इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में 15 अक्टूबर तक शुरू होगी पानी की 10 नई टंकियां

  • निगमायुक्त ने दिया टारगेट, 40 किमी के हिस्से में लाइन बिछाने का काम अंतिम दौर में

इन्दौर। नगर निगम 15 अक्टूबर तक शहर के कई स्थानों पर बनाई गई नई टंकियों से पानी सप्लाय शुरू कर देगा। इसके लिए 40 किमी के हिस्से में शेष बचा काम अब अंतिम दौर में है। सीपी शेखर नगर, बाणगंगा से लेकर कई अन्य इलाकों में करीब सालभर से टंकियां बनकर तैयार है।

नर्मदा की सप्लाय लाइनें बिछाने का काम एलएंडटी कंपनी को दिया गया है और उसकी समयावधि समाप्त होने केबाद पैनल्टी के साथ उसका समय बढ़ाया गया है। निगमायुक्त हर्षिकासिंह ने एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि 15 अक्टूबर तक टंकियां शुरू करने के लिए हर हाल में सप्लाय लाइनें बिछाने के काम पूरे कर लिए जाए। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक बाणगंगा, जयहिंद नगर, शेखर नगर उद्यान, विकासनगर सहित दस स्थानों पर बनी पानी की नई टंकियां अलग-अलग क्षमताओं वाली है और उक्त टंकियां शुरू होने से कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत दूर हो सकेगी।


40 किमी के हिस्से में लाइनें बिछाने का काम शेष बचा था, जिनमें से अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है और 15 अक्टूबर के पहले ही जल वितरण शुरू करने की भी तैयारी है। ज्ञातव्य है कि निगम ने एलएंडटी कंनपी को 1100 किमी के हिस्से में नर्मदा की सप्लाय लाइनें बिछाने का काम करीब पौन तीन सौ करोड़ में ठेका देकर शुरू कराया था। तीन-चार साल में भी लाइन बिछाने का काम पूरे नहीं हो पाए।

Share:

Next Post

इंदौर: बसों की टक्कर से गड़बड़ाया यातायात, दो घंटे बाद हालात हुए सामान्य

Mon Sep 25 , 2023
खजराना गणेश मंदिर जाने वाले वाहन चालक हुए परेशान इन्दौर (Indore)। कल शहर में मैच और रविवार होने से शहर की सडक़ों पर कई जगह यातायात जाम की समस्या देखी गई। रविवार होने से श्री खजराना गणेश जाने वाले की भीड़ भी सामान्य से अधिक रही, जिससे यहां की सडक़ों पर जाम लग गया। हालात […]