बड़ी खबर

6 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. CM स्टालिन के बेटे उदयनिधि की बढ़ी मुश्किलें, रामपुर में FIR दर्ज

सनातन धर्म पर विवादित बयान के कारण आलोचनाओं का सामना कर रहे तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर में FIR दर्ज की गई है जिससे अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हर्ष गुप्‍ता और राम सिंह लोधी ने सिविल लाइंस स्थित रामपुर कोतवाली में धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत करते हुए ये एफआईआर दर्ज कराई हैं। बार एसोसिएशन रामपुर के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह लोधी और पूर्व महासचिव हर्ष गुप्ता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें उन्होंने स्टालिन और प्रियंक खड़गे पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। रामपुर एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों नेताओं के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में धारा 153ए, 295 ए के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

2. Twitter: ट्रेंड हुआ Bharat”, एक्स पर दुनिया में सबसे अधिक बार सर्च किया गया यह कीवर्ड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social media platform X) पर मंगलवार को ‘भारत’ (Bharat) कीवर्ड सबसे अधिक बार सर्च (Most frequently searched.) किया गया। दुनियाभर में ‘भारत’ कीवर्ड का आज सबसे अधिक इस्तेमाल हुआ, जो एक रिकॉर्ड (record) बन चुका है। एक्स पर दुनिया भर के यूजर्स ने चार लाख 74 हजार बार ‘भारत’ कीवर्ड का अपने पोस्ट में इस्तेमाल किया। दिल्ली के प्रगति मैदान में नौ-10 सितंबर के बीच G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। इस दौरान विदेशी अतिथियों को रात्रिभोज में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से एक आमंत्रण पत्र भेजा गया। यहां आमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ ‘भारत’ लिखा हुआ था। आमंत्रण पत्र पर ‘भारत’ लिखे होने के कारण काफी विवाद हुआ।

 

3. INDIA गठबंधन में सबसे बड़े ‘हथियार’ पर ही तकरार, ममता के रुख पर कैसे निकलेगा समाधान?

जातिगत जनगणना के मुद्दे को विपक्षी गठबंधन INDIA लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़े हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही कर रही थी. विपक्ष लगातार जातिगत जनगणना को लेकर सियासी बिसात बिछाने में जुटा हुआ था, लेकिन अब ये ‘INDIA’ के घटक दलों के बीच सिर्फ तकरार ही नहीं बल्कि गठबंधन के गले का फांस भी बन रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं है. ऐसे में ममता के स्टैंड से विपक्षी गठबंधन के घटक दल हैरान हैं, जिसके चलते सवाल उठ रहा है कि INDIA गठबंधन में फूट पड़ सकती है? हिंदी पट्टी की विपक्षी पार्टियां जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी को पिछड़ा और दलित विरोधी कठघरे में खड़ा करना चाहती है, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार इसके तैयार नहीं है. मंडल पॉलिटिक्स से निकले नेता और राजनीतिक पार्टियां जातिगत जनगणना को लेकर सियासी तानाबाना बुन रही हैं. बिहार में नीतीश के अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार जातिगत सर्वे करा रही है. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस मांग को लगातार उठा रहे हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना होगी.

 


 

4. इंडिया से भारत बनाने में खर्च होंगे 14 हजार करोड़ रुपए, ये है फॉर्मूला

देश के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं. इंडिया (India) का नाम हटाकर भारत (Bharat) रखने को लेकर दोनों तरह की यानी पक्ष और विपक्ष (Pros and Cons) की आवाजें सुनाई दे रही हैं. अभी तक सरकार (Goverment) की ओर से कोई आधिकारिक बयान (official statement) नहीं आया है. कयासों का बाजार गर्म है. जिसमें कहा जा रहा है कि देश की संसद (country’s parliament) में जो स्पेशल सेशंस बुलाया गया है, उसमें देश के नाम से इंडिया हटाकर सिर्फ भारत हर रहने दिया जाएगा. इसको लेकर विधेयक भी लाया जा सकता है. अब जब इस तरह की खबर देश में फैलती है तो कई और दूसरी खबरें भी सामने आती है. अब जो खबर सामने आई है वो ये है कि इंडिया को भारत में तब्दील करने में सरकार का 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो सकता है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये खबर कहां निकली है और इसका गणित क्या है?

