इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए बनेंगी 40 उमंग वाटिकाएं

  • 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे, सभी जरूरी सुविधाएं होंगी

इंदौर (Indore)। शहर में बुजुर्गों-दिव्यांगों (elderly-disabled) और बच्चों के लिए इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी (Indore Smart City Development Company) 40 से ज्यादा उमंग वाटिकाएं (बगीचे) बनाएगी। कल हुई स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड बैठक मेें इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। योजना पर लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। बोर्ड के समक्ष उमंग वाटिका प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया गया। वाटिका निर्माण में तीन कंपनियों ने रुचि ली है, जिनमें से सबसे अच्छा ऑफर कंपनी ने मंजूर कर लिया है।

स्मार्ट सिटी कंपनी ने उमंग वाटिकाओं के लिए स्थान भी चिह्नित कर लिए हैं। वहां बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए न केवल सभी जरूरी और विशेष सुविधाएं होंगी, बल्कि इन बगीचों तक आने-जाने के रास्ते भी सुरक्षित और आसान बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इन पार्कों को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि गर्भवती महिलाएं भी यहां आसानी से पहुंच सकेंगी। इन पार्कों के एंट्री पॉइंट पर ही पूरे बगीचे का मैप होगा, जिसमें बताया जाएगा कि कहां-क्या मौजूद है? एंट्री गेट भी काफी चौड़ा होगा, ताकि आने-जाने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो। बगीचे में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर भी उपलब्ध कराई जाएगी।


विशिष्ट खूबियों वाले होंगे बगीचे
स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि उक्त पार्क का निर्माण करने वाली कंपनी को 10 साल तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस खुद करना होगा। साथ ही वह स्मार्ट सिटी कंपनी को 38 लाख रुपए सालाना की प्रीमियम भी देगी। उमंग वाटिकाओं का निर्माण व मॉनीटरिंग स्मार्ट सिटी कंपनी करेगी। सीईओ ने बताया वाटिकाओं में एक से ज्यादा एंट्री-एक्जिट पॉइंट होंगे, ताकि एक ही जगह सारा दबाव न आए। लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज, टच सेंसेटिव इंटरेक्टिव लाइट और साउंड एलिमेंट्स, रेत, पानी आदि से जुड़े प्राकृतिक खेलों के इंतजाम, क्लस्टर सीटिंग, सेपरेट खेल क्षेत्र, हरियाली से कवर वॉकिंग एरिया, ओपन जिम स्पेस, एडवेंचर गतिविधियां, आर्ट वॉल, माउंट टनल, मैरी गो राउंड और क्लाइंब बार्स जैसे खेल संसाधन जुटाए जाएंगे। बुजुर्गों के लिए आरक्षित स्थान भी बनाया जाएगा, जहां घने पेड़ होंगे। अहिल्या लोक बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर- बोर्ड ने राजबाड़ा के सामने और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर अहिल्या लोक बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया। इसके निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

Share:

Next Post

गलत जानकारी देकर एयरपोर्ट पर लिया शराब ठेका

Sat May 27 , 2023
मामला ड्यूटी पेड शराब दुकान का इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर विमानतल (Indore Airport) पर खुली ड्यूटी पेड शराब दुकान (liquor store) से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में इस टेंडर को जारी करने में एक और घोटाला सामने आया है, जिसमें एक शिकायत पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ […]