उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

30 छात्र छात्राएँ सायकल से गए देवास

  • माता मंदिर में किए दर्शन-माधव कॉलेज के युवाओं ने सायकल से की यात्रा

उज्जैन। नगर के युवा छात्रों ने सायकल से नवरात्रि में देवास जाकर दर्शन किए, इसमें स्काउट की 3 छात्राएँ भी शामिल थी। शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सायकल से देवास की चामुंडा माता मंदिर दर्शन यात्रा का आयोजन रविवार को किया गया, जिसके अंतर्गत शहर के युवा रविवार सुबह 6.30 बजे उज्जैन की चामुंडा माता के दर्शन कर सायकल से देवास की चामुंडा माता के दर्शन करने के लिये निकले और दोपहर को वापस आ गये। माँ छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर के पुजारी दुष्यंत आर्य द्वारा मंत्रोच्चार के साथ साइकिल यात्रा को रवाना किया गया। इस दौरान माधव विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज भी मौजूद रहे।



उत्कर्ष सिंह सेंगर ने बताया कि यात्रा में तीन गल्र्स एनसीसी कैडेट भी शामिल हुई। यात्रा में माधव विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं एनसीसी कैडेट्स भी शामिल हुए। यात्रा सुबह 9 बजे देवास टेकरी पहुँची। दोपहर 3 बजे उज्जैन वापस आकर यात्रा का समापन किया। यात्रा में कुल 30 लोग शामिल हुए।

शाम्भवी पाद पूजन के साथ कन्याओं को भोजन कराया
मां शारदा समिति द्वारा नवरात्रि महोत्सव अंतर्गत शाम्भवी पाद पूजन एवं नगर कन्या भोज का आयोजन किया गया। संयोजक विक्की लश्करी ने बताया कि अलखधाम धर्मशाला फ्रीगंज में आयोजित इस आयोजन में सामूहिक रूप से कन्या पूजन किया गया। इसी के साथ शहीदों के परिजनों, कोरोना योद्धाओं एवं रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।

Share:

Next Post

Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan को क्यों नहीं मिल सकी बेल, जानिए क्यू

Mon Oct 11 , 2021
मुंबई। ड्रग्स कांड मे फसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान को अब जमानत मिलने का रास्ता आसान नहीं लग रहा है। आज 11 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने अगली तारीख दे दी है। अब आर्यन की बेल याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी जिस वजह […]