देश

Maharashtra में मिले 229 नए कोरोना संक्रमित, 3 कोरोना मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को राज्य में 229 कोरोना के नए संक्रमित (229 new corona infected) मरीज मिले हैं और 24 घंटे में 3 कोरोना मरीजों की मौत (death of 3 corona patients) हुई है। सूबे में कोरोना के कुल 1906 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई के 323 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 395 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 78840204 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7872032 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7722360 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143762 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.10 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भाजपा के सांस्कृतिक अधिष्ठान की जीत

Fri Mar 18 , 2022
– डॉ. सौरभ मालवीय देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में मिली विजय ने सिद्ध कर दिया है कि यह भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे की विजय है। जनता ने भाजपा में विश्वास जताया है, भाजपा की नीतियों का समर्थन किया है। वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने […]