खेल

14 साल के शतरंज खिलाड़ी भरत सुब्रमण्यम बने भारत के 73वें ग्रैंडमास्टर

नई दिल्‍ली । शतरंज (chess) की दुनिया में भारत (India) के लिए 2022 की शुरुआत अच्छी हुई है. भारत के 14 साल के शतरंज खिलाड़ी भरत सुब्रमण्यम (Bharat Subramaniam) ने ग्रैंडमास्टर (Grandmaster) का दर्जा हासिल कर लिया है. भारत की ओर से इस साल ग्रैंडमास्टर बनने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं. वहीं शतरंज के इतिहास में ये सबसे खास उपलब्धि हासिल करने वाले वह 73वें भारतीय खिलाड़ी हैं.

2/4चेन्नई के युवा शतरंज स्टार भरत ने रविवार 9 दिसंबर को इटली में एक टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रहते हुए तीसरा और आखिरी ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल कर लिया. इटली के कैटोलिका में आयोजित टूर्नामेंट के नौ दौर में उन्होंने 6.5 अंक हासिल किए. इस तरह तीसरा ग्रैंडमास्टर नॉर्म पूरा करने के साथ ही जरूरी 2,500 (ईएलओ) पॉइंट्स भी हासिल कर लिये.


चेन्नई के युवा शतरंज स्टार भरत ने रविवार 9 दिसंबर को इटली में एक टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रहते हुए तीसरा और आखिरी ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल कर लिया. इटली के कैटोलिका में आयोजित टूर्नामेंट के नौ दौर में उन्होंने 6.5 अंक हासिल किए. इस तरह तीसरा ग्रैंडमास्टर नॉर्म पूरा करने के साथ ही जरूरी 2,500 (ईएलओ) पॉइंट्स भी हासिल कर लिये.

3/4भरत ने फरवरी 2020 में मॉस्को में एअरोनफ्लोट ओपन में 11 वां स्थान हासिल करने के बाद अपना पहला ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया था. उन्होंने अक्टूबर 2021 में 6.5 अंकों के साथ बुल्गारिया में जूनियर राउंडटेबल अंडर 21 टूर्नामेंट में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरा मानदंड हासिल किया.

भरत ने फरवरी 2020 में मॉस्को में एअरोनफ्लोट ओपन में 11 वां स्थान हासिल करने के बाद अपना पहला ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया था. उन्होंने अक्टूबर 2021 में 6.5 अंकों के साथ बुल्गारिया में जूनियर राउंडटेबल अंडर 21 टूर्नामेंट में चौथा स्थान हासिल करने के बाद दूसरा मानदंड हासिल किया.

4/4कैटोलिका में खेले गए टूर्नामेंट में भरत ने 6 मैच जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा था. उन्हें भारत के ही एमआर ललित बाबू और शीर्ष वरीयता प्राप्त यूक्रेन के एंटोन कोरोबोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ललित बाबू ने ही 7 पॉइंट्स के साथ टूर्नामेंट जीता. उन्होंने एंटोन कोरोबोव सहित तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ बराबरी करने के बाद बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर खिताब जीता.

कैटोलिका में खेले गए टूर्नामेंट में भरत ने 6 मैच जीते, जबकि एक ड्रॉ रहा था. उन्हें भारत के ही एमआर ललित बाबू और शीर्ष वरीयता प्राप्त यूक्रेन के एंटोन कोरोबोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ललित बाबू ने ही 7 पॉइंट्स के साथ टूर्नामेंट जीता. उन्होंने एंटोन कोरोबोव सहित तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ बराबरी करने के बाद बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर खिताब जीता.

Share:

Next Post

विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्रों से हटेगी पीएम मोदी की फोटो

Mon Jan 10 , 2022
नई दिल्ली। जिन पांच राज्यों में विधानसभा (Assembly Election 2022) होने वाले हैं वहां जारी किए जाने वाले कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र (Corona vaccination Certificate) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर नहीं होगी, क्योंकि वहां आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct ) लागू हो गई है. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी […]