देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 1388 नये मामले, तीन की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों (corona cases) में लम्बे समय बाद मामूली इजाफा (Slight increase after a long time) हुआ है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,388 नये मामले सामने आए हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 30 हजार 261 और मृतकों की संख्या 10 हजार 703 हो गई है। राज्य में आज 3,088 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं।

यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 60,402 सैम्पलों की जांच में 1,222 नये संक्रमित मिले थे और संक्रमण की दर 2.0 रही थी। अब नये मामले भले ही बढ़ गए हैं, लेकिन संक्रमण की दर कम हुई है।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 74,167 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1,388 पॉजिटिव और 72,779 निगेटिव पाए गए, जबकि 253 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.8 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 283, इंदौर-144, जबलपुर-68, अनूपपुर-20, बालाघाट-29, बैतूल-20, छतरपुर-29, छिंदवाड़ा-35, देवास-46, हरदा-27, नर्मदापुरम-55, झाबुआ-27, मंडला-23, नरसिंहपुर-30, रायसेन-57, सागर-31, सीहोर-21, सिवनी-60, शिवपुरी-47, उमरिया-27, विदिशा-25 के अलावा दो जिलों में शून्य और शेष में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है। मृतकों में इंदौर, जबलपुर और रायसेन के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,703 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 70 लाख 99 हजार 788 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें कुल 10,30,261 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 10,06,565 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 3,088 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 14,696 से घटकर 12,993 रह गई है।

इधर, प्रदेश में बुधवार को शाम छह बजे तक 37 हजार 471 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 26 लाख, 55 हजार, 662 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः प्रधानमंत्री मोदी 19 को करेंगे इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण

Thu Feb 17 , 2022
– मंत्री सिलावट ने किया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर तैयार किए गए बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण इंदौर। इंदौर (Indore) ने देश भर में स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। अब यह शहर एक और उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। आगामी 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इंदौर शहर […]