Uncategorized

सेंट्रल मॉल में बेसमेंट की दुकान में आग लगी, अफरा-तफरी मची

इंदौर।  आज सुबह सेंट्रल मॉल (Central Mall) के बेसमेंट (Basement) में स्थित एक कपड़े के शो रूम (Show Room) में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंच गई।


बताते है कि आग ने कुछ और दुकानों (Shops) को भी अपने कब्जे में ले लिया। आग के कारण निकले धुएं के चलते वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और धुआं पूरे मॉल में फैल गया। आग में कितनी नुकसानी हुई है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। बताते है कि यह फायर सेफ्टी (Fire Safety) के इंतजाम है, लेकिन वे नाकाफी साबित हुए है।

हालांकि लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताते है कि दुकान की पीओपी पिघल कर नीचे गिर रही है। इसके चलते आग बुझाने में परेशानी आ रही थी। फायर ब्रिगेड के एसआई दुबे ने बताया कि आग लगने के बाद सेंट्रल मॉल के बेसमेंट में स्थित दुकानदारों को दुकानें खाली करा ली गई थीं। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

Share:

Next Post

शुरू हुआ 24 घंटे गीत-संगीत का सिलसिला

Wed Jun 21 , 2023
शाम 4 बजे विजयवर्गीय भी शामिल होकर देंगे गीतों की प्रस्तुति इन्दौर (Indore)। शहर के नामी संगीत कलाकारों ने लगातार 12 सालों से विश्व संगीत दिवस पर 24 घंटे तक गाने की परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी आज सुबह 6 बजे से गीत-संगीत का आयोजन शुरू किया। यह आयोजन कल सुबह 6 […]