मध्‍यप्रदेश

MP के शहडोल में कुएं में डूबने से 2 युवकों की मौत

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) और सतना (Satna) में पानी में डूबने के दो हादसे हो गए। शहडोल में जहां दो युवकों की मौत हो गई, वहीं सतना में नहाने के लिए नदी में उतरी युवती का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार पहला मामला शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र का है। खेत में बने इंदारा (कुआं) में नहाने गए गांव के दो युवक की डूबने से मौत हो गई है।

थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि बुधवार दोपहर राम नरेश केवट (18) एवं उसका साथी विष्णु सिंह (17) गांव के एक खेत में इंदारा बना हुआ था जहां नहाने गए थे। दोनों ही बारु तारा गांव के रहने वाले हैं, नहाते वक्त दोनों डूब गए। साथ में मौजूद एक युवक ने रस्सी फेंक कर इन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक दोनों लोग गहरे पानी में जा चुके थे। मौजूद लोगों ने युवकों को बाहर निकाला पर दोनों की मौत हो गई थी। दोनों के शव गोहपारू अस्पताल में पीएम कराने के लिए रखे गए हैं।


दूसरी घटना सतना जिले की है। सतना के पतेरी की रहने वाली मैथिली सिंह परिहार रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बीपीएड की पढ़ाई कर रही थी। वह रोज ही स्टेडियम आती-जाती थी। बुधवार सुबह लड़की और उसके कुछ साथी नींम चौराहे से बने नए रास्ते से निकलकर बीहर नदी के किनारे पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद वे स्विमिंग करने लगे, इसी दौरान मैथिली सिंह गहरे पानी में चली गई। साथियों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम लड़की को ढूढने की कोशिश कर रही है। देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था।

Share:

Next Post

SC ने टाला नरोत्तम मिश्रा पर लगे पेड न्यूज मामले का फैसला, जानिए कब होगी अगली सुनवाई

Wed Apr 12 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) के खिलाफ पेड न्यूज के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला (Supreme Court’s decision) अब 19 अप्रैल को आएगा। 2017 में चुनाव आयोग (election Commission) ने मिश्रा को पेड न्यूज का दोषी माना था। साथ ही तीन साल तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई थी। […]