बड़ी खबर

17 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. अदालत में पेशी के बाद अब केजरीवाल को ED ने भेजा नया समन, 21 मार्च को पेश होने के आदेश

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले (liquor scam case) में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को 9वां समन भेज दिया है। ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले केजरीवाल ईडी (ED) के 8 समनों की अनदेखी कर चुके हैं। इसके खिलाफ ईडी ने कोर्ट में दो याचिकाएं भी दायर की थी। इस पर शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। इस जमानत से केजरीवाल को केवल कोर्ट से नियमित पेशी से राहत मिली है लेकिन केस अभी भी जारी है। मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होनी है। केजरीवाल के लिए कोर्ट में दलील दी गई थी उनके खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं वो जमानती है। एक पार्टी का प्रमुख और संवैधानिक पद पर बैठे होने के कारण उनके पास कई जिम्मेदारियां भी है। लेकिन भी फिर कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए वो कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

2. सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, मां ने एक बार भी दिया बच्‍चे को जन्म, पिता ने शेयर की तस्वीर

दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala)के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिद्धू मूसेवाला के घर किलकारी गूंजी(the house echoed) है। बीते काफी वक्त से सोशल मीडिया (social media)पर खबर आ रही थी कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर फिर से मां बनने वाली हैं। वहीं, अब उनकी मां ने एक बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर इस बार फिर से एक बेटे की मां बनीं हैं। इस खबर के सामने आते ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। चरण कौर के मां बनने की खबर खुद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ के साथ शेयर की है। बलकौर ने अपने बच्चे की पहली झलक भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।

3. 6 साल पुराने केस में बढ़ी राहुल गांधी की मुश्किलें, झारखंड की अदालत ने किया तलब

झारखंड में चाईबासा (Chaibasa in Jharkhand) स्थित एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 27 मार्च 2024 को सशरीर उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है. मामला वर्ष 2018 का है. भारतीय जनता पार्टी को लेकर राहुल गांधी द्वारा 2018 में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर चाईबासा में भाजपा के नेता प्रताप कटियार द्वारा चाईबासा कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में वाद दायर किया गया था. यह मामला रांची के एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था लेकिन चाईबासा में एमपी एमएलए कोर्ट शुरू होने के बाद इस केस को यहां ट्रांसफर कर दिया गया. राहुल गांधी के खिलाफ वाद दायर करने वाले भाजपा नेता प्रताप कटियार के अधिवक्ता केशव प्रसाद ने बताया कि इस मामले में अप्रैल 2022 में चाईबासा एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. जिस पर उनके द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया. तब 27 फरवरी 2024 को कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया.


4. चुनाव आयोग ने की 4M से सख्ती से निपटने की पूरी तैयारी, आचार संहिता के उल्लंघन पर चलेगा डंडा

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) की घोषणा करते हुए कहा कि इस चुनाव में 4एम यानी बाहुबल, धनबल, गलत सूचना और आचार संहिता का उल्लंघन में मामले में चुनौतियां हैं। आयोग ने हालांकि दावा किया कि इससे निपटने में वह पूरी तरह सक्षम और प्रतिबद्ध है। राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में चार प्रमुख चुनौतियां हैं। इसमें पहला मसल पावर यानी बाहुबल है। इससे निपटने के लिए निर्वाचन आयोग ने कुछ दिशा-निर्देश और नियम जारी किए हैं ताकि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो सकें। उन्होंने कहा कि हमने समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सख्त निर्देश जारी किए हैं। अर्धसैनिक बलों को पर्याप्त रूप से तैनात किया जाएगा। प्रत्येक जिले में एकीकृत नियंत्रण कक्ष द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में हिंसा अस्वीकार्य है, और चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई हिंसा होती है तो निर्वाचन आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा।

5. केरल तमिलनाडु में हो रही चुनाव की तारीख बदलने की मांग, मुस्लिम संगठनों बताई वजह

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान (Lok Sabha election dates announced) हो गया है. इसी से साथ राजनीतिक दलों के साथ जनता का भी इंतजार खत्म हो गया है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी सात चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी वहीं 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. केरल में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होगा. यहां 26 अप्रैल मतदान होगा. वहीं तमिलनाडु में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. अब इस मामले में आईयूएमएल समेत कुछ दूसरे मुस्लिम संगठनों ने ऐतराज जताया है. दरअसल 19 अप्रैल और 26 अप्रैल दोनों ही तारीख को शुक्रवार का दिन पड़ रहा है. ये दिन हर मुसलमान के लिए अहम होता है. इस दिन सभी लोग नमाज अदा करते हैं. ऐसे में शुक्रवार को चुनाव होने से लोगों को परेशानी हो सकती है. यही वजह है कि मुस्लिम संगठन चुनाव की तारीख को बदलने की मांग कर रहे हैं.

6. Lok Sabha Election: आचार संहिता लगते ही MP में एक्शन शुरू, करना होगा इन नियमों का पालन

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लगते ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) शासन एक्शन (Goverment Action) मोड में आ गया है. शनिवार (16 मार्च) की देर रात प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों में निकाय के कर्मचारी चौक चौराहों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाते नजर आए . इसके अलावा प्रदेश भर में शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की भी कार्रवाई की गई है. बता दें, मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया 13 मई को सम्पन्न होगी. सभी चरणों की मतगणना के परिणाम एक साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे.


