देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 219 नये मामले, 10 दिन बाद एक मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 219 नये मामले (219 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 217 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 47 हजार 796 हो गई है। वहीं, राज्य में 10 दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 312 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 8,199 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 219 पॉजिटिव और 7,980 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 62 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.6 रहा। नये मामलों में इंदौर में 122, भोपाल में 33, जबलपुर में 23, ग्वालियर में 8, बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर और सीहोर में 3-3, डिंडौरी, हरदा, खरगोन, रतलाम, टीकमगढ़ और विदिशा में 2-2 तथा छतरपुर, दतिया, धार, नर्मदापुरम, मंदसौर, मुरैना, रायसेन, सागर और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 29 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक मंदसौर जिले का निवासी था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,747 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 96 लाख 55 हजार 252 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,47,796 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,35,614 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 217 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1434 से बढ़कर 1435 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 20 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 22 जुलाई को शाम छह बजे तक एक लाख, 10 हजार 899 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 19 लाख, 41 हजार 442 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

धारः नाले में डूबने से तीन मासूम बालिकाओं की मौत

Sat Jul 23 , 2022
धार। जिले के डही थाना अंतर्गत ग्राम खटाम्बी (Village Khatambi) में तीन मासूम बालिकाओं (three innocent girls) की नाले में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत (died due to drowning in the drain) हो गई। मृतक बालिकाओं में दो सगी बहनें थीं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद […]