बड़ी खबर

6 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. चीन में भूकंप से कई इमारतें गिरीं, 10 लोग घायल

चीन के शानदोंग प्रांत में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। देझाउ शहर के पिंगयुआन काउंटी (pingyuan county) में 5.5 तीव्रता वाले भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समय अनुसार, रविवार सुबह ढाई बजे महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के चलते कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र देझाउ शहर के दक्षिण में 26 किलोमीटर दूर 10 किलोमीटर की गहराई में था। बता दें कि इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान में भी 5.8 रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था। अफगानिस्तान में आए भूकंप में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। शनिवार को भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 रही। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत रहा। भूकंप के झटकों में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

 

2. दुनिया का कारखाना के रूप में चीन की जगह लेने के करीब है भारत, अर्थव्यवस्था पर बोले महिंद्रा

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra) का कहना है कि भारत दुनिया के लिए कारखाने के रूप में चीन की जगह लेने में सक्षम होने के करीब है। हम इसका लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। पड़ोसी की महत्वाकांक्षाओं पर संदेह और कोरोना के बाद आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान ने भी देश के पक्ष में काम किया है। कंपनी की वार्षिक साधारण सभा में आनंद महिंद्रा ने कहा, आज सारे कारकों को एकजुट करने की जरूरत है क्योंकि, भारत लंबी छलांग लगाने को तैयार है। हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जब कई देश मंदी की ओर बढ़ रहे हैं, तब भारतीय अर्थव्यवस्था 7% की दर से बढ़ रही है। चीन के साथ तनाव कई निर्माताओं को भारत की ओर धकेल रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा को पहली तिमाही में 3,684 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले के 2,361 करोड़ की तुलना में यह 56% अधिक है। राजस्व 17.57 फीसदी बढ़कर 33,406 करोड़ रुपये रहा है। खर्च 30,492 करोड़ रहा है।

 

3. शरद पवार को लगेगा एक और झटका! अजित के खेमे में शामिल हो सकते हैं जयंत पाटिल

अजित पवार (Ajit Pawar) के सत्तारूढ़ भाजपा-शिंदे सेना सरकार में शामिल होने के लगभग एक महीने बाद, अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक दल के नेता और राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल (Jayant Patil) के भी शरद पावर का साथ छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि जयंत पाटिल ने अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ अपने संभावित कदम के बारे में बैठकें की हैं. हालांकि, पाटिल से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कदम फिलहाल वह नहीं उठाएंगे. अजित पवार ने जब से एनसीपी में विद्रोह का नेतृत्व किया है और उनके समूह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नाम के साथ-साथ चुनाव चिन्ह पर दावा ठोका है, तब से विधायक दल पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के लिए विधायक दल के नेता पद को महत्व मिल गया है. जयंत पाटिल पहले ही महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर अजित पवार और एनसीपी के 8 अन्य बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग कर चुके हैं. अयोग्य ठहराए जाने का खतरा सिर पर मंडराने और अजित समूह की वास्तविक विधायी ताकत पर कोई स्पष्टता नहीं होने के कारण, NCP के अधिकांश विधायकों ने एनसीपी के किसी भी गुट के प्रति वफादारी दिखाने से बचने का विकल्प चुना है और पूरे मानसून सत्र के दौरान सदन में उपस्थित नहीं होने का फैसला किया है.

 


 

4. राजधानी भोपाल में NIA की रेड, 10 जगहों पर छापामारी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal the capital of Madhya Pradesh) में NIA की छापेमारी चल रही है। इसके तहत रविवार सुबह NIA  ने भोपाल के 10 ठिकानों पर रेड मारी है। मिली जानकारी NIA द्वारा यह कार्रवाई सुबह 4 बजे से की जा है। दिल्ली के किसी पुराने केस में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है।

 

5. पाकिस्तान: कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं; 15 की मौत, 50 घायल

पाकिस्तान में कराची से रावलपिंडी (Karachi to Rawalpindi in Pakistan) जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. स्थानीय समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, कराची से करीब 275 किलोमीटर दूर स्थित एक स्टेशन के पास हुए इस भीषण रेल हादसे में और भी लोगों के घायल होने की आशंका है. घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है और आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. जियो न्यूज ने रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान के हवाले से कहा, ‘दुर्घटना के कारण, अप ट्रैक पर यातायात निलंबित कर दिया गया है.’ बताया गया है कि यही ट्रेन इस साल की शुरुआत में संभावित गंभीर दुर्घटना से बच गई थी.

 

6. ‘अजित दादा आप बहुत वक्त बाद सही जगह बैठे हो’, अमित शाह ने पुणे में CRCS पोर्टल शुरू किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने पुणे में सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की है। इस दौरान मंच पर गृह मंत्री के साथ हाल ही में NDA में शामिल होने वाले NCP नेता अजित पवार भी मौजूद थे। अमित शाह ने उनका मंच पर स्वागत भी किया। एनसीपी नेता का मंच पर स्वागत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं उनके साथ मंच पर पहली बार कार्यक्रम कर रहा हूं। मैं उनसे कहना चाहुंगा, दादा आप बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं। यह जगह सही थी लेकिन आपने बहुत देर कर दी।”

 


 

7. गृह मंत्री अमित शाह कल राज्यसभा में पेश करेंगे दिल्ली सेवा बिल, लोकसभा में हो चुका है पारित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार (7 अगस्त) को संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिला पेश करेंगे. इस विधेयक का नाम ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023’ है जो दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित है. इससे पहले गुरुवार (3 अगस्त) को विपक्ष के भारी हंगामे के बीच यह बिल लोकसभा में ध्वनि मत से पारित हो चुका है.

