बड़ी खबर

जम्मू और कश्मीर में 2021 में 165 आतंकी हुए ढेर, 32 जवानों ने दी शहादत- राज्यसभा में MHA का बयान

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी घटना और घुसपैठ के मुद्दे पर गृह मंत्रालय ने राज्यसभा (Home Ministry in Rajya Sabha)में जवाब दिया है. सरकार ने कहा है बीते 1 साल में सबसे ज्यादा आतंकी घटनाएं कश्मीर में हुई हैं. सरकार ने कहा कि अक्टूबर महीने में 37 घटनाएं हुईं.

मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा आतंकी घटनाएं अगस्त महीने में हुई. मंत्रालय के अनुसार अगस्त 2021 में 36 आतंकी घटनाएं हुईं. गृह मंत्रालय ने कहा कि कुल आतंकी घटनाओं में साल साल 2018 से लगातार कमी आ रही है.


साल 2018 में कुल आतंकी घटनाओं की संख्या 417 थी जो साल 2019 में 255,साल 2020 में 244 और इस साल अक्टूबर तक 200 तक सिमट चुका है. इतना ही नहीं सीमा पर घुसपैठ के मामले भी कम हुए हैं. साल 2018 में 143, साल 2019 में 141 और साल 2020 में 51 मामले थे. वहीं साल 2021 में अब तक 51 घुसपैठ के मामले सामने आ चुके हैं.

राज्यसभा में मंत्रालय ने कहा कि इस साल सेना और अर्धसैनिक बलों के 32 जवान शहीद हुए हैं जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के 19 जवान वीरगति को प्राप्त हुए. कश्मीर में आतंक विरोधी अभियानों में इस साल अब तक 165 आतंकियों को मार गिराया गया है.

Share:

Next Post

Vivo Y55 5G मार्केट में जल्‍द दे सकता है दस्‍तक, गीकबेंच लिस्‍टिंग से सामनें आए ये फीचर्स

Wed Dec 1 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo का अगामी फोन Vivo Y55 5G होगा, जो कि कथित रूप से गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के जल्द लॉन्च होने की ओर इशारा मिलता है। गीकबेंच साइट पर आगामी वीवो वाई55 5जी फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी मिलती है। बता […]