प्रस्तावित हैं। कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नलिखित होगी, जो प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी। 1. सिक्का स्कूल रोबोट चौराहा, साईमंदिर टी, न्यायानगर से बापट चौराहा तक नो व्हीकल […]