इंदौर न्यूज़ (Indore News)

40 भूखंडों को सिंगल रजिस्ट्री से हड़पा, पिनेकल में भूमाफिया की जादूगरी

  • अग्निबाण खुलासा… 52 एकड़ की पालाखेड़ी की टाउनशिप में बंधक रखी 60 हजार स्क्वेयर फीट जमीन भी लगी ठिकाने…
  • पीडि़तों को काटना पड़ रहे हैं सरकारी दफ्तरों के चक्कर

इंदौर, राजेश ज्वेल। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) के चलते भूमाफियाओं (Land Mafia) के खिलाफ शुरू हुई मुहिम ठप पड़ी, जिसे अब शासन-प्रशासन फिर गति देने में जुटा है। दूसरी तरफ पिनेकल (Pinnacle) के तीनों प्रोजेक्टों में जमकर गड़बडिय़ां हुईं। पालाखेड़ी (Palakhedi) स्थित 52 एकड़ की टाउनशिप डी-डिजायर में बंधक रखी 60 हजार स्क्वेयर फीट जमीन के 40 भूखंडों को सिंगल रजिस्ट्री से भूमाफिया (Land Mafia) ने हड़प लिया और पीडि़त सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।


पिनेकल ड्रीम (Pinnacle Dream) का घोटाला (Scam) भी सुर्खियों में रहा है और इससे जुड़े आरोपी आशीष दास और पुष्पेन्द्र वडेरा ने पहले फरारी काटी, फिर गिरफ्तार भी हुए और इन्हें एक चर्चित भूमाफिया (Land Mafia) ने पूरा संरक्षण दिया और इसके एवज में पालाखेड़ी (Palakhedi) में पिनेकल डी-डिजायर टाउनशिप (Pinnacle Desire Township) के 40 बंधक भूखंडों को हड़प लिया और सिर्फ एक सिंगल रजिस्ट्री ही करवाई। अग्निबाण के पास यह सिंगल रजिस्ट्री उपलब्ध है, जो 01.08.2017 को पिनेकल की कम्पनी जेएसएम डेवकॉन इंडिया लिमिटेड ने वीजे इन्फ्रा के विक्की जेठवानी के पक्ष में निष्पादित करवाई। 52 एकड़ की इस टाउनशिप में भी ना तो विकास कार्य हुए और ना ही भूखंड बुक करवाने वालों की रजिस्ट्रियां हो सकी। उल्टा भूखंड क्रमांक 124, 125 से लेकर 135 और 151, 152 से 156 के अलावा 136, 140 से 150 भूखंड नम्बरों के साथ-साथ 110, 113 और 123 में शामिल 60 हजार स्क्वेयर फीट जमीन की सिंगल रजिस्ट्री करवाई गई। ये सभी भूखंड औसतन 1500 स्क्वेयर फीट के हैं। सूत्रों के मुताबिक इस टाउनशिप में 200 से अधिक भूखंड शासन-प्रशासन के पास बंधक रखे गए। उसमें से ये 40 भूखंड भूमाफिया (Land Mafia) ने जादूगरी करते हुए हड़प लिए। पिछले दिनों भी भूमाफियाओं (Land Mafia) के खिलाफ शुरू हुई मुहिम के चलते पीडि़तों ने पुलिस-प्रशासन सहित अन्य विभागों में लिखित शिकायतें भी की। वहीं पिनेकल ड्रीम (Pinnacle Dream) ने जो बहुमंजिला इमारत बनाई उसमें भी फ्लेट आबंटितों के साथ धोखाधड़ी की गई उसकी शिकायतें अलग चल रही है। इसके अलावा शिशुकुंज स्कूल (Shishukunj School) के सामने ग्राम निपानिया में सर्वे नम्बर 260/1, 261/1, 261/2 और 264/1 पर लगभग 20 एकड़ में टाउनशिप विकसित करने का सपना दिखाया। वर्ष 2015 में श्रीमती नीना अग्रवाल पति संजय अग्रवाल, श्रीमती रीतु पति मनोज अग्रवाल 9, प्रगति विहार एवं जेएसएम देवकॉन, जिसका पूर्व में नाम सीमन इन्फ्रास्ट्रक्चर व कंस्ट्रक्शन था ने यह टाउनशिप लॉन्च की और जलसा रिसोर्ट में पार्टी थी, जिसमें बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन सहित अन्य सितारे भी पहुंचे थे।