 

8. मणिपुर हिंसा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सुरक्षाबलों से लूटे गए 1100 से ज्यादा हथियार बरामद

मणिपुर पुलिस (Manipur Police) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने बताया कि उसने राज्य के विभिन्न हिस्सों से सुरक्षा बलों से लूटे गए 1,195 हथियार अब तक बरामद किए हैं। पुलिस ने शनिवार शाम को एक बयान में बताया कि घाटी के जिलों से 1,057 हथियार बरामद किए गए और 138 हथियार पर्वतीय जिलों से बरामद किए गए हैं। पुलिस के बयान के अनुसार, ज्यादातर घाटी जिलों से बड़ी संख्या में गोला-बारुद भी बरामद किए गए हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘सुरक्षा बल लूटे गए हथियार और गोला बारूद बरामद करने के लिए लगातार पर्वतीय और घाटी के क्षेत्रों में छापे मार रहे हैं।’’ पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों से हथियार लूटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में मेइती समुदाय की आबादी लगभग 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे अधिकतर पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

 


 

9. नए संसद भवन के दरवाजों पर लगेगी ये खास डिवाइस, AI को दी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी

नए संसद भवन (new parliament building) को Hi-tech और सुरक्षित बनाने की तैयारी हो चुकी है. इस बार सुरक्षा की जिम्मेदारी AI को दी है, जो किसी भी अनजान व्यक्ति को अंदर एंटर तक नहीं करने देगा. दरअसल, इस बार एडवांस फेसशियल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मैकेनिज्म (Advanced Facial Artificial Intelligence Mechanism) का इस्तेमाल किया गया. इससे नए संसद भवन के दरवाजे फेस स्कैनिंग (face scanning) के बाद ही ओपेन होंगे. आइए जानते हैं कैसे AI बनेगा नए संसद भवन का सुरक्षाकवच. एडवांस सिस्टम (advance system) के लिए फेस स्कैन से लेकर अन्य बायोमैट्रिक डिटेल्स ली जा रही है, जिसमें पासपोर्ट रेन्यूवल और बनाने तक की जानकारी तक शामिल है. अगर स्कैन सिस्टम काम नहीं करेगा, तो संसद सदस्य थंबप्रिंट स्कैनर और यूनिक PIN एंटर करके नए संसद भवन में प्रवेश कर सकते हैं. एक स्मार्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है, जो ATM या Credit Card की तरह होगा. इसमें स्मार्ट कार्ड ऑपरेटिंग सिस्टम फॉर ट्रांसपोर्ट एप्लीकेशन (SCOSTA) का इस्तेमाल किया है. इस सिस्टम को सुरक्षा के मद्देनजर तैयार किया गया है, जो चुनिंदा लोगों को चुनिंदा जगह का एक्सेस प्रोवाइड कराएगा. इस डेटा को इनक्रिप्ट फॉर्म में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (CDAC) द्वारा तैयार किया जा सकता है. मिनीस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत CDAC आता है.

 

10. रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए 28 अगस्त की तारीख काफी महत्वपूर्ण, मुकेश अंबानी करेंगे ये बड़ा ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के लिए इस साल 28 अगस्त (28 august) की तारीख काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) उस दिन कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि उस दिन कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) है. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी का अपने पिता धीरू भाई अंबानी (Dhiru Bhai Ambani) की तरह रिकॉर्ड रहा है कि वह कंपनी से जुड़ी बड़ी घोषणाएं एजीएम (AGM) में ही करते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार रिलायंस ग्रुप की एक नई कंपनी ‘जियो फाइनेंशियल सर्विसेस’ (Jio Financial Services) को बाजार में लिस्ट कराने से जुड़ी डिटेल्स वो लोगों के सामने रख सकते हैं. मुकेश अंबानी ने इससे पहले रिलायंस जियो, रिलायंस जियो फोन, जियो फाइबर जैसी कई बड़ी घोषणाएं कंपनी की एजीएम में ही की थीं. अगर इस बार जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयर्स लिस्ट कराने से जुड़ी डिटेल एजीएम में शेयर की जाती है, तो ये पहला मौका होगा जब मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस ग्रुप की कोई नई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होगी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (जेएफएस) लिस्ट होने के बाद देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी होगी. वहीं रिलायंस ग्रुप के लिए ये कंपनी नई मार्केट वैल्यूएशन को अनलॉक करेगी. हाल में जब कंपनी ने अपने वित्त वर्ष 2022-23 के वार्षिक परिणामों की घोषणा की थी, तब मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा था, ‘नई कंपनी शेयर होल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक करेगी. वहीं उन्हें नए प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्रोथ करने का मौका भी देगी.’

Share:

Next Post

सड़क निर्माण में पर्यावरण मित्र समझ जरूरी

Mon Aug 7 , 2023
– कुलभूषण उपमन्यु इस साल जुलाई के दूसरे सप्ताह में ब्यास घाटी में आई भयानक बाढ़ ने पूरे प्रदेश को हिला दिया। हजारों करोड़ रुपये की आर्थिक हानि के साथ 100 से ज्यादा निरपराध लोग काल का ग्रास बन गए। आवागमन के साधनों के चौपट हो जाने और आसन्न खतरे की चिंताओं ने जन सामान्य […]