बड़ी खबर

18 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1. बेंगलुरु में लगे नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर, प्रधानमंत्री पद के लिए बताया कमजोर दावेदार

पटना (Patna) के बाद अब बेंगलुरु में विपक्षी दलों (opposition parties) का महाजुटान हो रहा है। 2024 में भाजपा (BJP) को टक्कर देने के लिए पूरा प्लान बनाया जा रहाहै। इस बैठक (meeting) में कई अहम फैसले होने की उम्मीद है। चर्चा यह भी हो रही है कि यूपीए की तरह ही सोनिया गांधी को विपक्षी गठबंधन का प्रमुख बनाया जा सकता है। इसके अलावा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उपकप्तान बनाया जा सकता है। इसी बीच बेंगलुरु में नीतीश कुमार के पोस्टर सामने आए हैं। इन पोस्टरों में उन्हें अस्थायी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया गया है। पुलिस ने बाद में चालुक्य सर्कल से इन पोस्टरों को हटा दिया। पोस्टर में बिहार के सुल्तानगंज पुल जिक्र किया गया है जो कि दो बार ढह चुका है। इसमें लिखा गया है कि अप्रैल 2022 और जून 2023 में पुल ढह गया। पोस्टर पर किसी पार्टी या फिर राजनेता ने अपना नाम नहीं लिखा है। इस बैठक में यह भी फैसला होना है कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास हैं। नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा कई बार चल चुकी है। हालांकि नीतीश कुमार अब तक इस बात से इनकार करते रहे हैं।

 

2. राहुल गांधी मानहानि केस की 21 जुलाई को फिर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मोदी सरनेम मामले (Modi surname case) में सजा पाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की थी। अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनकी इस याचिका पर सुनवाई के लिए हामी भर दी है। कोर्ट ने कहा है कि वह 21 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मामले में मानहानि का दोषी पाया था और उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। इस मामले में उन्हें गुजरात हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। इसी फैसले के खिलाफ राहुल ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामला यह है कि 2019 में मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में 23 मार्च को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी, हालांकि, कोर्ट ने फैसले पर अमल के लिए 30 दिन की मोहलत भी दी थी। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, ‘कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है?’ इसी को लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

3. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमान चंडी का निधन, दो बार संभाला था केरल का CM पद

कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चंडी (Congress leader and former Chief Minister of Kerala Oommen Chandy) का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। ओमान चंडी ने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कांग्रेस नेता के बेटे ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। चंडी बीते कुछ समय से बीमार थे और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bangalore, the capital of Karnataka) में रहकर इलाज करा रहे थे। चंडी का राजनीतिक सफर 5 दशक से ज्यादा का रहा। वह 27 साल की उम्र में केरल विधानसभा के लिए चुने गए थे और लगातार 11 चुनाव जीते। वह 2004-2006 और 2011-2016 तक केरल के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Kerala) भी रहे। लंबी सियासी पारी में उन्होंने चार बार केरल सरकार में कैबिनेट मंत्री की भूमिका भी अदा की। साथ ही चार बार केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे।

 


 

4. PM मोदी और CM योगी को जान से मारने की धमकी, 26/11 जैसे आतंकी हमले की कही बात

मुंबई (Mumbai) के ट्रैफिक कंट्रोल रूम (traffic control room) को धमकी भरा मैसेज (threatening message) यानी संदेश मिला है। धमकी में दो बड़े नेताओं को जान से मारने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, आरोपी ने 26/11 जैसे आतंकी हमले (Terrorist attacks) के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा संदेश आया। आरोपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निशाने पर हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि सिर्फ दो नेताओं को निशाना बनाने की नहीं बल्कि आरोपी ने 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

 

5. पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों की सुरक्षा करेंगे 4 हजार जवान!

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं (Minority Hindus in Pakistan) के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। कराची पाकिस्तान के सिंध में हिंदू मंदिरों (Karachi Hindu temples in Sindh, Pakistan) पर बढ़ते हमलों को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सिंध के मंदिरों की सुरक्षा के लिए 400 से ज्यादा हिंदू पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान में पिछले दिनों हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है । हमलावरों ने रविवार सुबह काशमोर में एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया और मंदिर के आसपास बसे हिंदू समुदाय के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी भी की थी। बताया जाता है कि जब सुबह मंदिर के पुजारी पहुंचे तो उन्होंने 150 साल पुराने इस पवित्र पूजा स्थल को ध्वस्त पाया। इसका नाम मरी माता मंदिर था। यह मंदिर कराची के भीड़भाड़ वाले सोल्जर बाजार इलाके में मौजूद था।

 

