बड़ी खबर

गृह राज्य मंत्री को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल


नई दिल्ली। वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल (Congress delegation) बुधवार को सुबह 11 बजे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मुलाकात (Meet) कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (MoS Home) अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra) को हटाने (Seek removal) की मांग करेगा। उनके बेटे पर 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों पर एसयूवी चलाने का आरोप है।


कांग्रेस ने भारत के राष्ट्रपति से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ए.के. एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी और पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के साथ मिलने का अनुरोध किया था।
पत्र में कहा गया है, “उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार की चौंकाने वाली घटना ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा दी गई खुली चेतावनी और इसके परिणामस्वरूप मंत्री और उनके परिवार के स्वामित्व वाली थार जीप से किसानों को कुचलना और भी दुखद है।”

पत्र में आरोप लगाया गया है कि प्रत्यक्षदर्शी किसानों ने खुले तौर पर कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा चलाए जा रहे वाहन ने उन्हें कुचला था।
गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पिछले रविवार (3 अक्टूबर) को तिकुनिया में हुई हिंसा में किसानों को कथित रूप से कुचलने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से गिराई गई एके-47 और नाइट विजन डिवाइस की बरामदगी मामले में युवक गिरफ्तार

Tue Oct 12 , 2021
जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने मंगलवार को कहा कि उसने जम्मू जिले के फलियां मंडल में 2 अक्टूबर को एक ड्रोन द्वारा गिराई गई एक एके-47 राइफल, एक नाइट विजन डिवाइस (AK-47 and Night Vision Device) और तीन मैगजीन की बरामदगी के सिलसिले में (In the recovery) एक युवक को गिरफ्तार किया (Youth arrested) […]