भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

आज राजधानी में 199 संक्रमित मिले

  • प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना भोपाल

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस जिस गति से फैल रहा है, उस कारण यह शहर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन चुका है। आज राजधानी में सेंपलों की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 199 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चिरायु अस्पताल से 58 कोराना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटे। उधर शहर में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। हर चौराहे पर पुलिस की चौकसी है। इस कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। राजधानी में अनलॉक के दौरान तेजी से मामले बढ़ हैं। भोपाल के लगभग 34 थाना क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कोरोना के एक्टिव केस 50 से ज्यादा हैं। पूरे भोपाल में इस समय डेढ़ हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। जबकि 173 लोगों की मौत हो चुकी है।

दस फीसदी की दर से बढ़ रहे मरीज
शहर में कोरोना वायरस हर क्षेत्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। लगभग 34 थाना क्षेत्रों में फैल चुके कोरोना वायरस के कारण मरीजों की संख्या एक जैसी दिखाई दे रही है। इन दिनों सबसे ज्यादा एक्टिव केस शाहजहांनाबाद, हबीबगंज, कोहेफिजा व ऐशबाग थाना क्षेत्र में हैं। इसके अलावा बैरागढ़, मिसरोद, कोलार, करोंद क्षेत्र में भी मरीज बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि प्रशासन द्वारा पूरे शहर में लॅाकडाउन की तैयारी की गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वायरस से बचाया जा सके। बड़ी संख्या में मरीज मिलने के साथ अब संक्रमण गंभीर भी होता जा रहा है। बीते सात दिनों में शहर में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया। जुलाई के पहले सप्ताह में जहां आठ मरीजों की मौत हुई थी, वहीं पिछले सात दिनों में 21 मरीजों का मौत हो चुकी है। यानी शहर में अब हर रोज 3 मरीजों की मौत हो रही है।

10 टीमों ने लिए 300 से ज्यादा वीवीआई के सैंपल
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही सीएम हाउस सहित कैबिनेट में हंगामा मचा हुआ है। सीएम के संपर्क में आए करीब तीन सौ वीवीआईपी ने अपनी सैंपलिंग करवाई है। इसके लिए जेपी अस्पताल से 10 टीमें इन लोगों के सैंपल लेने के लिए भेजी गई। वहीं हमीदिया अस्पताल से भी टीम भेजी गई है। इस तरह सीएम हाउस के अधिकारी व कर्मचारी, परिवार के लोग सहित कैबिनेट मिनिस्टरों ने भी बारी-बारी से अपने सैंपल दिए हैं। इन सभी सैंपलों को तत्काल जांच के लिए भेजा गया है। संभवत: देर रात तक रिपोर्ट आ सकती है। सीएम के संपर्क में आए सभी अफसरों ने अपने आप को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया है। एसडीएम टीटी नगर राजेश शुक्ला ने बताया कि पांच दिन बाद दोबारा सैंपलिंग की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के पॉजिटिव आने के बाद भी सीएम हाउस में टीम भेजकर सैंपलिंग कराई गई थी।

Share:

Next Post

अगले एक से दो दिन होगी हल्की से मध्यम बारिश

Sun Jul 26 , 2020
भोपाल। राजधानी में एक-दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी सौराष्ट्र व गुजरात के ऊपर हवा के दो चक्रवात बने हुए हैं। इसके अलावा राजस्थान के ऊपर भी एक चक्रवात बना हुआ है। ट्रफ लाइन शिवपुरी और सतना से होकर गुजर रही है। ऐसे […]