6. PM किसान योजना की 14वीं किस्त का हुआ ऐलान, इस दिन खाते में आएंगे पैसे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 14वीं किस्त जारी करने की ऑफिशियल सूचना जारी कर दिया गया है. जिसमें 28 जुलाई को 14वीं किस्त मिल सकता है. इसके लिए किसानों के पास केवल 11 दिन का समय बचा है. इस बीच अगर आपका कोई डॉक्यूमेंट अधूरा है तो उसे फौरन पूरा कर लें. किन किसानों को इसका लाभ मिलेगा ये जानने के लिए किसान ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी जांच कर सकते हैं. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी किसानों के महीनों का इंतजार अब खत्म होने वाला है यानी की पीएम किसान योजना की 14वीं (PM Kisan Yojana 14th Instalment) की किस्त अब 28 जुलाई को किसानों के अकाउंट में ट्रांसपर कर दिया जाएगा. इसके लिए अब सिर्फ 11 दिन ही बचे हैं. राजस्थान के नागौर में एक प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लगभग 9 करोड़ किसानों के अकाउंट में 14वीं किस्त की राशि ट्रांसपर करेंगे. 14वीं किस्त का लाभ उठाने वाले किसानों का नाम लाभार्थी लिस्ट में शामिल किया गया है. जो आप पीएम किसान के वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

 


 

7. विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA के नाम से जाना जाएगा, मुंबई में होगी अगली बैठक

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत 25 से ज्यादा दल एक मंच पर आए हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bangalore, the capital of Karnataka) में इन पार्टियों की बैठक हो रही है, जिसमें गठबंधन के नाम पर मुहर लग गई है. NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया है. इसमें I-इंडिया, N- नेशनल, D- डेमोक्रेटिक, I- इंक्ल्यूसिव और A- अलायंस है. शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 2024 में Team INDIA बनाम NDA होगा. चक दे INDIA. राष्ट्रीय जनता दल ने गठबंधन के इस नाम को भारत का प्रतिबिंब बताया है. पार्टी ने ट्वीट किया कि अब बीजेपी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी. बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन है. इस मीटिंग में 26 दल हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव और अन्य छोटे दलों के नेता मौजूद रहे.

 

8. राम मंदिर में एक साथ परिक्रमा कर सकेंगे डेढ़ लाख श्रद्धालु, जानिए खास बातें

रामजन्मभूमि में राममंदिर का 60 फीसदी काम पूरा (60 percent work of Ram Mandir completed) हो चुका है। मंदिर का भूतल बनकर तैयार है, अब फर्श निर्माण की तैयारी चल रही है। राम मंदिर (Ram Mandir) में एक साथ डेढ़ लाख श्रद्धालु परिक्रमा कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर की परिधि में 800 मीटर लंबे परकोटे के साथ 200 मीटर लंबी टनल (200 meter long tunnel) का भी निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर के चारों ओर आठ एकड़ की परिधि में भूतल से 48 फीट ऊंचे परकोटे का भी निर्माण जारी है। यह मंदिर की सुरक्षा के लिहाज से अहम होगा। वहीं मंदिर की पूरब दिशा में 200 मीटर लंबे टनल का भी निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह देश का पहला ऐसा मंदिर होगा, जिसके मुख्य द्वार के नीचे से होकर श्रद्धालु निकास द्वार तक पहुंचेंगे। सिंहद्वार से पहले गोपुरम का भी निर्माण कराया जाना है। गोपुरम परकोटे का प्रवेश द्वार होगा जबकि सिंहद्वार मंदिर का प्रवेश द्वार होगा। परकोटे से होकर मंदिर तक श्रद्धालुओं को आना होगा।

 


 

9. शिवराज कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े ऐलान, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (government employees) के लिए खुशखबरी है. CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट मीटिंग (cabinet meeting) में प्रदेश के कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों (employees and contract workers) के लिए कई अहम फैसले लिए गए. इसमें DA यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, एरियर और कई जिलों के विकास के प्रस्ताव शामिल हैं. इसके अलावा संविदा नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह लाभ देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. CM शिवराज कैबिनेट ने आज की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद अब प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 42% महंगाई भत्ता मिलेगा. इसके साथ ही कैबिनेट ने जनवरी से जून 2023 तक 6 माह का एरियर देने के प्रस्ताव को भी पास कर दिया है.

 

10. भोपाल में सोनिया और राहुल गांधी की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विमान की मंगलवार को भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing in bhopal) हुई है. जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के कारण (due to bad weather) विमान की आपात लैंडिंग हुई है. भोपाल पुलिस ने ये जानकारी दी. भोपाल पुलिस ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. खराब मौसम के कारण विमान की आपात लैंडिंग हुई है. बता दें कि सोनिया और राहुल गांधी बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से वापस लौट रहे थे. दो दिवसीय इस बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया, जिसमें गठबंधन का नाम तय किया गया. एनडीए से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया. बैठक के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक्शन प्लान तैयार करने पर फैसला लिया है, जहां विचारधारा और आगे की योजनाओं पर बात होगी. बैठक के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक्शन प्लान तैयार करने पर फैसला लिया है, जहां विचारधारा और आगे की योजनाओं पर बात होगी. ये लड़ाई बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है. वे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. देश की स्थिति खराब होती जा रही है.

Share:

Next Post

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्टेशन के रूप में डेवलप किया जायेगा

Tue Jul 18 , 2023
रेलवे स्टेशन में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए कल होगा भूमिपूजन यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं इंदौर (Indore)। इंदौर के मेन रेलवे स्टेशन एवं नेहरू पार्क रोड स्टेशन के नवीनीकरण की योजना बनने के बाद अब लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को डेवलप करने के लिए निर्माण कार्यों का बुधवार 19 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे […]