बड़ी खबर

3 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. पूर्वोत्तर भारत के ईसाई बहुल राज्यों में बीजेपी ने बनाई पैठ, हिंदुत्व और बीफ से दूरी का मिला फायदा

पूर्वोत्तर भारत (Northeast India) के ईसाई बहुल राज्यों मेघालय व नगालैंड (Meghalaya and Nagaland) में भाजपा (BJP) की बढ़ती पैठ आने वाले समय में इस क्षेत्र की राजनीति को तो काफी प्रभावित करेगी ही, साथ ही उसका असर देश के अन्य हिस्सों पर भी पड़ेगा। भाजपा ने इन दोनों राज्यों में अपने विरोधियों के साथ चर्च के एक वर्ग के विरोध के बावजूद अपनी स्थिति मजबूत की है। दोनों राज्यों में भाजपा ने बड़ी संख्या में ईसाई उम्मीदवार भी उतारे थे। भाजपा ने नगालैंड में 12 व मेघालय में तीन साटों पर जीत दर्ज की है। धर्मांतरण मुद्दे पर भाजपा के रुख को लेकर चर्च का एक बड़ा वर्ग भाजपा से दूरी बनाकर रखता है और ईसाई बहुल नगालैंड व मेघालय में भाजपा के लिए यह एक बड़ी राजनीतिक चुनौती भी रहा है। हालांकि, बीते वर्षों में भाजपा ने इस स्थिति को बदलने की बड़ी कोशिश की है। दोनों राज्यों में उसके पदाधिकारियों से लेकर उम्मीदवारों तक बड़ी संख्या ईसाई समुदाय के लोगों की है। हिंदुत्व व बीफ के मुद्दों को भी भाजपा ने यहां पर एक तरफ रखा और स्थानीय मुद्दों व विकास पर जोर दिया।

 

2. पंजाब में हिंसा फैलाने की कोशिश, अमृतपाल सिंह पर हो सकता है हमला, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने वारिस पंजाब (Punjab) दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर हमले का अलर्ट (attack alert) जारी किया है। यह हमला देश विरोधी तत्व कर सकते हैं ताकि उसके समर्थक भड़कें और पंजाब को हिंसा की आग में झोंका जा सके। अजनाला थाने के घेराव और हिंसा के बाद से कई गुट अमृतपाल सिंह के खिलाफ खड़े हो गए हैं। वे भी उस पर हमला कर सकते हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल पर हमले की आशंका जताते हुए इस बारे में पंजाब पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया है। एजेंसियों ने अपने अलर्ट में कहा है कि संस्था वारिस पंजाब दे के जितने भी जिला प्रेसिडेंट हैं, उनको आने वाले फंड्स की जांच हो। जिला अध्यक्ष को जो फंड आ रहा है, वह कहां से आ रहा है? कैसे आ रहा है? किसके जरिये आता है? इस पर नजर रखें। अमृतपाल सिंह पर हमला कर कानून व्यवस्था को चुनौती देने की साजिश रची जा रही है। पंजाब पुलिस ने इनपुट के बाद मुस्तैदी और ज्यादा बढ़ा दी है। अमृतपाल सिंह पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है। खुफिया एजेंसियां अमृतपाल के अलावा उसके पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों व करीबियों और उसके संगठन से जुड़े लोगों पर नजर रख रही हैं।

 

3. कर्नाटकः 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया भाजपा MLA का बेटा, दफ्तर से मिला 1.7 करोड़ कैश

कर्नाटक (Karnataka) लोकायुक्त (Lokayukta) के एंटी करप्शन विंग (anti corruption wing) ने गुरुवार को भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा (BJP MLA Virupakshappa) के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत (Rs 40 lakh bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया है। विधायक के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए पकड़ा। लोकायुक्त को रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, प्रशांत मदल के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये (Over Rs 1.7 crore cash from office) से अधिक की नकदी मिली है। बता दें, मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। इसी तरह की एक घटना में लोकायुक्त की एक टीम ने 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम में तैनात एक क्लर्क को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। आरोपी क्लर्क की पहचान शुभम गुप्ता के रूप में हुई। वह एमपीईबी (मध्य प्रदेश बिजली बोर्ड) में तैनात एक महिला संविदा कर्मचारी से उसके मातृत्व अवकाश का पैसा वापस लेने के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

