बड़ी खबर

10 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, किसान नेता डल्लेवाल बोले- जिम्मेदारी से न भागे मोदी सरकार

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर (Punjab-Haryana Border) पर प्रदर्शन कर रहे किसान (Farmer) रविवार (10 मार्च) को रेल रोको आंदोलन (rail roko movement) करने वाले हैं. इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Farmer leader Jagjit Singh Dallewal) ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि उसे सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देनी चाहिए. वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागे. किसानों की तरफ से शनिवार से ही रेल रोको आंदोलन के लिए तैयारियां की जा रही हैं. खेती-किसानी से जुड़ी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा कर रहे हैं. रेल रोको आंदोलन रविवार को चार घंटे तक चलने वाला है, जिसका सीधा असर रेल यातायात पर पड़ने वाला है. केंद्र की योजना था कि एमएसपी पर दालों (अरहर, उड़द और मसूर), मक्का और कपास की गारंटीकृत खरीद की जाएगी, ताकि किसानों की मांग पूरी की जा सके. लेकिन इसे डल्लेवाल ने खारिज कर दिया.

2. तमिलनाडु में 9 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, DMK के साथ सीट शेयरिंग तय; कमल हासन का भी मिला साथ

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)को लेकर कांग्रेस (Congress)और द्रविड मुन्नेत्र कड़गम (DMK) के बीच सीट शेयरिंग (beach seat sharing)को लेकर सहमित (agreed)बन गई है। इसके तहत, कांग्रेस तमिलनाडु में 9 और पुडुचेरी में 1 सीट पर अपना उम्म्मीदवार खड़ा करेगी। दोनों राज्यों की बाकी सीटों पर द्रमुक और गठबंधन दलों के उम्मीदवारों का कांग्रेस समर्थन करेगी। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने शनिवार शाम को यह ऐलान किया। उन्होंने यह दावा भी किया कि वे तमिलनाडु की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। इस तरह, द्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रमुख साझेदार कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का 2019 का फार्मूला ही कायम रखा। डीएमके अध्यक्ष व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के. सेल्वापुरुथागई ने समझौते को अंतिम रूप दिया। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) नेता केसी वेणुगोपाल और अजय कुमार भी मौजूद रहे। वेणुगोपाल ने कहा कि तमिलनाडु देश की विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ रहा है। केंद्र सरकार हर दिन तमिलनाडु के गौरव पर प्रहार करने में लगी हुई है, जिसका जनता जवाब देगी।

3. राजस्थान कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, 32 नेताओं ने छोड़ा साथ; BJP का थामा दामन

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) को तगड़ा झटका लगा है. आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी रहे उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता लालचंद कटारिया (Lalchand Kataria) समेत पार्टी के 32 नेताओं (32 leaders) ने बीजेपी (BJP) ज्वॉइन कर ली. सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में राजधानी जयपुर (Jaipur) स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इन नेताओं का मेगा ज्वाइनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ. कांग्रेस ने इन नेताओं के साथ उनके कई समर्थकों ने हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया. राजस्थान की सियासत में हुए इस आमूलचूल परिवर्तन से यहां से सियासी समीकरण बदल गए हैं. कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में नागौर के कई दिग्गज जाट नेता शामिल हैं. कांग्रेस नेताओं की इस मेगा ज्वाइनिंग से बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी ने एक बार फिर से राजस्थान की 25 में से 25 सीटें पार्टी की झोली में आने का दावा किया है.


