बड़ी खबर

दुनिया भर में 4 लाख नए कोरोना मामले सामने आए, अबतक 4 करोड़ 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित

जिनेवा । विश्‍व में इस समय कोरोना का आतंक छाया हुआ है। विश्‍व के कुछ नाम के देशों को छोड़ दिया जाए तो दुनिया भर में अधिकांश देश कोविड-19 के आतंक से आज बुरी तरह से परेशान है. हर दिन चार लाख के करीब कोरोना केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 3.80 लाख कोरोना मामले आए. इस खतरनाक बीमारी से मौत की संख्या भी बढ़ी है. बीते दिन 6,127 लोगों की मौत हो गई. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, ब्राजील, यूके, फ्रांस, अर्जेंटीना, रूस, स्पेन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 4 करोड़ 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11 लाख 28 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 3 करोड़ 6 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 92 लाख 76 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. सबसे ज्यादा तेजी से मामले भी अमेरिका में बढ़ रहे हैं. अमेरिका में अबतक 85 लाख 19 हजार लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 60 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इसके बाद भारत का नंबर आता है. भारत में 76 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 54 हजार मामले बढ़े हैं. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 23 हजार मामले किए गए.

दुनिया भर में जहां से यह वायरस फैला, उस चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 11 नये मामले दर्ज किये गये हैं और ये सभी मामले विदेशी नागरिकों से संबंधित हैं। इनमें से गुआंगडोंग तथा सिचुआन में क्रमशः तीन-तीन, शंघाई तथा हेनान में क्रमश दो-दो और फुजियान में एक मामला दर्ज किया गया। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश में अब तक 2,918 विदेशी नागरिकों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है, जबकि 235 विदेशी नागरिकों का इस समय विभिन्न अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। देश में अब एक भी विदेशी नागरिक की कोरोना के कारण मौत नहीं हुयी हैं

वहीं, दुनिया के 13 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें साउथ अफ्रीका, यूके और ईरान भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको) में 85 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में करीब 6 लाख लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 40 फीसदी है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

अमेरिका में कोरोना से अब तक 2 लाख 26 हजार 137 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में यह आंकड़ा 115,950 का है. वहीं, ब्राजील में मौत- 154,88, रूस में मौत 24,635, स्पेन में 34,210, अर्जेंटीना 27,100, कोलंबिया 29,272, फ्रांस 33,885, पेरू, 33,875 और मैक्सिको में 86 हजार 338 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

Share:

Next Post

विधायक बोले गांजा, मोबाइल व लड़कियों के शाम में निकलने से बढ़ रही रेप की घटनाएं, जानिए प्रतिक्रिया

Wed Oct 21 , 2020
रांची। झारखंड के जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने राज्य में रेप व अपहरण की घटनाओं के पीछे ‘गांजा’, ‘मोबाइल’ और ‘लड़कियों के शाम में निकलने’ को कारण बताया है। विधायक ने कहा, “लड़की शाम को बाहर जाती है, तो क्या माता-पिता…ज़िम्मेदार नहीं हैं? घटनाएं होने पर वे (माता-पिता) नींद से जागते हैं।” विधायक के इस […]