 

5. PM मोदी की मंत्रियों को ‘G20 इंडिया’ ऐप डाउनलोड करने की सलाह, इतनी भाषाओं में करेगा काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस सप्ताह नई दिल्ली (New Delhi) में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से पहले बुधवार को सभी मंत्रियों को जी20 इंडिया मोबाइल ऐप (g20 india mobile app) डाउनलोड करने की सलाह दी। यह सलाह नई दिल्ली में महत्वपूर्ण जी20 शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) की बैठक के साथ पीएम मोदी (PM Modi) की बातचीत के दौरान आई। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐप मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों (foreign representatives) के साथ निर्बाध रूप से बातचीत करने में मदद करेगा। भारत में विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले एक महत्वपूर्ण डिजिटल मील का पत्थर चिह्नित करते हुए ‘जी20 इंडिया’ नामक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। ऐप उपयोगकर्ताओं को घटना-संबंधी जानकारी के लिए एक व्यापक, इंटरैक्टिव गाइड प्रदान करता है। प्लेटफ़ॉर्म की विशेषताओं में G20 इंडिया 2023 इवेंट के लिए एक कैलेंडर, संसाधन, मीडिया और G20 के बारे में जानकारीपूर्ण विवरण शामिल हैं। ‘जी20 इंडिया’ मोबाइल ऐप का अनावरण भारत की चल रही तकनीकी प्रगति को बढ़ाता है और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल उपकरणों का लाभ उठाने की देश की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

 

6. ‘मुझे कोई किनारे नहीं लगा सकता, लडूंगी 2024 चुनाव,’ पार्टी से दरकिनार किए जाने के सवाल पर बोलीं उमा भारती

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं. राज्य की दो प्रमुख पार्टीयां इसके लिए अपनी रणनीति साधने में लगी हुई है. कांग्रेस (Congress) को एक दशक बाद 2018 चुनाव में 100 से अधिक सीटें मिली थी. जबकि बीजेपी (BJP) 2003 के बाद पिछले चुनाव में थोड़ा लड़खड़ाती नजर आई थी लेकिन इस बार फिर से दोनों पार्टी तैयार नजर आ रही है. बीजेपी लगातार चौथी बार सत्ता में आने के लिए पूरे राज्यभर में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है, जिसमें राज्य के तमाम नेताओं की उपस्थिति देखने को मिल रही है सिवाय एमपी की पूर्व सीएम रहे उमा भारती के. कहा जा रहा हैं कि बीजेपी पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) को दरकिनार करना चाहती है. विधानसभा चुनाव में अब केवल तीन महीने ही बचे हैं ऐसे में उमा भारती किसी भी चुनावी सम्मेलन में नहीं दिख रही है, और न ही उन्हें पार्टी की चर्चित जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण दिया गया है. इन विषयों पर आज तक टीवी चैनल ने पूर्व सांसद उमा भारती से सवाल किया, जिस पर उन्होंने कहा ‘मैं 2024 का चुनाव जरूर लड़ूंगी. इसलिए मैंने खुद को किनारे नहीं लगाया. न कोई मुझे किनारे लगा सकता है.

 


 

7. PM मोदी ने भारत और इंडिया मामले पर मंत्रियों को दी हिदायत, सनातन धर्म को लेकर भी बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंत्री परिषद (council of ministers) की बैठक में बुधवार (6 सितंबर) को भारत और इंडिया (Bharat vs India) विवाद पर मंत्रियों को कुछ न बोलने की हिदायत दी है. सूत्रों ने ये जानकारी दी. शर्तों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातन धर्म विवाद (Sanatan Dharma controversy) पर बोलने की छूट (freedom of speech) दी है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ ही अपने मंत्रियों से कहा कि अधिकृत व्यक्ति के अलावा कोई भी मंत्री जी-20 की बैठक पर न बोले. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके अलावा बस पूल इस्तेमाल करने की विशेष हिदायत दी है. सूत्रों के अनुसार, पीएम ने कहा है कि 9 तारीख को आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लेने वाले मंत्री अपनी गाड़ियों से संसद भवन परिसर पहुंचे और बसों में बैठकर वेन्यू तक जाएं.