7. विधानसभा चुनावों के नतीजों की बदली तारीख, अरुणाचल और सिक्किम के नतीजे अब इस दिन आएंगे

केंद्रीय चुनाव आयोग (election Commission) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और सिक्किम (Sikkim) में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) के परिणाम की तारीख बदल दी है। शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान करते हुए बताया था कि लोकसभा (Lok Sabha) और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम 4 जून को ही आएंगे। लेकिन आयोग ने अब इसमें बदलाव किया है। अब अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 जून (2 June) को आएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनावों के साथ अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव होने हैं।

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनावी बॉण्ड (electoral bond) को लेकर नया डेटा (Data) रविवार को सार्वजनिक (Public) कर दिया। यह डेटा आयोग ने सीलबंद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय (Supreme court) को सौंपा था। न्यायालय ने बाद में आयोग से यह डेटा सार्वजनिक करने के लिए कहा था। माना जा रहा है कि ये विवरण 12 अप्रैल, 2019 से पहले की अवधि से संबंधित हैं। आयोग ने पिछले सप्ताह उपरोक्त तारीख के बाद के चुनावी बॉण्ड से संबंधित विवरण को सार्वजनिक किया था। बता दें कि चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद डेटा जारी किया। आयोग ने एक बयान में कहा कि राजनीतिक दलों ने उच्चतम न्यायालय के 12 अप्रैल, 2019 के अंतरिम आदेश के अनुसार सीलबंद लिफाफे में चुनावी बॉण्ड से संबंधित डेटा दाखिल किया था। आयोग ने कहा कि “राजनीतिक दलों से प्राप्त डेटा सीलबंद लिफाफे में उच्चतम न्यायालय में जमा किया गया था। 15 मार्च, 2024 के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अमल करते हुए न्यायालय की रजिस्ट्री ने सीलबंद लिफाफे में एक पेन ड्राइव में डिजिटल रिकॉर्ड के साथ भौतिक प्रतियां वापस कर दीं। आयोग ने आज चुनावी बॉण्ड को लेकर उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री से डिजिटल रूप में प्राप्त डेटा को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।”


9. रूस में राष्ट्रपति चुनाव के आखिरी दिन पुतिन का खेल बिगाड़ने की कोशिश, यूक्रेन ने 35 ड्रोन से किया हमला

रूस में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential elections in Russia) के लिए मतदान आज आखिरी दिन भी जारी है। रात आठ बजे पोलिंग होना बंद हो जाएगी। चुनाव के आखिरी दिन कई पोलिंग स्टेशनों पर लोगों ने पुतिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और आगजनी की। मतपेटियों में रंग डालकर पुतिन का चुनाव खराब करने का प्रयास किया गया। पुतिन के प्रबल विरोधी रहे और हाल ही में पुलिस हिरासत में मौत के शिकार हुए एलेक्सी नवलिनी की पत्नी के आह्वान पर प्रदर्शनकारियों ने कई पोलिंग बूथों पर तोड़फोड़ की। वहीं यूक्रेन ने भी रविवार को 35 ड्रोन से रूस पर हमला किया। इससे कई जगह आग लग गई। इसके बावजूद वोटरों में काफी उत्साह देखा गया। इस बार भी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जीत तय मानी जा रही है। पुतिन पहली बार 1999 में सत्ता में आए थे। इस बार फिर वह 6 साल के एक नये कार्यकाल के लिए जीतने की दहलीज पर हैं। अगर ऐसा होता है तो वह 20 से अधिक वर्षों तक रूस के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले नेता बन जाएंगे। 17 मार्च, 2024 को मॉस्को में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दिन दोपहर के बाद लोग मतदान केंद्र में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े देखे गए। विपक्षी नेता एलेक्सी नवलिनी की विधवा यूलिया नवलनाया ने रूसियों से चुनाव के दिन विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ख़िलाफ़ मतदान करने या उनके मतपत्र ख़राब करने के लिए रूसियों से आग्रह किया।

10. एल्विश यादव को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

एल्विश यादव (elvish yadav) को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कोर्ट के आदेश पर फिलहाल उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (14 days judicial custody) में भेजा गया है.इससे पहले एल्विश से लंबी पूछताछ की गई. पिछले दिनों नोएडा में सांप के जहर सप्लाई (snake venom supply in noida) करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के दौरान एल्विश यादव का नाम सामने आया था. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि पुलिस एल्विश को गिरफ्तार कर सकती है. नोएडा पुलिस ने पिछले साल सेक्टर 51 में एक गेस्ट हाउस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था, इनके पास पांच प्रजाति के 9 सांप मिले थे और जहर भी बरामद हुआ था. इन लोगों से पूछताछ के आधार पर ही एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया था. रविवार को इसी मामले में सेक्टर 135 पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

Share:

Next Post

शिक्षा, ज्ञान और नैतिकता

Mon Mar 18 , 2024
– गिरीश्वर मिश्र आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी का युग है। ज्ञान का विस्फोट हो रहा। इस युग की मान्यता है कि ज्ञान अपने आप में ‘सेकुलर’ (यानी निर्दोष!) होता है और उसका किसी तरह के मानवीय मूल्य से कुछ लेना-देना नहीं होता है। वह सबकुछ से परे अर्थात् निरपेक्ष-निष्पक्ष होता है। आज विज्ञान की साखी […]