 


 

4. हरियाणा में भीषण हादसा, ट्रक के बस को टक्कर मारने से 8 लोगों की मौत

हरियाणा के अंबाला जिले (Ambala district of Haryana) में कक्कड़ माजरा गांव के पास शुक्रवार को एक ट्रक और बस की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 15 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कक्कड़ माजरा गांव के पास हुई. बस उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रही थी. पुलिस ने बताया कि बस के तीन यात्री कक्कड़ माजरा में उतर रहे थे, तभी ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी. घायलों को अंबाला सिटी और नारायणगढ़ के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बस में सवार अधिकतर लोग निर्माण कार्य करने वाले प्रवासी मजदूर थे. राहगीरों की मदद से हताहत लोगों को बस से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

5. मेघालय में सरकार बनाने का दावा पेश, गवर्नर से मिले कोनराड संगमा, BJP के साथ करेंगे गठबंधन

मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Election) के नतीजे सामने आने के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 26 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. इस बीच मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने सरकार बनाने को लेकर दावा किया जाने से पहले कहा कि बीजेपी ने हमें अपना समर्थन दिया है. हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं. हम उनसे अनुरोध करेंगे वो नेशनल पीपुल्स पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें. 59 सीटों पर हुए चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत का आंकड़ा 30 है. फिलहाल एनपीपी के पास 26 और बीजेपी के समर्थन के बाद कुल 28 सीटें हैं. इस हिसाब से उन्हें सरकार बनाने के लिए दो सीटें और चाहिए. इस पर कोनराड संगमा ने कहा कि बीजेपी और अन्य पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सबको बताएंगे कि कौन सी पार्टियों ने हमें समर्थन दिया है.

 

6. सोनिया गांधी की तबीयत खराब, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को बुखार के कारण सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। अस्पताल का कहना है कि सोनिया गांधी को बुखार के चलते दो मार्च को ‘चेस्ट मेडिसीन’ विभाग के प्रमुख डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम की निगरानी में भर्ती कराया गया। बुलेटिन में कहा गया है, ‘सोनिया गांधी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी जांच की जा रही है। उनकी हालत स्थिर है।’ सोनिया गांधी की तबीयत ऐसे समय में खराब हुई है, जब राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं। वह ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने गए हैं। सोनिया गांधी की तबीयत इससे पहले भी खराब हो चुकी है। कोविड के बाद से ही सोनिया गांधी की तबीयत आए दिन खराब रहती है। हालांकि सोनिया गांधी की सेहत को लेकर सर गंगाराम अस्पताल की टीम नजर बनाए रखती है। अभी उनकी हालत स्थिर है।

 


 

7. ICC ने इंदौर की पिच को घोषित किया खराब, होलकर स्टेडियम हो सकता है सस्पेंड

इंदौर (Indore) में भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia to India) के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया (Team India) और बीसीसीआई (BCCI) को आईसीसी ने एक और झटका दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम को ‘खराब’ (Poor) पिचों की श्रेणी में डाल दिया है। यह एक तरह से आईसीसी की होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) को चेतावनी है। इस स्टेडियम पर अब अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से निलंबित होने का खतरा भी मंडराने लगा है। आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत इंदौर के पिच को खराब बताया गया है। दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से ही स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली थी। पहले दिन 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए थे। पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए, जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

 

8. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने की चीन की तारीफ, जानिए क्या कहा

