इंदौर न्यूज़ (Indore News)

31st होटलों में 10 बजे तक ही होगा धूम-धड़ाका, बाहरी डांसर भी डरे, नहीं आएंगे

 

  • कोरोना ने 31st का जश्न भी कर डाला क्वारेंटाइन

 

इंदौर। मुंबई के बच्चे और जश्न-ड्रग के मामले में बाप बन रहे इंदौर में इस बार कोरोना महामारी के चलते जश्न भी क्वारेंटाइन हो गया है। होटलों में सशर्त अनुमति के बाद ही आयोजन हो सकेंगे। इस बार कोरोना से डरे डांसर और आर्केस्ट्रा पार्टियां नहीं आ रही हैं, फिर भी पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
इंदौर में नए साल का स्वागत और पुराने साल की विदाई, यानी थर्टी फस्र्ट मनाने का रिवाज पिछले एक दशक में बढ़ गया है। खासकर युवा इसे अंतरराष्ट्रीय तर्ज पर मनाते हैं। इस दिन होटलों में विशेष आयोजन रखे जाते हैं, जिनमें कपल एंट्री के नाम पर बड़ी रकम ली जाती है। इंदौर की छोटी-बड़ी होटलों में 31 दिसम्बर की रात पांव रखने की जगह नहीं होती और जमकर शराब परोसी जाती है। इस रात सड़ा खाना भी खप जाता है। इसके अलावा क्लबों, फार्म हाउसों, गार्डनों से लेकर फ्लैटों में महफिलें गुलजार होती हैं, जिनमें खासतौर पर रईसजादे मुंबई, कोलकाता, दिल्ली आदि बड़े शहरों से डांसर बुलवाते हैं। जमकर जाम छलकते हैं। इस दिन हजारों मुर्गों-बकरों की मुंडियां भी कट जाती हैं। कोरोना के कारण होटल संचालक आयोजन से बिचक रहे हैं। वहीं उन्हें ऐसे आयोजनों में नुकसान का भी अंदेशा है, क्योंकि महामारी के कारण ऐसे ही कम लोग जुटेंगे और पुलिस भी सख्त रहेगी। इंदौर में नशाखोरी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। खुशी हो या गम या कोई दूसरा मौका, नशेबाज बचना नहीं चाहते। बात थर्टी फस्र्ट की हो तो पीने का मौका मिल जाता है। होटलों में आयोजन नहीं होने के बावजूद इस रात जमकर शराबखोरी होगी। वहीं प्रशासन कोरोना गाइडलाइन के कारण थर्टी फस्र्ट के आयोजन सिर्फ 10 बजे तक ही करने की अनुमति देने वाला है। आबकारी विभाग भी शराब परोसने के लिए अस्थायी लाइसेंस के मामले में भी सख्ती कर रहा है और कई नियम लागू करने जा रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चाहते हैं कि लोग घरों में ही जश्न मनाएं। यदि सडक़ और होटलों में धूम-धड़ाका हुआ तो नया साल हवालात में मनाने के लिए तैयार रहें।
पुलिस ने किए धरपकड़ के इंतजाम…
होली-धुलेंडी की तरह थर्टी फस्र्ट की रात सडक़ पर हंगामा मचाने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इंतजाम किए हैं। दोपहिया वाहन पर तीन लोग बैठे तो गाड़ी की हवा निकाल दी जाएगी, वहीं क्रेन भी वाहन तोककर ले जाती दिखाई देगी। बड़ी गाडिय़ों से भी हंगामा हुआ तो कार्रवाई होगी। इस दिन चौराहे-चौराहे पर शराब पीकर ऊधम मचाने वाले लोगों का नशा हवालात में उतारा जाएगा। वहीं इस बार इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि पुलिस मुंह सुंघाई की रस्म न करे, क्योंकि कोरोना चल रहा है।
आंटी ने बिगाड़ा नशेडिय़ों का मजा…
हाल ही में पुलिसिया गिरफ्त में आई अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में शामिल प्रीति जैन उर्फ ड्रग आंटी थर्टी फस्र्ट से लेकर 365 दिन शहर में ड्रग सप्लाय करती थी। रईस लोगों के अलावा इसी वर्ग की महिलाएं और होस्टल में पढऩे आए लडक़े-लड़कियां भी उसके रेग्यूलर कस्टमर थे। आंटी के पकड़े जाने से अब नशेबाजों को जहां तड़ीपार होना पड़ा, वहीं वे दूसरा माध्यम तलाश रहे हैं। ड्रग आंटी खुद के बंगले और दूसरे बंगलों में जाकर शराब-शबाब, ड्रग का बंदोबस्त भी करती थी और थर्टी फस्र्ट जैसे बड़े आयोजनों में जमकर माल भी कूटती थी।
राजबाड़ा और छप्पन पर ज्यादा हो-हल्ला…
थर्टी फस्र्ट की रात शहर के हृदय स्थल राजबाड़ा और रीगल से पलासिया तक जमकर हो-हल्ला होता है। रात में सूइयों के कांटे 12 पर आते ही दोपहिया से लेकर बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में लोग निकल पड़ते हैं, जिनमें नशे में धुत युवा जमकर हंगामा करते हैं। पुलिस असहाय नजर आती है। कई बार छेड़छाड़ की भी शिकायतें आती हैं।

Share:

Next Post

एक लाख से बड़े बकायादारों की सम्पत्तियां होंगी कुर्क

Fri Dec 18 , 2020
छुट्टियों के दिन भी खुले रहेंगे निगम के केश काउंटर… आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश इंदौर। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने राजस्व अमले को सख्त निर्देश दिए हैं कि 31 दिसम्बर तक 1 लाख से अधिक बकायादारों के खातों की जांच करें और कोई भी डिफाल्टर खाता डिमांड के रूप में इसके बाद नजर नहीं आना […]