इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शुरू हुआ 24 घंटे गीत-संगीत का सिलसिला

  • शाम 4 बजे विजयवर्गीय भी शामिल होकर देंगे गीतों की प्रस्तुति

इन्दौर (Indore)। शहर के नामी संगीत कलाकारों ने लगातार 12 सालों से विश्व संगीत दिवस पर 24 घंटे तक गाने की परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी आज सुबह 6 बजे से गीत-संगीत का आयोजन शुरू किया। यह आयोजन कल सुबह 6 बजे तक चलेगा। आज सुबह विश्व संगीत दिवस का शुभारंभ शास्त्रीय गायक गौतम काले ने राग भैरव में बंदिश गाकर किया।


इस दौरान उन्होंने इसी बंदिश में हर-हर शिवशंकर-नीलकंठ गंगाधर, राग ललित में बाल समय रवि भक्ष लियो आदि की प्रस्तुति दी। इस दौरान पूर्वी दीक्षित, रविशंकर ने भी प्रस्तुति दी। तबले पर राहुल बेने, हारमोनियम पर यश कंफुकर, सहगायक अनुजा कानूनगो, गुरूषा दुबे, अमित आलेकर, प्रज्ञा शर्मा, राजस देशपांडे, निशा प्रचंड ने संगत की। आयोजक गुड्डू मिश्रा ने बताया कि आज दोपहर 4 बजे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कृष्णपुरा छत्री स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे और गीतों की प्रस्तुति देंगे। रात 8 बजे गिरीश विश्वा भी कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आएंगे।

Share:

Next Post

सबसे साफ शहर के रेलवे स्टेशन पर गाजर घास का डेरा

Wed Jun 21 , 2023
रेलवे अफसरों की अनदेखी से इंदौर की शान में लग रहा पलीता इन्दौर। देश के सबसे साफ-सुथरे इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन (Indore railway station) पर उगी गाजर घास शहर की शान में पलीता लगा रही है। यह साफ दर्शाता है कि रेल लाइनों के बीच में रेलवे द्वारा बनाए गए बगीचे का ढंग से […]