 

8. LPG के दाम घटाने के बाद मोदी सरकार देगी और राहत, पेट्रोल-डीजल इतने रुपये प्रति लीटर होगा सस्ता!

आम लोगों को बढ़ी महंगाई से राहत देने के लिए मोदी सरकार (Modi government) एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज (JM Financial Institutional Securities) की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू एलपीजी (domestic lpg) की कीमतों में हालिया कटौती के बाद, केंद्र सरकार दिवाली के आसपास पेट्रोल, डीजल (petrol, diesel) की कीमत में 3-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती है। कुछ राज्यों के चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, उससे पहले सरकार ये कदम उठा सकती है। पिछले हफ्ते, सरकार ने सभी 33 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए घरेलू 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) की कीमत में 200 रुपये/सिलेंडर की कटौती की थी। इससे आम आदमी (Common man) को महंगाई (Dearness) से काफी राहत मिली है। सरकार दिवाली के आसपास पेट्रोल/डीजल की कीमत में 3-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती है। नवंबर-दिसंबर में कई राज्यों में चुनाव होंगे। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ अहम राज्य हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कटौती ज्यादातर उत्पाद शुल्क और/या वैट में कटौती के जरिए होगी, क्योंकि कच्चे तेल की मौजूदा ऊंची कीमत पर ओएमसी को नुकसान होगा। एलपीजी की कीमत में कटौती का बोझ सरकार उठाएगी। हालांकि, सरकारी मुआवजे में सामान्य अंतराल को देखते हुए इससे ओएमसी की कार्यशील पूंजी में वृद्धि हो सकती है।

 


 

9. G20 Summit के दौरान मंत्रियों को क्या करना है और क्या नहीं? PM मोदी ने खुद बताया

भारत G20 शिखर सम्मेलन (India G20 Summit) की मेजबानी का लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने बुधवार को अपने मंत्रियों (ministers) के साथ बैठक (meeting) कर समिट से जुड़ी कई हिदायतें दी हैं। पीएम ने मंत्रियों को बताया है कि उन्हें इन दो दिनों में क्या करना है और क्या नहीं करना है। ताकि बैठक में शामिल होने भारत पहुंच रहे दुनियाभर (Whole world) के नेताओं (leaders) की मेहमान नवाजी (Hospitality) का पूरा ख्याल रखा जाए और किसी तरह की असुविधा ना हो। सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों को अपने आधिकारिक वाहनों (official vehicles) को छोड़कर भारत मंडपम और विभिन्न बैठकों के अन्य स्थानों तक पहुंचने के लिए खास तौर पर लगाई गई बसों (Bus) का उपयोग करने के लिए कहा गया है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से G20 इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहा है।

 

10. देश का नाम इंडिया से भारत रखने की चर्चा के बीच अक्षय कुमार ने बदला अपनी फिल्म का नाम

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ (The Great Indian Rescue) का नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (The Great Bharat Rescue) कर दिया है. ये बदलाव देश का नाम इंडिया से भारत (India to India) रखने की चर्चा के बीच किया गया है. इसके पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी सोशल मीड‍िया पर भारत माता की जय ल‍िखकर अपनी राय दे चुके हैं. इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. टीजर में आप उन्हें माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में देख सकते हैं. ये फिल्म जसवंत और उनकी बहादुरी की कहानी पर आधारित है. साल 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था. ये घटना बिहार के रानीगंज में हुई थी, जिसे मिशन रानीगंज के नाम से भी जाना जाता है. पहले इस फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ रखा गया था. लेकिन अब नए वीडियो के साथ अक्षय ने फिल्म के नए नाम ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का ऐलान कर दिया है. फिल्म का पहला टीजर गुरुवार, 7 सितंबर को रिलीज किया जाने वाला है.

Share:

Next Post

हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

Thu Sep 7 , 2023
– योगेश कुमार गोयल प्रतिवर्ष भाद्रपक्ष कृष्णाष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। दरअसल मान्यता है कि इसी दिन मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी ने कृष्ण को जन्म दिया था। इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण की 5250वीं जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक […]