इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में पहली बार दृष्टिबाधित दिव्यांगों का 4 दिवसीय सेमिनार

इंदौर। शहर में पहली बार दृष्टिबाधित दिव्यांगों का 4 दिवसीय सेमिनार होने जा रहा है। इस दृष्टिबाधित दिव्यांग सशक्तिकरण सम्मेलन में मध्यप्रदेश सहित 15 राज्यों के दृष्टिबाधित दिव्यांग शामिल होंगे। इस आयोजन का खर्च वो दृष्टिबाधित दिव्यांग उठाते हैं, जो पढ़-लिखकर जॉब या रोजगार से लगे हुए हैं। वह अपने वेतन से हर माह तय राशि अपने दिव्यांग परिवार के सशक्तिकरण के लिए भेजते हैं। यह सेमिनार 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। इसका आयोजन न्यूज पेपर, स्कूल-कॉलेज की किताबों के अलावा धर्म से संबंधित पुस्तकों की यू-ट्यूब वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऑडियो रिकार्डिंग करके दृष्टिबाधित दिव्यांगों को पढ़ाने वाला रिकार्डिंग क्लब करा रहा है। यह आयोजन ड्रीम वर्ल्ड रिसोर्ट नैनोद रोड गोम्मटगिरि के पास किया जा रहा है।

रक्तदान से होगी शुरुआत
दृष्टिबाधित दिव्यांगों के 4 दिवसीय सेमिनार की शुरुआत 26 दिसंबर को रक्तदान से होगी। यहां पर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दृष्टिबाधित दिव्यांग सहित अन्य रक्तदानदाता रक्तदान करेंगे। इसके बाद 27 तारीख को दृष्टिबाधित दिव्यांगों के लिए रोजगार में आने वाली चुनौतियों ओर समाधान पर चर्चा होगी।


उज्जैन के दिव्यांग पार्क भी जाएंगे
सेमिनार में 15 राज्यों से आए दृष्टिबाधित दिव्यांग मेहमानों को बस के माध्यम से 28 दिसंबर को उज्जैन में बना दिव्यांग पार्क घुमाने ले जाएंगे। इसके अलावा महाकाल लोक सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर भी पर्यटन कराएंगे।

वैवाहिक परिचय सम्मेलन
दृष्टिबाधित दिव्यांगों के सशक्तिकरण सम्मेलन का समापन वैवाहिक परिचय सम्मेलन के साथ होगा। इस परिचय सम्मेलन में दिव्यांग अपने लिए जीवनसाथी चुनेंगे। दृष्टिबाधित दिव्यांग रिकार्डिंग क्लब के सचिव दिव्यांग विनोद गढ़वाल ने बताया कि यह सम्मेलन इंदौर में पहली बार किया जा रहा है।

Share:

Next Post

महिला विरोधी छवि में सुधार करेगा RSS, लखनऊ से शुरू करने जा रहा है ये बड़ी पहल

Sat Dec 23 , 2023
लखनऊ: “आरएसएस की विचारधारा महिला विरोधी है. आरएसएस महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकता है. महिलाओं को शाखा में जाने की इजाजत नहीं देता.” ये कुछ बातें हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ईर्द-गिर्द घूमता रहा है. सवाल उठते हैं कि आखिर आरएसएस महिलाओं को शाखा में क्यों नहीं जाने देता? इन्हीं सब सवालों के […]