बड़ी खबर

7 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज AAP कार्यकर्ता करेंगे सामूहिक उपवास

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में देश-विदेश में आप कार्यकर्ताओं (AAP workers) ने आंदोलन तेज कर दिया है। आप के आह्वान पर रविवार सुबह 10 बजे से सामूहिक उपवास करेंगे। इसकी शुरुआत जंतर मंतर (Jantar Mantar) और पंजाब (Punjab) में शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh ) के गांव खटखड़कलां (Khatkhadkalan, village) से होगी। इसमें आप के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी जुटेंगे। इसी तरह उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश समेत देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला व ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में लोग उपवास कर केजरीवाल को आशीर्वाद देंगे। इसके अलावा विदेश में यूएस के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके में लंदन समेत अन्य जगहों पर उपवास होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) द्वारा एक जनसभा में अनुच्छेद 370 की जगह 371 बोलने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पहले जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने खरगे को आड़े हाथ लिया। वहीं, अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने अनजाने में मोदी-शाह के गेमप्लान का खुलासा कर दिया। हाल ही में राजस्थान के चुरु में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुच्छेद 370 का जिक्र किया था, लेकिन उनकी जुबान फिसल गई। खरगे के मुंह से 370 की जगह 371 निकल गया था। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे थे, ‘अमित शाह यहां आकर कहते हैं कि उन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 371 हटा दिया। अरे भई यहां के लोगों को इससे क्या वास्ता है? ठीक है आप ये बातें कश्मीर में जाकर बोल सकते हैं, जम्मू में बोल सकते हैं लेकिन यहां इसका कोई मतलब नहीं।’

3. जो 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो किया, दुनिया में बज रह भारत का डंका- PM मोदी

बिहार के नवादा (Nawada of Bihar) में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर NDA का परचम लहराने जा रहा है. आज पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो काम 6 दशकों में नहीं हुआ, हमने वो करके दिखाया. इन कामों की वजह से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. बिहार में एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. हमें बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. बिहार ने लंबे समय तक जंगलराज को झेला है. बिहार में एक समय वो भी था जब बहन-बेटियों को घर से निकलने में डर लगता था. जंगलराज से सब त्रस्त था. नीतीश के प्रयास से बिहार जंगलराज से बाहर निकला. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी खत्म करना पीएम मोदी का मिशन है.


4. बंगाल में NIA अधिकारियों पर FIR, TMC नेता के परिवार की शिकायत पर हुई कार्रवाई

भूपतिनगर थाने की पुलिस (Bhupatinagar police station) ने एनआईए अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआईए जांच के दायरे में आए टीएमसी नेताओं में से एक के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्वी मिदनापुर पुलिस ने एक टीएमसी नेता की पत्नी की शिकायत पर एनआईए टीम और सीआरपीएफ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. महिला ने आरोप लगाया है कि संबंधित अधिकारियों ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की. महिला ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया है. भूपतिनगर थाने में आईपीसी की धारा 325, 34, 354, 354(बी), 427, 448, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले कल एनआईए ने अपने ऊपर हुए हमले की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी.

5. राहुल और प्रियंका को अमेठी-रायबरेली से खारिज मत समझिए, बनी हुई है चुनाव लड़ने की संभावना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्र‍ियंका गांधी (Congress leader Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं अभी तक साफ नहीं हो सका है. राहुल गांधी ने तो केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha seat) से अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. प्रियंका गांधी ने फिलहाल कहीं से पर्चा दाखिल नहीं किया है. अब सबके मन में एक ही सवाल है- क्‍या राहुल गांधी अमेठी से और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी. दिलचस्‍प यह है कि कांग्रेस ने इन दोनों लोकसभा सीट के लिए अभी तक उम्‍मीदवारों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस सूत्रों ने साफ किया है कि अभी तक राहुल गांधी के अमेठी और प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर न तो हां हुआ है और ना ही न हुआ है. यानी अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना अभी बनी हुई है. दूसरी बात यह है कि यूपी में गांधी परिवार की गढ़ माने जानेवाली अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान सही समय पर किया जाएगा.

6. आजादी के बाद यहां पहली बार होगा मतदान! घने जंगलों के पोलिंग बूथ के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान

मजबूत लोकतंत्र (Democracy) के लिए सभी मतदाताओं (voters) को वोट जरूर डालना चाहिए. मतदान की ताकत हमें हमारे संविधान (Constitution) से मिलती है और यह सभी भारतीय नागरिक (Indian citizen) का संवैधानिक अधिकार है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि आज भी देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां कभी मतदान ही नहीं हुआ. यहां चुनाव तो जरूर होते थे और तमाम दल अपने-अपने प्रत्याशी भी खड़े करते थे, लेकिन वोटरों ने कभी भी घर से निकलकर वोट नहीं डाला. इसकी कई वजह हो सकती हैं. लेकिन अब इन इलाकों में पहली बार मतदान की व्यवस्था की जा रही है. झारखंड (Jharkhand) के सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Singhbhum Lok Sabha constituency) में माओवाद से प्रभावित रहे कई अंदरूनी इलाकों में 13 मई को पहली बार या दशकों बाद मतदान होगा. वोटिंग के लिए मतदान कर्मियों और सामग्री को हेलीकॉप्टर के जरिए इन स्थानों पर उतारा जाएगा ताकि एशिया के सबसे घने ‘साल’ जंगल सारंडा में रहने वाले लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. चुनावकर्मी दूरस्थ स्थानों पर 118 बूथ स्थापित करेंगे.