4. PM मोदी का महिलाओं को तोहफा, इस स्कीम की जारी की पहली किस्त; जानिए किन्हें मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार (10 मार्च, 2024) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की महिलाओं (Women) को बड़ी सौगात दी. उन्होंने महतारी वंदन योजना (Mahatari Vandana Yojana) की शुरुआत करते हुए इस स्कीम की पहली किस्त जारी की. योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए 70 लाख से अधिक महिलाओं को 700 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में जाएंगे. महतारी वंदन योजना को लॉन्च करते हुए पीएण ने कहा, ‘हर महीने आपको बिना किसी परेशानी के आपके बैंक खातों में पैसा (1,000 रुपये) मिलेगा और मैं आपको यह गारंटी दे रहा हूं क्योंकि मुझे छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार पर भरोसा है.’ इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाओं के खाते में सालाना 12000 रुपये भेजे जाएंगे. रविवार को इस योजना की पहली किस्त जारी की गई है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना को लॉन्च किया.

5. UPI पेमेंट में आ रही मुकेश अंबानी की JIO, पेटीएम-फोनपे की धड़कनें हुईं तेज

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर (Indian telecom sector) का बड़ा खिलाड़ी जिओ (Jio) अब यूपीआई पेमेंट में उतरने वाला है. जिओ के इस सेगमेंट में आने से पेटीएम और फोनपे जैसे बड़े खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. जिओ जब टेलीकॉम सेक्टर में आई थी तो उसने फ्री सर्विस देकर बड़ा धमाका किया था. इसके चलते 3 बड़े प्लेयर्स को छोड़कर सभी को अपनी सर्विस बंद करनी पड़ी थीं. अब जिओ ने साउंडबॉक्स (Jio Soundbox) रिटेल आउटलेट्स पर देना शुरू कर दिया है. यह पेटीएम साउंडबॉक्स (Paytm Soundbox) को सीधी चुनौती है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जिओ पे एप (Jio Pay App) सर्विस में साउंडबॉक्स के जुड़ जाने से कंपनी की यूपीआई पेमेंट सेगमेंट में दखल बढ़ जाएगी. एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, जिओ ने साउंडबॉक्स का ट्रायल शुरू कर दिया है. इस सेगमेंट में पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) पहले से पकड़ बनाए हुए हैं. हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई से पेटीएम के सामने बड़ा संकट खड़ा हुआ. डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जिओ ने तेजी से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कंपनी दुकानदारों को अच्छे इंसेंटिव भी दे रही है.

6. अभिषेक बनर्जी, शत्रुघ्न सिन्हा… TMC ने जारी की 42 उम्मीदवारों की लिस्ट, नुसरत जहां का टिकट कटा

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress in West Bengal) ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की. राजधानी कोलकाता में सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की मौजूदगी में इस सूची को जारी किया गया, जिसमें कुल 42 सीटों के लिए नाम हैं. लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के अलावा कीर्ति आजाद का भी नाम है. यूसुफ पठान को अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ बहरामपुर से उतारा है. इस लिस्ट के साथ ये भी साफ हो गया है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी ने सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सीट शेयरिंग को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के बीच पिछले दो महीने से जुबानी जंग चल रही थी. दोनों ही दलों के बीच सहमति नहीं बन रही थी. टीएमसी जहां कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट देना चाहती थी तो कांग्रेस 10-12 सीटें मांग रही थी.


7. कुरुक्षेत्र में केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री चुनने के चक्कर में न पड़ें, काम करने वाले सांसद को वोट दें

हरियाणा के कुरूक्षेत्र (Kurukshetra) में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि इस बार गलती मत करना। प्रधानमंत्री (Prime Minister( चुनने के चक्कर में न पड़ें, अपने सांसदों (MP) को चुनने के लिए वोट (Vote) करें। ऐसा सांसद चुनें जो कठिन समय में आपके लिए काम करे। केजरीवाल ने आगे कहा, “कुरूक्षेत्र में तो ऐतिहासिक धर्मयुद्ध लड़ा गया था… ये धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। कौरवों के पास क्या कुछ नहीं था? सारी शक्ति थी, सारा धन-धान्य था। पांडवों के पास क्या था? भगवान श्री कृष्ण उनके पास थे… आज हमारे साथ क्या है? भगवान श्री कृष्ण हमारे साथ हैं। उनके(भाजपा) पास सबकुछ है… आप लोगों को तय करना है कि आप धर्म के साथ हैं या अधर्म के।”

