गरीबों के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान भारत योजना में
मुफ्त इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पतालों की संख्या 55 हुई
इंदौर। आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojana) में शहर के 25 नए निजी अस्पतालों (private hospitals) को जोड़ लिया गया है। अब केंद्र सरकार (central government) की इस इस योजना के चलते यह प्राइवेट अस्पताल (private hospitals) भी सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन (guideline) के अनुसार चिन्हित की गई बीमारियों (diseases) से सम्बंधित गरीबों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज (free treatment) कर सकेंगे।
इस योजना के तहत इसके पहले शहर के 30 निजी अस्पतालों को ही मान्यता मिली थी। अब 25 अस्पतालों को और अनुमति मिल गई है। इस तरह आयुष्मान भारत कार्ड वाले गरीबों का शहर के 55 निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज हो सकेगा ।
इन 25 नए अस्पतालों को मिली अनुमति
सरकार ने आयुष्मान कार्ड (ayushman bharat card) वालों का मुफ्त इलाज करने के लिए जिन नए निजी व कुछ ट्रस्ट सम्बन्धित अस्पतालों को अनुमति दी है, उनमें क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल (cloth market hospital), गोकुलदास हॉस्पिटल (gokuldas hospital) के अलावा मेडिकेयर हॉस्पिटल, किब्स हॉस्पिटल, शंकरा आई सेंटर, आर्थस हॉस्पिटल, ट्रूथ हॉस्पिटल, सेंट फ्रांसिक हॉस्पिटल, चरक हॉस्पिटल, डीएनएस हॉस्पिटल, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल, एमएस एनर्जी हॉस्पिटल, एमिनेंट हॉस्पिटल, फॉनिक्स हॉस्पिटल, जीबीएल हॉस्पिटल, नोबल हॉस्पिटल, शिफा मेडिकल, सेवालय हॉस्पिटल, खंडेलवाल हॉस्पिटल, मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एसएनजी हॉस्पिटल, सेवाकुंज हॉस्पिटल, बांठिया हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, वैष्णव डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल ( vaishnav diagnostic hospital) शामिल हैं।
कौन करवा सकते हैं मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (prime minister jan arogya yojana), भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया है। इस योजना के तहत सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के द्वारा तय किए मापदंडों के हिसाब से आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojana) में यह वर्ग मुफ्त इलाज करा सकता है । कूड़ा- कचरा बीनने वाले, भिक्षुक, घरेलू कामकाज करने वाले , रेहड़ी-पटरी दुकानदार, मोची, फेरीवाले, सडक़ पर कामकाज करने वाले अन्य व्यक्ति, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और वजन यानी भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति स्वीपर, सफाईकर्मी, घरेलू काम करने वाले, हैंडीक्राफ्ट (handicraft) का काम करने वाले लोग, टेलर, ड्राइवर, रिक्शा चालक, दुकान पर काम करने वाले लोग आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बनवा कर इलाज करवा सकते हैं।