7. अखिलेश यादव पहुंचे गाजीपुर, मुख्तार की मौत के बाद अंसारी परिवार से की मुलाकात; दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी (bahubali mafia mukhtar ansari) के परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि अखिलेश यादव की यह मुलाकात अफजाल अंसारी के घर पर हुई, जिसे फाटक के नाम से जाना जाता है। इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में मुख्तार अंसारी के परिवार के सभी सदस्यों से मिला। जो घटना हुई वो सबके लिए चौंकाने वाली थी। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो व्यक्ति इतने वर्षों तक जेल में रहा हो, उसके बाद भी जनता उसे जिता रही है। इसका मतलब उस व्यक्ति ने जनता के बीच में रहकर दुख और दर्द को बांटा है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब वे भाजपा की सरकार आई है तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है। लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं। आखिरकार सरकार क्या चाहती है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत तो चौंकाने वाली है ही। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने खुद कहा था कि उन्हें जहर दिया गया है।

8. जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती कहां से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? PDP ने कर दिया ऐलान

जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections in Jammu and Kashmir) के लिए सियासी दलों ने कमर कस ली है। पीडीपी ने महबूबा मुफ्ती को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए सीट का ऐलान कर दिया है। पीडीपी ने बताया कि महबूबा मुफ्ती दक्षिणी कश्मीर की अनंतनाग सीट से उम्मीदवार होंगी। पीडीपी ने बारामूला से फैयाज मीर और वहीद उर रहमान पारा को श्रीनगर से मैदान में उतारा है। पीडीपी द्वारा अनंतनाग से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है। मुफ्ती ने कहा, ‘हम 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं। जम्मू और बाकी जगहों पर हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, इसी वजह से हम INDI गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं।’


9. बिहार में शुरू हुआ राजनीति का नया ट्रेंड, दूसरी पार्टियों से अपने बच्चों को टिकट दिलवा रहे दिग्गज

बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Bihar) को लेकर अब एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों गठबंधनों के नेता अब ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं तो प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। इस बीच बिहार में चुनाव लड़ने को लेकर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बिहार की राजनीति में अकोमोडेशन पॉलिटिक्स देखने को मिल रही है। अकोमोडेशन पॉलिटिक्स का मतलब लोकतंत्र में अलग-अलग विचार रखने वाले लोगों या समूहों के बीच समझौता है। इस समझौते के तहत राजनेता किसी दल में रहते हैं लेकिन अपने करीबियों को दूसरे दल से टिकट दिलवा देते हैं। बिहार में लोकसभा चुनाव दो बड़े गठबंधनों के बीच हो रहा है। इस बीच कई दिग्ग्ज नेता अपने बच्चों को सहयोगी पार्टी से टिकट दिलवा रहे हैं। ताजा उदाहरण शांभवी चौधरी, आकाश सिंह और सन्नी हजारी का है। शांभवी चौधरी समस्तीपुर से चुनाव लड़ रही हैं। इसी सीट से सन्नी हजारी के चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। वहीं, आकाश सिंह के मोतिहारी से चुनाव लड़ने की चर्चा है।

10. महाकौशल पर बीजेपी की नजर, चुनाव ऐलान के बाद पहली बार मप्र पहुंचे PM मोदी, जबलपुर में कर रहे रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो (Road show in Jabalpur) कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस रोड शो की शुरुआत शहर के भगत सिंह चौक (Bhagat Singh Chowk) से हुई है. यह रोड शो करीब 1.2 किलोमीटर लंबा है और आदि शंकराचार्य चौक (Adi Shankaracharya Chowk) पर इसका समापन होगा. पीएम मोदी खुली जीप में सवार हैं और उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं. पीएम मोदी अपने हाथ में कमल का निशान लेकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. रोड शो के लिए लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. पीएम मोदी के स्वागत में रोड के दोनों तरफ कहीं नृत्य तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम होता नजर आया. पारंपरिक पोशाक में कुछ महिलाएं पीएम मोदी पर फूल बरसाती हुईं नजर आई हैं. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली है. पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए जबलपुल बाजार के लाइट और झालरों से सजा दिया गया है.

Share:

Next Post

9 अप्रैल से शुरू हो रही है नवरात्रि, पूरे नौ दिन होगी देवी आराधना

Sun Apr 7 , 2024
इंदौर। शक्ति की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र 9 से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस बार मंगलकारी रेवती-अश्विन नक्षत्र के शुभ संयोग और सर्वार्थ-अमृत सिद्धि योग में देवी का आगमन होने वाला है। इस बार पूरे नौ दिन देवी की आराधना के लिए मिलने वाले हैं। इस दौरान अनेक मंगलकारी योग भी बनेंगे। चैत्र […]