4 करोड़ के 17 चेक सभी ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव बैंक के नामे
40 भूखंडों की जो सिंगल रजिस्ट्री करवाई गई उसमें इन भूखंडों के बदले 4 करोड़ रुपए का भुगतान 17 चेकों के माध्यम से करने की जानकारी दी गई। हालांकि जानकारों का कहना है कि यह चेक भी दिखावे के लिए दिए गए और भूमाफिया (Land Mafia) बॉबी छाबड़ा के कब्जे वाली ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव बैंक के नामे ही ये 17 चेक दिए गए। इनमें 15 चेक तो 25-25 लाख रुपए के हैं, जबकि 2 अन्य चेक साढ़े 12 लाख और साढ़े 8 लाख रुपए के भी इसी बैंक से दिए गए और 4 लाख रुपए की राशि टीडीएस के रूप में खरीददार द्वारा चुकाई जाना बताई गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी तमाम गृह निर्माण संस्थाओं के घोटाले में ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव बैंक से ही ट्रांजेक्शन किया गया।
गैलेक्सी पार्क (Galaxy Park) घोटाले (Scam) में भी पुलिस कर चुकी है प्रकरण दर्ज

जिस विक्की जेठवानी के नाम पर 40 भूखंडों की सिंगल रजिस्ट्री करवाई गई उसके खिलाफ अभी पिछले ही दिनों गैलेक्सी पार्क (Galaxy Park) में की गई धोखाधड़ी के मामले में तेजाजी नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें भी बंधक भूखंडों को बेचकर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। पूर्व पार्षद प्रीतम माटा की पत्नी दीप्ति माटा, रघुवीरसिंह खनूजा, ज्ञानचन्द्र कटारिया और विक्की जेठवानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए। गैलेक्सी पार्क तीन हिस्सों में विकसित किया और गार्डन का एरिया घटाया और सडक़ों की चौड़ाई भी खा गए और यही टीम पीस पाइंट नामक टाउनशिप की गड़बडिय़ों में भी शामिल रही। इसमें भी बंधक भूखंडों की रजिस्ट्रियों के अलावा डायरियों पर भी भूखंड बेच डाले।
कलेक्टर के पास पहुंचे पीडि़त… जांच करवाई शुरू

कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के पास पिनेकल ग्रैंड समिति के पीडि़त शिकायत लेकर पहुंचे। पूर्व भाजपा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती पीडि़तों को अपने साथ ले गए। कलेक्टर ने पीडि़तों का आवेदन लिया और इसकी जांच का जिम्मा एसडीएम विशाखा देशमुख को सौंपा। एक पीडि़त राहुल रिझवानी ने बताया कि निपानिया में विकसित की जा रही पिनेकल ग्रैंड और दी ग्रैंड कालोनी में भी धोखाधड़ी की गई और हमारे साथ कई पीडि़त लगातार न्याय की गुहार करते रहे हैं। अब मुख्यमंत्री और कलेक्टर से उम्मीद है कि हम पीडि़तों को न्याय मिलेगा और हमारे पक्ष में भूखंडों की रजिस्ट्री करवाते हुए कब्जा भी दिलवाया जाएगा। इन भूमाफियाओं (Land Mafia) ने सिर्फ अलॉटमेंट लेटर ही दिए, लेकिन बाद में ना रजिस्ट्री करवाई और ना ही कब्जे सौंपे गए।


Share:

Next Post

इन्दौर में नाक में फंगस के मरीजों की तादाद बढ़ी

Thu Jul 15 , 2021
फिर चार नए मरीज भर्ती हुए, 6 की हुई छुट्टी इंदौर।  ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों का इलाज एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मरीज भर्ती हो रहे हैं और डिस्चार्ज (Discharge) भी हो रहे हैं। जो मरीज अब भर्ती हो रहे हैं उनमें ज्यादातर को नाक […]