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (cambridge university) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन की तारीफ की है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि चीन शांति का पक्षकार (china peace party) है. उन्होंने कई उदाहरणों के जरिए अपनी बात को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने चीन की रणनीति का जिक्र किया है, उसके द्वारा किए गए विकास की बात की है और पश्चिमी देशों की विचारधारा पर भी विस्तार से बताया है. राहुल गांधी ने कहा कि आप चीन में जिस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर देखते हो, रेलवे, एयरपोर्ट देखते हो, ये सबकुछ प्रकृति से जुड़ा हुआ है, नदी की ताकत है. चीन प्रकृति के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है. वहीं बात जब अमेरिका की आती है, वो खुद को प्रकृति से बड़ा मानता है. यही बताने के लिए काफी है कि चीन शांति में कितना ज्यादा दिलचस्पी रखता है. इसके अलावा राहुल ने चीन को लेकर ये भी कहा कि वहां पर सरकार एक कॉरपोरेशन की तरह काम करती है. उस वजह से हर जानकारी पर सरकार की पूरी पकड़ रहती है. उनके मुताबिक इस समय भारत और अमेरिका में ऐसी स्थिति नहीं है. राहुल ये भी मानते हैं कि इसी वजह से चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में इतना आगे बढ़ गया है.

 


 

9. संजय राउत की फिसली जुबान, चुनाव आयोग पर बयान देते हुए कहा- शिवसेना तुम्हारे बाप की है क्या

‘चुनाव आयोग (election Commission) कहता है कि शिवसेना उनकी है…शिवसेना (Shiv Sena) तुम्हारे बाप की है क्या …’ यह वाक्य कहते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्रीय चुनाव आयोग के लिए सीधे-सीधे गाली का इस्तेमाल किया है. ऐसी गाली, जिसे यहां नहीं लिखा जा सकता. आज (3 मार्च, शुक्रवार) सांगली में ठाकरे गुट की एक सभा में संजय राउत ने यह कह कर अपनी गालियों का सिलसिला कायम (series continues) रखा है और अपने आप को और भी ज्यादा मुश्किलों में फंसा लिया है. इसके बाद जब एक पत्रकार ने उन्हें सचेत किया कि उनकी EC पर यह टिप्पणी गाली समेत तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन राउत को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा उल्टा उन्होंने कहा, ‘होने दो ना वायरल. कोई मैं अकेला गाली नहीं दे रहा. पूरा महाराष्ट्र चुनाव आयोग को गाली दे रहा है.’ कल ही संजय राउत ने विधानमंडल को चोरों की मंडली कह दिया था. इसके बाद विधानसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाते हुए इस पर कार्रवाई करने के लिए संजय राउत को नोटिस भेजा गया है.

 

10. RBI का Amazon Pay पर बड़ा एक्शन, लगाया 3 करोड़ का जुर्माना, जानिए वजह

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक (Central bank) ने कहा कि उसने कंपनी पर यह कार्रवाई प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIs) के कुछ नियमों का पालन नहीं करने पर की है. कंपनी पर कुल 3,06,66,000 करोड़ का जुर्माना (Fine) लगाया गया है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि यह जुर्माना पीपीआई पर मास्टर डायरेक्शन्स के प्रावधानों का पालन नहीं करने और मास्टर डायरेक्शन- नो यॉर कस्टमर डायरेक्शन, 2016 का पालन नहीं करने पर लगाया गया है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह पाया गया है कि अमेजन पे ने केवाईसी की जरूरतों पर जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं किया है. इसमें आगे कहा गया है कि इसी के मुताबिक, इकाई को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें यह बताने के लिए कहा गया है कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए. अमेजन पे के जवाब को देखने के बाद, आरबीआई ने कहा कि उसने यह निष्कर्ष निकाला है कि आरबीआई के कंपनी पर लगा आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप सही है और कंपनी पर मौद्रिक जुर्माना लगाया जाना ठीक है.

Share:

Next Post

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति होगी जब्त, SC ने खारिज की याचिका

Fri Mar 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने विजय माल्या (Vijay Mallya)  की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें मुंबई की एक अदालत में माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने और उसकी संपत्ति जब्त करने […]