8. कूनो पार्क से आई खुशखबरी, मादा चीता ने पांच शावकों को दिया जन्म

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से गुड न्यूज आई है. यहां मादा चीता गामिनी (Gamini) ने पांच शावकों को जन्म दिया है. यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने दी है और साथ ही सोशल मीडिया पर शावकों की तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में मादा चीता अपने शावकों को प्यार करती हुई नजर आ रही हैं. मादा चीता गामिनी की उम्र पांच साल (age of female cheetah Gamini is five years) बताई जा रही है. जिसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था. केंद्रीय मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को शावकों के जन्म पर बधाई दी है. शावकों के जन्म को लेकर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मादा चीता करीब पांच वर्ष की है और उसे साउथ अफ्रीका का त्वालू कालाहारी रिजर्व से लाया गया था. उसने आज पांच शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ ही भारत में जन्म लेने वाले शावकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.”


9. जल्द जारी होने वाली है भाजपा की दूसरी लिस्ट, कल होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव (upcoming lok sabha elections) को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करने के बाद अब दूसरी लिस्ट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि पार्टी जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. अब जानकारी आ रही है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) सोमवार शाम को बैठक करेगी, जहां गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना (Gujarat, Maharashtra and Telangana) की बची हुई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा (Discussion on names of candidates for Lok Sabha seats) होगी. दरअसल, गुजरात-महाराष्ट्र और तेलंगाना की बीच हुई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा के लिए बीते तीन दिन से बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. शनिवार देर रात दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. इस बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के साथ-साथ तेलंगाना के बीजेपी नेता शामिल थे.

10. नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए PM मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को बैठक

नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति (Appointment of new election commissioners) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में 15 मार्च को शाम 6 बजे बैठक होगी. जबकि कल सुबह 10.15 बजे चुनाव आयोग की लोकसभा के ऑब्जर्वर (Observer of Lok Sabha) के साथ बैठक होगी. चुनाव तैयारियों पर चुनाव आयोग (election Commission) लोकसभा के ऑब्जर्वर को दिशा निर्देशित करेगा. गौरतलब है कि कल चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अचानक इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रपति ने उसे मंजूर कर लिया. बताया जाता है कि अपने 35 साल के कार्यकाल में अरुण गोयल की 40 पोस्टिंग हुई थी. वह कहीं भी एक जगह ज्यादा नहीं टिकते थे. इसी तरह अरुण गोयल ने चुनाव आयोग में भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया. पूर्व चुनाव आयुक्त अरुण गोयल अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान ऐसे अधिकारी के तौर पर जाने जाते रहे को एक जगह पर लंबे समय तक नहीं रहे. 1987 से लेकर 1922 में चुनाव आयुक्त बनने तक अपने 35 साल के कार्यकाल में अरुण गोयल की अलग-अलग विभागों और पदों पर 40 पोस्टिंग हुई.  35 साल में 40 पोस्टिंग के दौरान कई जगह उनके बहुत छोटे-छोटे कार्यकाल रहे. 40 में महज 5 से 6 बार ऐसे मौके रहे हैं, जहां उन्होंने 2 साल से से अधिक वक्त का कार्यकाल पूरा किया और बाकी ज्यादा मौके पर दो साल से कम पद पर रहे.

Share:

Next Post

इंदौर कमिश्नर को हटाया, ग्वालियर कलेक्टर, SP और कमिश्नर को भी हटाया, 6 IAS और 2 IPS अफसरों के ट्रांसफर

Sun Mar 10 , 2024
इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर अफसरों के ट्रांसफर किए गए है। राज्य सरकार ने 6 आईएएस और 2 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर (Transfer of 6 IAS and 2 IPS officers) किए हैं। इंदौर कमिश्नर माल सिंह भयडिया (Indore Commissioner Mal Singh Bhaydia) को भी हटा दिया गया है। […]